TV पर धाकड़ वापसी करने के लिए तैयार हैं Ayesha Singh सहित ये 7 सितारे, TRP से खत्म करेंगे अनुपमा का किस्सा

TV Stars Ready To Make Comeback: टीवी की दुनिया में बहुत से नए सीरीयल आते हैं और जाते हैं। इन्हीं के साथ कुछ बेहतरीन सितारे भी अपने पर्दे पर अपने अभिनय से दिल लूट जाते हैं। ऐसे में आज हम उन सितारों की बात कर रहे हैं जो फिर एक बार टीवी पर कम्बैक करने के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं। आइए देखते हैं।

TRP में तांडव करने TV पर लौट रहे हैं ये 7 सितारे
01 / 08

TRP में तांडव करने TV पर लौट रहे हैं ये 7 सितारे

TV Stars Ready To Make Comeback: टीवी पर बहुत से नए शो दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरे तरीके से तैयार है। ऐसे में इन सीरियल के साथ हम सब के पसंदीदा स्टार्स भी वापसी कर रहे हैं। इस लिस्ट में गुम है किसी के प्यार में की आयशा सिंह (Ayesha Singh) से लेकर सीआईडी के एसीपी प्रदयुमान यानि शिवाजी सातम (Shivaji Satam) का नाम भी शामिल है। ऐसे में इन शो को देखना बेहद दिलचस्प होगा क्योंकि यह टीआरपी में भी गुर्दा उड़ा सकते है। आइए देखते हैं। और पढ़ें

मिश्कत वर्मा Mishkat Varma
02 / 08

मिश्कत वर्मा (Mishkat Varma)

टीवी स्टार मिश्कत वर्मा को बहुत से सीरीयल में अभिनय करते देखा जा चुका है। हाल ही में उन्होंने 'काव्या एक जज्बा एक जुनून' में भी अभिनय किया था। लेकिन अब वह जल्द ही टीवी शो 'दोनों मिले इस तरह' में देखा जाएगा।

आयशा सिंह Ayesha Singh
03 / 08

आयशा सिंह (Ayesha Singh)

गुम है किसी के प्यार में एक्ट्रेस आयशा सिंह को लेकर खबर है कि वह टीवी पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। आयशा सिंह मशहूर प्रोड्यूसर मुक्ता ढोंड के नए शो में नजर आएंगे, जिसका नाम 'मन्नत' है।

विजेंद्र कुमेरिया Vijayendra Kumeria
04 / 08

विजेंद्र कुमेरिया (Vijayendra Kumeria)

तेरी मेरी डोरियां स्टार विजेंद्र कुमेरिया भी जल्द ही टीवी पर वापिस करने के लिए तैयार हैं। बता दें की स्टार प्लस अपने दर्शकों के लिए एक नया शो "दीवानियत" लेकर आ रहा है। इस सीरियल में विजेंद्र को देखा जाएगा।

शिवाजी सातम Shivaji Satam
05 / 08

शिवाजी सातम (Shivaji Satam)

टीवी का मशहूर शो सीआईडी भी जल्द ही अपने दूसरे सीजन के साथ टीवी पर वापसी करने के तैयार है। ऐसे में एक बार फिर एसीपी प्रद्युम्न यानि शिवाजी सातम को देखा जाएगा

नेहा हरसोरा Neha Harsora
06 / 08

नेहा हरसोरा (Neha Harsora)

उड़ने की आशा फ़ेम नेहा हरसोरा ने अपने इस सीरियल से काफी नाम कमाया है। ऐसे में खबर आ रही है कि एक्ट्रेस अपने नए शो के साथ वापसी करने वाली है। हालांकि उसका नाम सामने नहीं आया है।

कृष्णा भारद्वाज Krishna Bharadwaj
07 / 08

कृष्णा भारद्वाज (Krishna Bharadwaj)

तेनाली राम सीरीयल से फेमस हुए कृष्णा भारद्वाज एक बार अपने इस शो से टीवी पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। इस शो का प्रोमो भी मेकर्स द्वारा सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है।

Dayanand Shetty Aditya Srivastava दयानंद शेट्टी आदित्य श्रीवास्तव
08 / 08

Dayanand Shetty, Aditya Srivastava (दयानंद शेट्टी, आदित्य श्रीवास्तव)

सोनी टीवी के शो सीआईडी के फ़ेम दयानंद शेट्टी और आदित्य श्रीवास्तव भी जल्द ही एक बार फिर वापसी करने वाले हैं। फैंस इनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited