शो में लीप लाने के चक्कर में मेकर्स ने चढ़ाई इन 7 TV स्टार्स की बलि, मेहनत से मुंह फेरकर पल में छीनी रोजी-रोटी
TV Stars Thrown Out From Shows Due To Leap: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिनकी रोजी-रोटी सीरियल में आने वाले लीप के चक्कर में छीन ली गई। इस लिस्ट में भाविका शर्मा से लेकर हिबा नवाब तक का नाम शामिल है।

लीप के चक्कर में शो से निकाले गए ये सितारे
TV Stars Thrown Out From Shows Due To Leap: जब भी टीवी सीरियल्स की टीआरपी नीचे गिर रही होती है, मेकर्स उसमें लीप लेकर आ जाते हैं और नए सिरे से उसकी कहानी शुरू करने की कोशिश करते हैं। यही पैंतरा अभी 'गुम है किसी के प्यार में' से लेकर 'झनक' तक में अपनाया जा रहा है, जहां लीप के सहारे टीआरपी उठाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन इस लीप के चक्कर में कई टीवी सितारों के करियर की बलि चढ़ा दी गई। इस लिस्ट में भाविका शर्मा से लेकर 'झनक' फेम हिबा नवाब तक शामिल हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के उन सितारों पर-

हिबा नवाब (Hiba Nawab)
'झनक' में आने वाले लीप के कारण हिबा नवाब को अचानक शो छोड़ना पड़ेगा। हिबा नवाब ने बताया कि झनक को छोड़ने पर वह दुखी हैं, क्योंकि ये शो उनके लिए बिल्कुल बच्चे के जैसा था।

राची शर्मा (Raachi Sharma)
राची शर्मा इन दिनों 'कुमकुम भाग्य' में नजर आ रही हैं। लेकिन लीप के कारण उन्हें भी शो बीच में छोड़ना पड़ेगा। राची शर्मा की जगह मेकर्स नई लीड एक्ट्रेस को लाकर कहानी शुरू करेंगी।

हितेश भारद्वाज (Hitesh Bhardwaj)
'गुम है किसी के प्यार में' को नए सिरे से शुरू करने के चक्कर में मेकर्स ने इसके पुराने कलाकारों को बाहर कर दिया। एक्टर हितेश भारद्वाज को शो से जाना पड़ा, जबकि इस बात से फैंस में काफी नाराजगी थी।

कावेरी प्रियम (Kaveri Priyam)
'गुम है किसी के प्यार में' में कावेरी प्रियम भले ही वैंप थीं। लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से रंग जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। लीप के चक्कर में कावेरी प्रियम का किरदार जल्दबाजी में खत्म कर दिया गया।

कृषाल आहूजा (Krushal Ahuja)
'झनक' में आने वाले लीप के कारण कृषाल आहूजा को भी शो छोड़ना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि वह इस बात से दुखी जरूर हैं, लेकिन ये उनका और मेकर्स का आपसी फैसला है।

भाविका शर्मा (Bhavika Sharma)
'गुम है किसी के प्यार में' से भाविका शर्मा को भी अचानक ही जाना पड़ा। जबकि सवि की विदाई पर दर्शक बेहद नाराज हुए थे। शो में भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज की जोड़ी खूब पसंद की जाती थी।

अबरार काजी (Abrar Qazi)
अबरार काजी इन दिनों 'कुमकुम भाग्य' में नजर आ रहे हैं, जिसमें जल्द ही लीप आने वाला है। बताया जा रहा है कि अबरार काजी के बाद शो में कुशाल टंडन लीड एक्टर की भूमिका अदा कर सकते हैं।

tv stars thrown out from show for leap

tv stars thrown out from show due to leap

अंबानियों की शादी से भी ज्यादा महंगी होगी Jeff Bezos की शादी, सिर्फ जहाज पर खर्च कर रहे 4 हजार करोड़

बच्चों की डाइट में शामिल करें ये आयुर्वेदिक बूटी, कंप्यूटर से भी तेज होगा दिमाग, बुढ़ापे तक चीजें रहेंगी याद

बाबा रामदेव ने बताया दिल की सेहत दुरुस्त रखने का अचूक उपाय, बस करना होगा ये आसान काम

New Pamban Bridge: समुद्री जहाज को देखते ही दो हिस्सों में बंट जाएगा पुल, खुलने वाला है वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज; 98 KM रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें

ऑफिस वालों के लिए बेस्ट हैं ये सिंपल एक्सरसाइज, बैठे-बैठे गलाती हैं शरीर की चर्बी, महीनेभर में अंदर धंसेगा फूला पेट

भारत ने अमेरिका के लिए रेड कारपेट बिछाया, हमें बदले में मिला टैरिफ; स्टारलिंक पर राघव चड्डा ने केंद्र से पूछे तीखे सवाल

झारखंड के पलामू में पुलिस का बड़ा एक्शन, एक लाख रुपये का इनामी नक्सली गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा, कुएं में डूबने से 8 लोगों की मौत; मूर्ति विसर्जित करने के लिए साफ कर रहे थे कुआं

बदलते मौसम में परेशान कर रहीं वायरल समस्याएं, बचना है तो अपनाएं ये सरल टिप्स, सर्दी-खांसी से उल्टी-दस्त से होगा बचाव

Mother Teresa Motivational Quotes: सफलता का मूल मंत्र है Mother Teresa की ये बातें, आज ही बांध लें गांठ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited