GHKKPM 7 Mega Twist 9 July: शराब के नशे में सवि के करीब जाएगा रजत, शो की काया पलट देंगे ये 7 बड़े ट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Mega Twist 9 July : टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में आए दिन ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि रजत शराब के नशे में सवि के करीब जाएगा। वह उससे बदतमीजी करेगा।
'गुम है किसी के प्यार में' में आएगा ये महाट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Mega Twist 9 July : टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने लोगों के दिलों में जगह बनाने के लिए हर एक संभव कोशिश कर डाली है। शो की टीआरपी को नंबर 1 बनाने के लिए मेकर्स लगातार ऐसे-ऐसे ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं जो दर्शकों को भी हैरान कर रहे हैं। जल्द ही शो में देखने को मिलेगा कि रजत शराब के नशे में सवि के करीब आएगा। लेकिन सवि बदले में उसे थप्पड़ जड़ देगी। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले 7 मेगा ट्विस्ट पर-
ट्रायल रूम में रोमांस करेंगे सवि और रजत
'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि शशांक और सवि एक मॉल में अपनी सगाई के लिए ड्रेस लेंगे। लेकिन शशांक जरूरी कॉल की वजह से चला जाएगा और उसकी जगह रजत आ जाएगा। ऐसे में ट्रायल रूम में फिर से सवि और रजत की टक्कर होगी।
रंगे हाथ सवि-रजत को पकड़ेगा शशांक
ट्रायल रूम में सवि और रजत साथ होंगे। लेकिन तभी शशांक वहां पहुंच जाएगा और दोनों को एक साथ देख लेगा। सवि और रजत को करीब देख शशांक के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
सवि-रजत की सगाई में अड़चन बनेगा रजत
'गुम है किसी के प्यार में' के लेटेस्ट एपिसोड को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रायल रूम में सवि और रजत को साथ देख शशांक के मन में शक पैदा हो जाएगा। ऐसे में दोनों की सगाई में भी अड़चनें आएंगी।
शराब पीकर सवि के करीब आएगा रजत
'गुम है किसी के प्यार में' से जुड़ा स्पॉइलर वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें रजत शराब के नशे में धुत्त नजर आया। इतना ही नहीं, अपकमिंग एपिसोड में रजत, सवि के नजदीक जाएगा, जिससे वह परेशान होगी।
सवि संग बदतमीजी करेगा रजत
रजत नशे में सवि से कहेगा कि तुम बार-बार मेरे करीब आने की कोशिश करती हो। कभी तुम्हारी मां हमें साथ लाने के बारे में सोचती हैं, कभी तुम मेरी बेटी को बहाना बनाकर मेरे करीब आती हो। तो आज क्यों ना हम करीब आ ही जाएं।
रजत की हरकतों से परेशान होगी सवि
'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि रजत की हरकतों से परेशान होकर सवि उसे खींचकर तमाचा मार देगी। दोनों के बीच तकरार और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।
बेटी की कस्टडी मांगेगी आशका
'गुम है किसी के प्यार में' को लेकर माना जा रहा है कि आशका को अपनी बेटी सायशा के बारे में पता चलेगा। वह रजत को सबक सिखाने के लिए सई की कस्टडी की मांग करेगी। हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि सवि इसमें रजत का साथ देती है या नहीं।
राम मंदिर की स्थापना कब हुई थी और कब किया गया था मंदिर का उद्घाटन
Vivian Dsena की सक्सेस पार्टी में लगा BB 18 स्टार्स का मेला, करण वीर मेहरा और शिल्पा को नहीं दिया न्योता!
TV की 'इमली' Megha Chakraborty ने लिए साहिल फुल संग सात फेरे, लाल जोड़ा पहन लगीं रानी सा
बॉलीवुड का ये लंबा हैंडसम हीरो कई साल से छोड़े बैठा है ये सफेद चीज, फिटनेस में सलमानकोभीदीमात
बेटे सलमान की ये आदत बदलना चाहते हैं सलीम खान, इस वजह से हो रही इमेज खराब, पिता का सबसे बड़ा दर्द
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited