GHKKPM 7 Mega Twist 9 July: शराब के नशे में सवि के करीब जाएगा रजत, शो की काया पलट देंगे ये 7 बड़े ट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Mega Twist 9 July : टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में आए दिन ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि रजत शराब के नशे में सवि के करीब जाएगा। वह उससे बदतमीजी करेगा।

01 / 08
Share

'गुम है किसी के प्यार में' में आएगा ये महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 Mega Twist 9 July : टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने लोगों के दिलों में जगह बनाने के लिए हर एक संभव कोशिश कर डाली है। शो की टीआरपी को नंबर 1 बनाने के लिए मेकर्स लगातार ऐसे-ऐसे ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं जो दर्शकों को भी हैरान कर रहे हैं। जल्द ही शो में देखने को मिलेगा कि रजत शराब के नशे में सवि के करीब आएगा। लेकिन सवि बदले में उसे थप्पड़ जड़ देगी। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले 7 मेगा ट्विस्ट पर-

02 / 08
Share

ट्रायल रूम में रोमांस करेंगे सवि और रजत​

​'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि शशांक और सवि एक मॉल में अपनी सगाई के लिए ड्रेस लेंगे। लेकिन शशांक जरूरी कॉल की वजह से चला जाएगा और उसकी जगह रजत आ जाएगा। ऐसे में ट्रायल रूम में फिर से सवि और रजत की टक्कर होगी।​

03 / 08
Share

रंगे हाथ सवि-रजत को पकड़ेगा शशांक

​ट्रायल रूम में सवि और रजत साथ होंगे। लेकिन तभी शशांक वहां पहुंच जाएगा और दोनों को एक साथ देख लेगा। सवि और रजत को करीब देख शशांक के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।​

04 / 08
Share

सवि-रजत की सगाई में अड़चन बनेगा रजत

​'गुम है किसी के प्यार में' के लेटेस्ट एपिसोड को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रायल रूम में सवि और रजत को साथ देख शशांक के मन में शक पैदा हो जाएगा। ऐसे में दोनों की सगाई में भी अड़चनें आएंगी।​

05 / 08
Share

शराब पीकर सवि के करीब आएगा रजत

​'गुम है किसी के प्यार में' से जुड़ा स्पॉइलर वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें रजत शराब के नशे में धुत्त नजर आया। इतना ही नहीं, अपकमिंग एपिसोड में रजत, सवि के नजदीक जाएगा, जिससे वह परेशान होगी।​

06 / 08
Share

सवि संग बदतमीजी करेगा रजत

​रजत नशे में सवि से कहेगा कि तुम बार-बार मेरे करीब आने की कोशिश करती हो। कभी तुम्हारी मां हमें साथ लाने के बारे में सोचती हैं, कभी तुम मेरी बेटी को बहाना बनाकर मेरे करीब आती हो। तो आज क्यों ना हम करीब आ ही जाएं।​

07 / 08
Share

रजत की हरकतों से परेशान होगी सवि

​'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि रजत की हरकतों से परेशान होकर सवि उसे खींचकर तमाचा मार देगी। दोनों के बीच तकरार और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।​

08 / 08
Share

बेटी की कस्टडी मांगेगी आशका

​'गुम है किसी के प्यार में' को लेकर माना जा रहा है कि आशका को अपनी बेटी सायशा के बारे में पता चलेगा। वह रजत को सबक सिखाने के लिए सई की कस्टडी की मांग करेगी। हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि सवि इसमें रजत का साथ देती है या नहीं।​