GHKKPM 7 MEGA Twist: आत्मसम्मान को चुन रजत की माफी ठुकराएगी सवी, मायके में डालेगी डेरा
GHKKPM 7 MEGA Twist: स्टार प्लस का सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' जल्द ही लीप आने वाला है। ऐसे में अब सवी और रजत की प्रेम कहानी में आज 7 जनवरी के एपिसोड में क्या देखने को मिलेगा जानिए इस रिपोर्ट में।
GHKKPM में आज आएंगे ये 7 धांसू ट्विस्ट
GHKKPM 7 MEGA Twist: स्टार प्लस का सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। खराब टीआरपी के कारण मेकर्स शो में लीप लाने वाले हैं जिसके चलते सवी और रजत की प्रेम कहानी पर पूर्णविराम लगने वाला है। कल सीरियल में देखने को मिला था की रजत की प्राथनाओं की वजह से सवी मौत के मुंह से बाहर आ जाती है। आज सवी को होश आ जाएगा लेकिन इसके बाद वो एक बड़ा फैसला लेने वाली है।
रजत के सामने आया सवी का सपना
शांतनु भोसले रजत को सवी के सपने के बारे में बताता है कि कैसे वो अपने पिता विराट की तरह आईपीएस बनना चाहती थी। यह सुन रजत फैसला करता है की वो सवी का सपना पूरा कर के ही दम लेगा।
रजत की माफी को लात मारेगी सवी
कहानी में आगे सवी पहले तो रजत से मिलने के लिए मना कर देगी लेकिन सई के चलते वो हाँ कर देगी। रजत अपने किये की माफी माँगता है लेकिन सवी उसे माफ करने से मना कर देती है।
सई बदल देगी सवी का फैसला
सीरियल में आगे देखने को मिलेगा कि सई सवी को बताती है की रजत को चोट लगी और उसने दो दिन से कुछ भी नहीं खाया है। इसी के साथ सई की बातों से सवी फैसला करती है कि वो रजत को तलाक नहीं देगी।
मायके में रहेगी सवी
सई के खातिर सवी रजत से मिल उसे बताएगी कि वो तलाक नहीं देगी लेकिन एक छत के नीच भी नहीं रह सकती। ऐसे में अब सवी अपना बोरिया बिस्तर उठाकर अपने मायके चली जाएगी।
सवी के पैरों में गिड़गिड़ाएग ठक्कर परिवार
'गुम है किसी के प्यार में' में आगे सवी को अस्पताल में डिस्चार्ज मिल जाएगा और वो सीधा मायके चली जाएगी। ऐसे में सवी को वापिस लाने के लिए ठक्कर परिवार उसके पैरों में गिर जाएगा।
सवी को आईपीएस बनाएगा रजत
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' आगे सवी को मनाने के लिए रजत एक फंक्शन रखता है। सभी के आगे रजत सवी का आईपीएस बनने का सपना पूरा करने की बात करता है।
शरीर को बीमारियों का घर बनाती हैं रात के खाने की ये 4 गलतियां, धीरे-धीरे फूलने लगता है शरीर
दुनिया ने किया था नजरअंदाज, दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने तोड़ डाला 74 साल पुराना रिकॉर्ड
सिंगर की पत्नी के आगे पानी कम चाय लगीं आलिया-दीपिका, एकदम नए डिजाइन का लहंगा ब्लाउज पहन बनीं दुल्हन, देखें Photos
मिलिए किसान परिवार के राहुल शर्मा से, तीन बार HAS परीक्षा में असफल होने के बाद ऐसे बने तहसीलदार
टूटे दिलों के टुकड़े समेटकर एक्स लवर संग काम करने पहुंचे ये सितारे, पैसों के चक्कर में छुपाए खून के आंसू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited