Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में शक्ति अरोड़ा की गद्दी हथियाएंगे ये TV कलाकार, सवि संग शुरू करेंगे प्रेम कहानी

TV Actors can Replace Shakti Arora in GHKKPM: स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में को लेकर खबर आ रही है की मेकर्स शो से शक्ति अरोड़ा को ड्रॉप कर रही है। ऐसे में इस सीरियल में उनकी जगह लेने के लिए ये टीवी एक्टर बिल्कुल परफेक्ट हैं।

GHKKPM में शक्ति अरोड़ा को रिप्लेस करने के लिए परफेक्ट हैं ये TV एक्टर्स
01 / 07

GHKKPM में शक्ति अरोड़ा को रिप्लेस करने के लिए परफेक्ट हैं ये TV एक्टर्स

TV Actors can Replace Shakti Arora in GHKKPM:स्टार प्लस के मशहूर सीरियल गुम है किसी के प्यार में इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है। कुछ दिनों से टीवी की दुनिया से खबर आ रही है की मेकर्स शो में लीप लाने वाले हैं। ऐसे में नए किरदारों की एंट्री के साथ पुराने कलाकारों की विदाई होगी। इस लिस्ट में शक्ति अरोड़ा का नाम भी सामने आ रहा है। ऐसे में टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में बताएंगे उन स्टार्स का नाम जो ईशान का किरदार अच्छे से निभा सकते हैं। ​और पढ़ें

नकुल मेहता Nakul Mehta
02 / 07

नकुल मेहता (Nakul Mehta)

स्टार प्लस के सीरियल इश्कबाज में नकुल मेहता का किरदार लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया था। ऐसे में लोगों का मानना है की वह सीरियल गुम है किसी के प्यार में अच्छे लगेंगे।

शिविन नारंग Shivin Narang
03 / 07

शिविन नारंग (Shivin Narang)

टीवी एक्टर शिविन नारंग टीवी के कई सीरियल में नजर आ चुके हैं, उनकी एक्टिंग के भी लोग कायल हैं। सीरियल गुम है किसी के प्यार में एक्टर ईशान के किरदार में खूब जचेंगे।

जय सोनी Jay Soni
04 / 07

जय सोनी (Jay Soni)

ससुराल गेंदा फूल से लेकर ये रिश्ता क्या कहलता है तक जय सोनी की एक्टिंग की तारीफ लोगों ने खूब की। ऐसे में सवि के साथ जय की जोड़ी दर्शकों के मुताबिक बिल्कुल फिट है।

शहजादा धामी Shehzada Dhami
05 / 07

शहजादा धामी (Shehzada Dhami)

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलता है में अरमान का किरदार निभा चुके शहजादा धामी भी शो गुम है किसी के प्यार में लीड रोल निभाने के लिए परफेक्ट हैं।

अभिषेक निगम Abhishek Nigam
06 / 07

अभिषेक निगम (Abhishek Nigam)

हाल ही में सीरियल गुम है किसी के प्यार में के सेट से वीडियो लीक हुई। जिसमें अभिषेक निगम और भाविक शर्मा शूट सीन करते हुए नजर आए। ऐसे में लोगों का मानना है की शायद मेकर्स ने अभिषेक को चुन लिया है।

हर्षद चोपड़ा Harshad Chopda
07 / 07

हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda)

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिमन्यु के किरदार में हर्षद चोपड़ा को खूब पसंद किया गया। ऐसे में भाविका और उनकी जोड़ी भी बाकी टीवी की अन्य जोड़ियों को फेल कर सकती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited