GHKKPM: सवि-रजत की हल्दी में जमकर होगी धमा-चौकड़ी, होने वाली बीवी की खूबसूरती देख लट्टू होंगे सई के पापा

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin BTS Photos: टीवी के चर्चित शो 'गुम है किसी के प्यार में' में रजत और सवि की शादी होने वाली है। लेकिन शादी से पहले इससे जुड़ी रस्मों में भी धमाका होने वाला है। वहीं हाल ही में सवि और रजत की हल्दी से जुड़ी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

01 / 08
Share

'गुम है किसी के प्यार में' की सवि और रजत की हल्दी की फोटोज हुईं वायरल

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin BTS Photos: टीवी के चर्चित शो 'गुम है किसी के प्यार में' में इन दिनों ऐसे-ऐसे मोड़ आ रहे हैं जो इसकी टीआरपी को बढ़ाने का काम कर सकते हैं। 'गुम है किसी के प्यार में' में सवि और रजत जल्द ही सात फेरों के बंधन में बंधने वाले हैं। उनकी शादी के लिए तो लोग एक्साइटेड हैं ही, लेकिन शादी से पहले होने वाली रस्मों ने भी फैंस के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। हाल ही में सवि और रजत की हल्दी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जो लोगों को एपिसोड के लिए एक्साइटेड बना सकती है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन फोटोज पर-और पढ़ें

02 / 08
Share

बेहद खूबसूरत लगी सवि

'गुम है किसी के प्यार में' में अपनी हल्दी की रस्म के लिए सवि ने येलो कलर का लहंगा पहना। वहीं व्हाइट रंग की ज्वैलरी ने सवि के लुक को जबरदस्त बना दिया। हल्दी में सवि का लुक देखने लायक रहा।और पढ़ें

03 / 08
Share

सवि की मुस्कुराहट देख दीवाने हुए फैंस

भाविका शर्मा यानी 'गुम है किसी के प्यार में' की सवि ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से रील शेयर की थी, जिसमें उनका लुक देखने लायक रहा। रील वीडियो में सवि की मुस्कुराहट देख फैंस भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।और पढ़ें

04 / 08
Share

सवि को दुल्हन बनता देखने के लिए बेताब हैं फैंस

'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही सवि की शादी होने वाली है। हल्दी और संगीत के लुक ने तो लोगों को खुश किया ही। ऐसे में सवि को दुल्हन बनता देखने के लिए फैंस की एक्साइटमेंट और तेज हो गई है।और पढ़ें

05 / 08
Share

खुश नजर आया रजत का पूरा परिवार

'गुम है किसी के प्यार में' में अभी तक दिखाया गया है कि सवि और रजत की शादी की रस्मों के लिए दोनों ही परिवार बेहद एक्साइटेड है। वहीं रजत के परिवार को देख कहा जा सकता है कि वे हल्दी में भी रंग जमाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।और पढ़ें

06 / 08
Share

रजत की होने वाली सास ने भी दिखाई खूबसूरती

हल्दी की रस्म के लिए सवि तो खूबसूरत लगी ही, साथ ही रजत की होने वाली सास की खूबसूरती ने भी ध्यान खींचने में कोई कमी नहीं छोड़ी। ईशा की तस्वीर देख फैंस उनकी भी तारीफ करते नजर आए।और पढ़ें

07 / 08
Share

सवि और रजत के बीच होगा रोमांस

'गुम है किसी के प्यार में' में हल्दी की रस्म के बीच सवि और रजत के बीच भी रोमांस देखने को मिलेगा। दरअसल हल्दी में सवि का पैर फिसल जाएगा और रजत उसे बचाने की कोशिश करेगा।और पढ़ें

08 / 08
Share

संगीत पर भी मचेगी धूम

'गुम है किसी के प्यार में' में सवि और रजत की हल्दी के अलावा संगीत में भी धमा-चौकड़ी होने वाली है। इससे जुड़ी फोटो भी सबकी वायरल हो रही है, जिसमें उनका लुक कमाल का लगा।और पढ़ें