Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin से एक झटके में निकाल दिये जाएंगे ये 9 सितारे, लीप के चक्कर में चढ़ेंगे बलि

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin These 9 Stars To Get Remove Soon: टीवी की दुनिया के चर्चित शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने लोगों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। लेकिन जल्द ही शो में लीप आने वाला है, जिसकी वजह से कई स्टार्स को शो से बाहर कर दिया जाएगा। इस लिस्ट में भाविका शर्मा से लेकर हितेश भारद्वाज तक शामिल हैं।

01 / 10
Share

'गुम है किसी के प्यार में' से जल्द कटेगा इन सितारों का पत्ता

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin These 9 Stars To Get Remove Soon: टीवी की दुनिया के चर्चित शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। 'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही लीप आने वाला है, जिसके बाद शो की पूरी कहानी नए सिरे से शुरू होगी। 'गुम है किसी के प्यार में' से लीप के कारण कई सितारों को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा, जिसमें भाविका शर्मा से लेकर हितेश भारद्वाज तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'गुम है किसी के प्यार में' के उन सितारों पर, जो लीप से पहले शो को अलविदा कह देंगे।

02 / 10
Share

अमायरा खुराना (Amayra Khurana)

'गुम है किसी के प्यार में' की छोटी सई यानी अमायरा खुराना का पत्ता लीप से पहले कट जाएगा। वहीं एक्ट्रेस वैभवी हंकारे नई सई बनकर शो की विरासत को आगे बढ़ाती नजर आ सकती हैं।

03 / 10
Share

कावेरी प्रियम (Kaveri Priyam)

'गुम है किसी के प्यार में' में आशका का रोल अदा कर रहीं कावेरी प्रियम का किरदार लीप से पहले खत्म कर दिया जाएगा। ऐसे में वह भी शो को अलविदा कह देंगी।

04 / 10
Share

अंकित अरोड़ा (Ankit Arora)

'गुम है किसी के प्यार में' में अंकित अरोड़ा का किरदार अभी ही खत्म होने की कगार पर है। लीप से पहले अंकित अरोड़ा को भी मेकर्स बेरोजगारी के गड्ढे में धकेल देंगे।

05 / 10
Share

मानसी साल्वी (Manasi Salvi)

'गुम है किसी के प्यार में' में ईशा का किरदार निभाने वाली मानसी साल्वी को लोगों ने खूब प्यार दिया है। लेकिन लीप के कारण मानसी साल्वी को भी शो छोड़ना पड़ सकता है।

06 / 10
Share

वरुण जैन (Varun Jain)

एक्टर वरुण जैन ने 'गुम है किसी के प्यार में' में अमन का किरदार अदा किया है। मेकर्स 'गुम है किसी के प्यार में' से उनका किरदार भी जल्द ही खत्म कर सकते हैं।

07 / 10
Share

पल्लवी प्रधान (Pallavi Pradhan)

'गुम है किसी के प्यार में' में भाग्यश्री बनकर सुर्खियां बटोरने वाली पल्लवी प्रधान के किरदार पर भी मेकर्स पूर्ण विराम लगा सकते हैं। पल्लवी प्रधान ने अपने किरदार में जान फूंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

08 / 10
Share

शिखा पांडे (Shikha Pandey)

'गुम है किसी के प्यार में' में बतौर मृणमय नजर आने वाली एक्ट्रेस शिखा पांडे के किरदार पर भी मेकर्स फुल स्टॉप लगा सकते हैं। ऐसे में उनका पत्ता भी जल्द ही साफ हो सकता है।

09 / 10
Share

भाविका शर्मा (Bhavika Sharma)

'गुम है किसी के प्यार में' की सवि बनकर सबके दिलों को जीतने वाली भाविका शर्मा का जाना तय है। उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वे जल्द ही 'गुम है किसी के प्यार में' को अलविदा कह देंगी।

10 / 10
Share

हितेश भारद्वाज (Hitesh Bhardwaj)

'गुम है किसी के प्यार में' से हितेश भारद्वाज भी जल्द ही बाहर हो सकते हैं। हितेश भारद्वाज ने शो में रजत का किरदार अदा किया है। भाविका शर्मा के साथ-साथ मेकर्स उनका भी पत्ता काटेंगे।