GHKKPM 7 Mega Twist: सवि के मां न बन पाने पर तंज कसेगा रजत, हद पार करते ही खाएगा जोरदार तमाचा
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Mega Twist 10 July: टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं। शो में देखने को मिलेगा कि सई कमरे में बंद हो जाएगी। लेकिन सवि वहां उसका सहारा बनेगी। वहीं दूसरी ओर रजत उसे मां न बन पाने पर ताना मारेगा।
'गुम है किसी के प्यार में' में 10 जुलाई को आएंगे ये महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Mega Twist 10 July: टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने दर्शकों के दिलों में खूब जगह बनाई है। शो टीआरपी लिस्ट में भी नंबर 1 पर आने की पूरी-पूरी कोशिश कर रहा है। 'गुम है किसी के प्यार में' में लीप के बाद से अभी तक कई ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स आ चुके हैं, जिसने इसकी टीआरपी को दोगुना कर दिया था। वहीं आज भी शो में कई दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेंगे। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले इन मोड़ पर-
रजत की जीत से बौखलाएगा अंश
'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि रजत को बेस्ट सीईओ ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिलता है, जिससे अंश के चेहरे पर सन्नाटा छा जाता है। वह अपनी हार बर्दाश्त नहीं कर पाता। वहीं रजत इस जीत के लिए आशका को जिम्मेदार ठहराता है।
आशका संग गलत व्यवहार करेगा अंश
रजत की बातें सुनकर अंश का पारा सातवें आसमान पर होता है। वह आशका संग बदतमीजी करते हुए पूछता है कि रजत ने अपनी जीत का क्रेडिट तुम्हें क्यों दिया है। अंश का व्यवहार देख आशका कहती है कि ऐसा कुछ मत करना, जिससे मुझे अपने फैसले पर पछतावा हो।
कमरे में बंद होगी सई
सई को कोई बता देता है कि इवेंट में उसकी मां भी है। ऐसे में वह अपनी मां को पूरे इवेंट में ढूंढती है। लेकिन मां को ढूंढते वक्त वह एक कमरे में चली जाती है और लॉक हो जाती है।
सई के लिए फिर मसीहा बनेगी सवि
सवि किसी तरह से सई को ढूंढ निकालती है। वह अंधेरे कमरे में बंद सई की मदद करने की कोशिश करती है। सवि, सई को अपना साड़ी का पल्लू थमाती है और उसे कमरे से बाहर निकलने में मदद करती है।
सवि के मां न बन पाने पर ताना मारेगा रजत
अंधेरे कमरे से बाहर आने के बाद सई बुरी तरह डरी होती है। लेकिन सवि की मदद पर पानी फेरकर रजत उसे बुरा-भला बोलना शुरू कर देता है। वह सवि को ताना मारते हुए कहता है कि तुम्हारे खुद के बच्चे तो हो नहीं सकते, ऐसा तो नहीं कि तुम्हारी नजर मेरी बेटी पर है और तुम उसे चुराना चाहती हो।
सवि संग बदतमीजी करेगा रजत
'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते। रजत शराब के नशे में अपने घर पहुंचेगा। दूसरी ओर सवि सई के बारे में पूछेगी, लेकिन रजत उसी पर भी भड़ास निकालने लगेगा। वह उसके करीब जाकर बोलेगा कि कभी तुम मेरी बच्ची का सहारा लेती हो मेरे पास आने के लिए। कभी तुम्हारी मां ये सब चाहती हैं।
रजत को जोरदार तमाचा मारेगी सवि
रजत अपनी जेब से पैसे निकालकर सवि को पकड़ा देगा। वहीं सवि उससे दूर भागने की कोशिश करेगी, लेकिन रजत उसे ताने मारेगा। इसपर सवि का पारा चढ़ जाएगा और वह उसे जोरदार तमाचा मारेगी।
IPL इतिहास के सबसे महंगे पांच खिलाड़ी, टॉप पर भारतीयों का दबदबा
आईपीएल ऑक्शन 2025 राइट टू मैच: क्या होता है RTM और ऑक्शन में कैसे होगा इसका इस्तेमाल
ऑक्शन में बिजी थे फैंस, जिम्बाब्वे ने कर दिया पाकिस्तान के साथ खेल
एशिया की सबसे लंबी नदी कौन-सी है? जानें कितनी है इसकी लंबाई
ना शादी ना बच्चे, ना ही महंगे कपड़ों के खर्चे, जानिए अपनी कमाई कहां खर्च करती हैं जया किशोरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited