GHKKPM 7 MEGA Twist: आत्मसम्मान को चुन रजत की माफी ठुकराएगी सवी, मायके में डालेगी डेरा

​GHKKPM 7 MEGA Twist: स्टार प्लस का सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' जल्द ही लीप आने वाला है। ऐसे में अब सवी और रजत की प्रेम कहानी में आज 7 जनवरी के एपिसोड में क्या देखने को मिलेगा जानिए इस रिपोर्ट में।

01 / 07
Share

GHKKPM में आज आएंगे ये 7 धांसू ट्विस्ट

GHKKPM 7 MEGA Twist: स्टार प्लस का सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। खराब टीआरपी के कारण मेकर्स शो में लीप लाने वाले हैं जिसके चलते सवी और रजत की प्रेम कहानी पर पूर्णविराम लगने वाला है। कल सीरियल में देखने को मिला था की रजत की प्राथनाओं की वजह से सवी मौत के मुंह से बाहर आ जाती है। आज सवी को होश आ जाएगा लेकिन इसके बाद वो एक बड़ा फैसला लेने वाली है।

02 / 07
Share

रजत के सामने आया सवी का सपना

शांतनु भोसले रजत को सवी के सपने के बारे में बताता है कि कैसे वो अपने पिता विराट की तरह आईपीएस बनना चाहती थी। यह सुन रजत फैसला करता है की वो सवी का सपना पूरा कर के ही दम लेगा।

03 / 07
Share

रजत की माफी को लात मारेगी सवी

कहानी में आगे सवी पहले तो रजत से मिलने के लिए मना कर देगी लेकिन सई के चलते वो हाँ कर देगी। रजत अपने किये की माफी माँगता है लेकिन सवी उसे माफ करने से मना कर देती है।

04 / 07
Share

सई बदल देगी सवी का फैसला

सीरियल में आगे देखने को मिलेगा कि सई सवी को बताती है की रजत को चोट लगी और उसने दो दिन से कुछ भी नहीं खाया है। इसी के साथ सई की बातों से सवी फैसला करती है कि वो रजत को तलाक नहीं देगी।

05 / 07
Share

मायके में रहेगी सवी

सई के खातिर सवी रजत से मिल उसे बताएगी कि वो तलाक नहीं देगी लेकिन एक छत के नीच भी नहीं रह सकती। ऐसे में अब सवी अपना बोरिया बिस्तर उठाकर अपने मायके चली जाएगी।

06 / 07
Share

सवी के पैरों में गिड़गिड़ाएग ठक्कर परिवार

'गुम है किसी के प्यार में' में आगे सवी को अस्पताल में डिस्चार्ज मिल जाएगा और वो सीधा मायके चली जाएगी। ऐसे में सवी को वापिस लाने के लिए ठक्कर परिवार उसके पैरों में गिर जाएगा।

07 / 07
Share

सवी को आईपीएस बनाएगा रजत

सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' आगे सवी को मनाने के लिए रजत एक फंक्शन रखता है। सभी के आगे रजत सवी का आईपीएस बनने का सपना पूरा करने की बात करता है।