GHKKPM से निकलकर बेरोजगारी का स्वाद चख रहे हैं TV के ये 7 सितारे, घर बैठे दिन काटने पर हैं मजबूर
These 7 TV Stars Still Unemployed After Leaving Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' से निकलने के बाद कई टीवी सितारे आज भी घर बैठे दिन काट रहे हैं। इस लिस्ट में भाविका शर्मा से लेकर शक्ति अरोड़ा तक का नाम शामिल है।

'गुम है किसी के प्यार में' के ये सितारे अभी भी हैं बेरोजगार
These 7 TV Stars Still Unemployed After Leaving Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में इन दिनों तीसरी पीढ़ी चल रही है, जिसकी वजह से शो के कई सितारों को अचानक ही बेरोजगार होना पड़ा था। जहां कुछ सितारों को 'गुम है किसी के प्यार में' से निकलते ही बड़े प्रोजेक्ट मिल गए तो वहीं कुछ स्टार्स ऐसे भी रहे जो आज भी काम के लिए तरस रहे हैं। इस लिस्ट में शक्ति अरोड़ा से लेकर भाविका शर्मा तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-

हर्षद अरोड़ा (Harshad Arora)
'गुम है किसी के प्यार में' में हर्षद अरोड़ा ने सत्या का रोल अदा किया था। लेकिन जनरेशन लीप के बाद हर्षद अरोड़ा को शो छोड़ना पड़ा। वहीं तब से अब तक हर्षद अरोड़ा को कोई खास प्रोजेक्ट नहीं मिला है।

विहान वर्मा (Vihaan Verma)
विहान वर्मा ने 'गुम है किसी के प्यार में' में मोहित की भूमिका अदा की थी। शो में उनके अंदाज ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन इस सीरियल के बाद विहान वर्मा के हाथ भी कोई खास प्रोजेक्ट नहीं लगा है। विहान का कहना है कि उन्हें इंडस्ट्री में काफी संघर्ष करना पड़ रहा है।

अंकिता खरे (Ankita Khare)
अंकिता खरे ने 'गुम है किसी के प्यार में' में हरिणी का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरीं। लेकिन थर्ड लीप से पहले ही अंकिता खरे ने शो को अलविदा कह दिया था। 'गुम है किसी के प्यार में' के बाद अभी तक उन्हें किसी नए प्रोजेक्ट में नहीं देखा गया है।

शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora)
'गुम है किसी के प्यार में' से शक्ति अरोड़ा ने शो में ईशान का किरदार अदा किया था। इस शो से निकलने के बाद से अभी तक शक्ति अरोड़ा के हाथ कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं लगा है। ऐसे में वह घर बैठने पर मजबूर हैं।

भाविका शर्मा (Bhavika Sharma)
'गुम है किसी के प्यार में' में सवि का किरदार अदा कर भाविका शर्मा ने लोगों का खूब दिल जीता। इस शो को छोड़े हुए भाविका शर्मा को भी कई महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक उनके हाथ कोई खास प्रोजेक्ट नहीं लगा है।

कावेरी प्रियम (Kaveri Priyam)
कावेरी प्रियम ने 'गुम है किसी के प्यार में' में आशका का किरदार अदा किया था, जिससे उन्हें खूब सराहना भी मिली थी। लेकिन 'गुम है...' के बाद कावेरी प्रियम के हाथ कोई नया प्रोजेक्ट नहीं लगा है। बता दें कि एक्ट्रेस अपना बिजनेस शुरू करना चाहती हैं।

स्नेहा भावसर (Sneha Bhawsar)
स्नेहा भावसर ने "गुम है किसी के प्यार में' में करिश्मा का किरदार अदा किया था। 'गुम है किसी के प्यार में' के बाद एक्ट्रेस के हाथ कोई बड़ा शो नहीं लगा है। लेकिन एक्ट्रेस ब्लॉगिंग कर हमेशा फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।

ANUPAMA 7 TWIST: राही को गुंडों से बचाएगा प्रेम का सौतेला भाई, राघव और उसकी मां का मिलन करवाएगी अनुपमा

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर ने उजाड़कर रख दिया घर इन स्टार्स का घर, पार्टनर होते हुए भी करने चले थे अय्याशी

Fashion Flashback: टीवी सीरियल की कोमोलिका बनीं फिरती थी शाहरुख खान की बीवी गौरी, लंबी-लंबी बिंदी तो भुरी-काली लिपस्टिक देख हिल जाता था बॉलीवुड

IPL में जल्द लगने वाला है दोहरा शतक, बल्लेबाज ने कर दी भविष्यवाणी

मजदूर माता-पिता की बेटी बनी IAS, केरल की आदिवासी महिला ने UPSC क्रैक कर रचा इतिहास

ED Raid: बिहार के IAS अधिकारी संजीव हंस के खिलाफ मामले में ईडी ने फिर से की छापेमारी

सिलक्यारा टनल हादसे पर हुई आलोचना पर CM धामी ने कहा- आपदा में अवसर नहीं ढूंढना चाहिए

ग्रेटर नोएडा से आई अजब खबर, रेबीज वाली गाय का दूध पीने से महिला की मौत, क्या हुई गलती जो चली गई जान

Trump Auto Tariffs: ऑटो स्टॉक की स्पीड में लगा ब्रेक, ट्रंप के टैरिफ ने डराया, इन शेयर में दिखा असर

इंडिया की ग्रोथ में दुनिया की ग्रोथ शामिल, भारत से दुनिया को मिलती है 60% वैक्सीन: बिल गेट्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited