GHKKPM 7 Mega Twist 4 July: ईशान को याद कर आंसू बहाएगी ईशा, रजत की बदतमीजी पर जोरदारा तमाचा जड़ेगी सवि
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Mega Twist 4 July: टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' एक साथ की ट्विस्ट आने वाले हैं। सीरियल में देखने को मिलेगा कि ईशान की इच्छा पूरी करने के चक्कर में ईशा परिवार का तमाशा बनवा देगी। वहीं रजत की बदतमीजी पर सवि जोरदार तमाचा मारेगी।
'गुम है किसी के प्यार में' में आएंगे ये महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Mega Twist 4 July: टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं। शो को टीआरपी लिस्ट में टॉप पर लाने के लिए मेकर्स भी खूब जद्दो जहद कर रहे हैं। भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में अभी तक कई दिलचस्प मोड़ आ चुके हैं। आज भी शो में ऐसे कई ट्विस्ट आने वाले हैं जो लोगों को हैरान कर सकते हैं। जहां रजत, सवि के साथ बदतमीजी करेगा तो वहीं सवि भी उसे जोरदार तमाचा मारेगी। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'गुम है किसी के प्यार में' के इन ट्विस्ट पर-
अंश को चुनौती देगा रजत
'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि अंश के पास आधीरात को रजत फोन करेगा और कहेगा कि तूने मुझे ये एहसास दिलाया है कि मैं कितना सही जा रहा हूं। वह आशिका को ताने मारते हुए कहेगा कि जो तेरे पास है अभी, वो केवल पैसों के लिए है। जब तेरे पास ये सब नहीं रहेंगे तो वो भी तेरे पास नहीं होगी।
सवि पर भड़केगा रजत
'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि सवि सई की मां के बारे में रजत से बात करेगी। वह कहेगा कि सई को सुनने को मिलता है कि उसकी मां लालची है। मुझे लगता है कि वह बुरी मां बिल्कुल नहीं होंगी। सवि की ये बात सुनकर रजत का पारा चढ़ जाता है और वह उसपर चिल्ला पड़ता है।
चॉकलेट के कारण करीब आएंगे सवि और रजत
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि चॉकलेट सवि और रजत को बांध देता है, जिससे दोनों एक-दूजे के करीब आ जाते हैं। लेकिन ये चीज रजत की मां देख लेती है और सवि पर इल्जाम लगाने लगती है।
ईशा को होगी गलतफहमी
ईशा, सवि और रजत को साथ देखकर सब गड़बड़ कर देगी। ईशा को लगेगा कि सवि रजत को अपने साथ परिवार से मिलवाने लाई है। ऐसे में वह उससे रिश्ते की बात करने लगेगी। लेकिन रजत उनके साथ बदतमीजी करने से नहीं कतराएगा।
ईशा और सवि को नीचा दिखाएगा रजत
रजत सवि को बताएगा कि ईशा उसके बारे में पता करने के लिए उसके ऑफिस पहुंच गई थी। वह सवि और ईशा को लालची कहेगा और बोलेगा कि तुम जैसे लोगों को मैं अच्छे से जानता हूं, जो पैसों की खातिर किसी को भी फंसा लेते हैं।
ईशान को याद कर रोएगी ईशा
ईशा को उसकी गलतफहमी के लिए सवि और शांतनु दोनों डांटेंगे। लेकिन ईशा जवाब देगी कि ये मेरे ईशू की आखिरी इच्छा थी कि मैं सवि का घर बसाऊं। मैं उसकी ये इच्छा पूरी करके रहूंगी।
रजत को तमाचा जड़ेगी सवि
'गुम है किसी के प्यार में' में आगे दिखाया जाेगा कि सई को बेहोश देख सवि घबरा जाएगी और उसे संभालने की कोशिश करेगी। लेकिन तभी रजत उसपर चिल्लाते हुए उसे गोल्ड डिगर कह देगा। इसपर सवि उसे खींचकर तमाचा मारेगी। वहीं आधीरात को सई अपने घर से गायब हो जाएगी।
रोहित-कोहली नहीं, इन खिलाड़ियों को 2024 में Google पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च
1430 दिन बाद इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी आमने-सामने, जान लीजिए रिकॉर्ड
मुश्किल में फंसी ये IPL टीम, सबसे सफल बल्लेबाज को लेकर बुरी खबर
समायरा की ऊंची उड़ान, 18 की उम्र में पायलट बनकर रचा इतिहास
<strong>TRP Week 49 Report: </strong>अपनी ही अकड़ में जमीन की धूल बनी 'अनुपमा', 'उड़ने की आशा' और YRKKH ने काटा गदर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited