GHKKPM BTS Photos: रजत संग सगाई कर हरी होगी सवि की सूनी गोद, परी आंटी को मां का स्थान देगी नन्ही सई

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin BTS Photos: टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। रजत और सवि सगाई के बंधन में बंधेंगे, जिससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं।

गुम है किसी के प्यार में से जुड़ी तस्वीरें हुईं वायरल
01 / 07

'गुम है किसी के प्यार में' से जुड़ी तस्वीरें हुईं वायरल

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin BTS Photos: टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'गुम है किसी के प्यार में' में लगातार ऐसे-ऐसे मोड़ आ रहे हैं जो शो की टीआरपी को नया मुकाम देंगे। भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही सवि और रजत की सगाई होने वाली है, जिससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट से वायरल हो रही इन तस्वीरों पर-और पढ़ें

राजू और शांतनु पक्का करेंगे सवि-रजत का रिश्ता
02 / 07

राजू और शांतनु पक्का करेंगे सवि-रजत का रिश्ता

'गुम है किसी के प्यार में' में सवि और रजत का रिश्ता राजू और शांतनु पक्का करेंगे। जहां राजू भाग्यश्री को सवि को बहू बनाने के लिए मनाएगा तो वहीं शांतनु ईशा को समझाएगा कि सवि की शादी रजत से कराने से उसे बेटी मिल जाएगी।

एक शर्त पर एक होंगे सवि और रजत
03 / 07

एक शर्त पर एक होंगे सवि और रजत

'गुम है किसी के प्यार में' में सवि और रजत सगाई के लिए राजी हो जाएंगे। लेकिन उनकी शर्त होगी कि वे केवल सई की खातिर पति-पत्नी बन रहे हैं। इससे ज्यादा उनके बीच कोई भी रिश्ता नहीं होगा।

सवि की सूनी गोद भरेगी सई
04 / 07

सवि की सूनी गोद भरेगी सई

सवि को पेट में गोली लगी थी, जिसकी वजह से डॉक्टर ने बोल दिया था कि वह कभी भी मां नहीं बन पाएगी। लेकिन रजत संग सगाई करने के बाद सवि की सूनी गोद भर जाएगी, क्योंकि सई के रूप में उसे बेटी मिलेगी।

सवि को मां का सम्मान देगी सई
05 / 07

सवि को मां का सम्मान देगी सई

'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सई यूं तो सवि को परी आंटी कहती है। लेकिन रजत संग सगाई के बाद उसे सवि मां कहकर पुकारेगी। इतना ही नहीं, वो रजत और सवि के बीच दूरियां मिटने की भी कामना करेगी।

मां-बेटी बन खूब जमेगी सवि और सई की जोड़ी
06 / 07

मां-बेटी बन खूब जमेगी सवि और सई की जोड़ी

सवि और सई के बीच कोई रिश्ता न होने के बाद भी दोनों एक-दूजे पर जान छिड़कते हैं। लेकिन रजत संग शादी के बाद सवि, सई की मां बन जाएगी। जो न केवल सवि के लिए बेहतर होगा बल्कि सई के लिए भी अच्छा होगा।

सई संग अपने रिश्ते को मैजिकल कहेगी सवि
07 / 07

सई संग अपने रिश्ते को 'मैजिकल' कहेगी सवि

कोर्ट में सई सवि को अपना गार्डियन चुनेगी, जिसपर जज सवि से उसका और सई का रिश्ता पूछेंगी। ऐसे में सवि जज से कहेगी कि मेरा और सई का रिश्ता मैजिकल है, क्योंकि हमारा रिश्ता दिल का रिश्ता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited