GHKKPM 7 Mega Twist 4 July: ईशान को याद कर आंसू बहाएगी ईशा, रजत की बदतमीजी पर जोरदारा तमाचा जड़ेगी सवि
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Mega Twist 4 July: टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' एक साथ की ट्विस्ट आने वाले हैं। सीरियल में देखने को मिलेगा कि ईशान की इच्छा पूरी करने के चक्कर में ईशा परिवार का तमाशा बनवा देगी। वहीं रजत की बदतमीजी पर सवि जोरदार तमाचा मारेगी।
'गुम है किसी के प्यार में' में आएंगे ये महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Mega Twist 4 July: टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं। शो को टीआरपी लिस्ट में टॉप पर लाने के लिए मेकर्स भी खूब जद्दो जहद कर रहे हैं। भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में अभी तक कई दिलचस्प मोड़ आ चुके हैं। आज भी शो में ऐसे कई ट्विस्ट आने वाले हैं जो लोगों को हैरान कर सकते हैं। जहां रजत, सवि के साथ बदतमीजी करेगा तो वहीं सवि भी उसे जोरदार तमाचा मारेगी। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'गुम है किसी के प्यार में' के इन ट्विस्ट पर-और पढ़ें
अंश को चुनौती देगा रजत
'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि अंश के पास आधीरात को रजत फोन करेगा और कहेगा कि तूने मुझे ये एहसास दिलाया है कि मैं कितना सही जा रहा हूं। वह आशिका को ताने मारते हुए कहेगा कि जो तेरे पास है अभी, वो केवल पैसों के लिए है। जब तेरे पास ये सब नहीं रहेंगे तो वो भी तेरे पास नहीं होगी।
सवि पर भड़केगा रजत
'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि सवि सई की मां के बारे में रजत से बात करेगी। वह कहेगा कि सई को सुनने को मिलता है कि उसकी मां लालची है। मुझे लगता है कि वह बुरी मां बिल्कुल नहीं होंगी। सवि की ये बात सुनकर रजत का पारा चढ़ जाता है और वह उसपर चिल्ला पड़ता है।
चॉकलेट के कारण करीब आएंगे सवि और रजत
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि चॉकलेट सवि और रजत को बांध देता है, जिससे दोनों एक-दूजे के करीब आ जाते हैं। लेकिन ये चीज रजत की मां देख लेती है और सवि पर इल्जाम लगाने लगती है।
ईशा को होगी गलतफहमी
ईशा, सवि और रजत को साथ देखकर सब गड़बड़ कर देगी। ईशा को लगेगा कि सवि रजत को अपने साथ परिवार से मिलवाने लाई है। ऐसे में वह उससे रिश्ते की बात करने लगेगी। लेकिन रजत उनके साथ बदतमीजी करने से नहीं कतराएगा।
ईशा और सवि को नीचा दिखाएगा रजत
रजत सवि को बताएगा कि ईशा उसके बारे में पता करने के लिए उसके ऑफिस पहुंच गई थी। वह सवि और ईशा को लालची कहेगा और बोलेगा कि तुम जैसे लोगों को मैं अच्छे से जानता हूं, जो पैसों की खातिर किसी को भी फंसा लेते हैं।
ईशान को याद कर रोएगी ईशा
ईशा को उसकी गलतफहमी के लिए सवि और शांतनु दोनों डांटेंगे। लेकिन ईशा जवाब देगी कि ये मेरे ईशू की आखिरी इच्छा थी कि मैं सवि का घर बसाऊं। मैं उसकी ये इच्छा पूरी करके रहूंगी।
रजत को तमाचा जड़ेगी सवि
'गुम है किसी के प्यार में' में आगे दिखाया जाेगा कि सई को बेहोश देख सवि घबरा जाएगी और उसे संभालने की कोशिश करेगी। लेकिन तभी रजत उसपर चिल्लाते हुए उसे गोल्ड डिगर कह देगा। इसपर सवि उसे खींचकर तमाचा मारेगी। वहीं आधीरात को सई अपने घर से गायब हो जाएगी।
Bigg Boss में सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेकर इन सितारों ने बटोरा फेम, मेकर्स ने भी TRP के लिए बार-बार किया इस्तेमाल
आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे ने पलट दिया सब कुछ, पहले T20 में देखता रह गया अफगानिस्तान
ये हैं मुंबई के 5 सबसे महंगे घर, जानें कीमत और मालिक के नाम
THROWBACK : 'ये मर भी रहा होगा तो भी इसे '......रश्मि देसाई ने खुलेआम बोले थे सिद्धार्थ शुक्ला के लिए करेले से भी कड़वे बोल
चंदा मामा नहीं हैं दूर! पर सफर में कितना लगेगा समय; जानें
Honda Amaze के ZX वेरिएंट पर टूट पड़े ग्राहक, कुल बुकिंग का 60 फीसदी इसी के लिए
Interdependent Relationship: क्या होता है इंटरडिपेंडेंट रिलेशनशिप, खुशी के लिए खुशी सेअपना रहे कपल्स, सफल शादी का रामबाण मान रहे एक्सपर्ट्स
Nails Care In Winter: सर्दियों में बार बार टूट रहे नाखून, तो इन आसान तरीकों से करें नेल केयर
IEC 2024: पिछली तिमाही में क्यों सुस्त पड़ी इकोनॉमी? बोले पीयूष गोयल- 'सरकार क्वार्टर से क्वार्टर तक नहीं चलती'
AWES Teacher Result 2024: घोषित हुए AWES शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे, awesindia.com पर करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited