GHKKPM 7 Maha Twist: सगी मां को ठुकराकर सवि की सूनी गोद भरेगी सई, आशका के सामने खुलेगा शादी का सच

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 15 August: टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो का आज का एपिसोड भी दिलचस्प होने वाला है। जहां सई सवि को परी मम्मा कहेगी। वहीं आशका के सामने सवि और रजत की पोल खुल जाएगी।

01 / 08
Share

'गुम है किसी के प्यार में' में 15 अगस्त को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Maha Twist 15 August: टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने अपने दिलचस्प मोड़ से लोगों को बखूबी बांधा हुआ है। शो में रजत और सवि की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। अभी तक 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि सवि रजत की मम्मी को खुश करने के लिए सई को आशका के पास से ले आती है। लेकिन सवि की ये बात रजत को बिल्कुल भी पसंद नहीं ाती है और वह उसे खरी-खोटी सुनाना शुरू कर देता है। हालांकि 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन दिलचस्प मोड़ पर-

02 / 08
Share

सवि को खरी-खोटी सुनाएगा रजत

​'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि रजत सवि को खरी-खोटी सुनाएगा। वो कहेगा कि अगर तुम्हें लगता है कि मेरे सीने में दिल नहीं है तो ठीक है, नहीं है मेरे पास दिल। मुझे मेरी बेटी की कस्टडी चाहिए और अगर वो मुझे नहीं मिली तो मैं छोड़ूंगा नहीं तुम्हें।​

03 / 08
Share

सई के सामने खुलेगा रजत-सवि की शादी का राज

​मृणमय और हरिणी गलती से सई के सामने राज खोल देती हैं कि सवि के होने वाले पति कोई और नहीं बल्कि रजत हैं। ऐसे में सई अपने पापा के पास जाकर कहती है कि वह सवि से शादी न करें, वरना वो दूर चली जाएंगी। हालांकि रजत उसे समझाता है कि शादी के बाद सवि उसकी मां बन जाएगी।​

04 / 08
Share

सवि को परी मम्मा कहकर पुकारेगी सई

​रजत के मुंह से सच सुनने के बाद सई सवि को परी मम्मा कहेगी। इससे सवि की आंखों में आंसू आ जाएगा और वो उसे गले लगा लेगी। सई सवि को बताएगी कि उसे सब सच पता चल चुका है।​

05 / 08
Share

सवि से अपने किये के लिए माफी मांगेगा रजत

​रजत सई के जाने के बाद अपने किये के लिए सवि से माफी मांगेगा। हालांकि सवि भी उसे ताने मारने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी। वो कहेगी कि मैंने तुम्हें बताया था कि मैं सई को तुम्हारी मां के लिए लाई थी, लेकिन तुम्हें समझ नहीं आता।​

06 / 08
Share

मॉल में सवि से टकराएगी आशका

​रजत, सवि और अपनी मां के साथ शादी की शॉपिंग के लिए मॉल जाएगा। लेकिन तभी वहां आशका आ जाएगी और सवि से उसकी मदद करने के लिए कहेगी। लेकिन सवि किसी तरह से आशका को टाल देगी।​

07 / 08
Share

लाख छुपाने पर भी आशका के सामने खुलेगा राज​

​आशका से बचकर भले ही रजत निकल जाएगा, लेकिन तभी मैनेजर आकर सवि से कहेगा कि रजत अपना कार्ड उसके लिए छोड़कर गया है। ये बात आशका सुन लेगी और हैरान रह जाएगी। हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि आशका को कुछ पता चल पाएगा या नहीं।​

08 / 08
Share

हल्दी पर सवि को दुनियाभर की खुशी देगी सई

​'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि सई हल्दी पर सवि के लिए मग लेकर आएगी। इसपर लिखा होगा, "दुनिया की सबसे अच्छी मां।" ये देखकर सवि का दिल भर आएगा और वह फूट-फूटकर रोएगी।​