Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की TRP दोगुनी करने एंट्री मारेंगे ये 7 सितारे, लीप के बाद 'अनुपमा' को दिखाएंगे ठेंगा
These 7 Stars To Enter In Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टीवी के चर्चित शो 'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही लीप आने वाला है, जिसके बाद शो में नए सितारों की एंट्री होगी। कुछ सितारों का नाम भी 'गुम है किसी के प्यार में' के लिए सामने आ चुका है, जिसमें ऋचा राठौड़ से लेकर हितेश भारद्वाज तक शामिल हैं।
'गुम है किसी के प्यार में' में लीप के बाद कदम रखेंगे ये सितारे
These 7 Stars To Enter In Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टीवी के चर्चित शो 'गुम है किसी के प्यार में' की टीआरपी को डबल करने के लिए मेकर्स ने लीप लाने का फैसला किया है। शो में लीप के साथ ही कहानी को नए सिरे से शुरू किया जाएगा। जहां पुराने सितारे शो को अलविदा कह देंगे तो वहीं नए सितारे 'गुम है किसी के प्यार में' में कदम रखेंगे। खास बात तो यह है कि सीरियल के लिए मेकर्स ने अभी तक कई सितारों को अप्रोच भी कर लिया है, जिसमें हितेश भारद्वाज से लेकर आस्था शर्मा तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-और पढ़ें
आस्था शर्मा (Aastha Sharma)
एक्ट्रेस आस्था शर्मा को आखिरी बार सीरियल 'नीरजा' में देखा गया था। इस शो में उनके किरदार को खूब प्यार मिला था। बताया जा रहा है कि 'गुम है किसी के प्यार में' में लीड एक्ट्रेस के लिए आस्था शर्मा को अप्रोच किया गया है।
ऋचा राठौड़ (Richa Rathore)
'रब से है दुआ' एक्ट्रेस ऋचा राठौड़ को लेकर खबर है कि उन्हें भी 'गुम है किसी के प्यार में' के लीड रोल के लिए अप्रोच किया गया है। ैसे में माना जा रहा है कि 'गुम है किसी के प्यार में' में एक बार फिर से लव ट्रायएंगल देखने को मिलेगा।
हितेश भारद्वाज (Hitesh Bhardwaj)
टीवी एक्टर हितेश भारद्वाज को 'गुम है किसी के प्यार में' के लीड रोल के लिए अप्रोच किया गया है। हितेश भारद्वाज ने अक्सर अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीता है। शो से उनका नाम जुड़ते ही फैंस की खुशी भी सातवें आसमान पर पहुंच गई।
परम सिंह (Param Singh)
'गुम है किसी के प्यार में' के लीड एक्टर के लिए परम सिंह का नाम भी सामने आया है। हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से इस बात पर आधिकारिक मुहर नहीं लग पाई है कि शो में लीड एक्टर परम सिंह बनेंगे या फिर हितेश भारद्वाज।
पल्लवी प्रधान (Pallavi Pradhan)
एक्ट्रेस पल्लवी प्रधान ने कई टीवी शोज में सासू मां का रोल अदा किया है। 'गुम है किसी के प्यार में' में भी वह सासू मां का किरदार अदा कर सकती हैं। लेकिन अभी तक पल्लवी प्रधान की ओर से मामले पर कोई टिप्पणी नहीं आई है।
सागर सैनी (Sagar Saini)
टीवी एक्टर सागर सैनी कई टीवी शोज में अहम भूमिका अदा कर चुके हैं। सागर सैनी का नाम अब 'गुम है किसी के प्यार में' से भी जुड़ा है। देखना ये होगा कि एक्टर शो में क्या किरदार अदा करते हैं।
अंकिता खरे (Ankita Khare)
टीवी एक्ट्रेस अंकिता खरे अभी भी 'गुम है किसी के प्यार में' में अभी भी हरिणी का रोल अदा कर रही हैं। खबर के मुताबिक एक्ट्रेस आगे भी शो में बनी रहेंगी। लेकिन अभी तक अंकिता खरे का मामले पर आधिकारिक कमेंट आना बाकी है।
भूगोल की किताब में खूब पढ़ा होगा, लेकिन आज khan Sir से समझिए क्या होता है Delta
कम लागत में घर पर ऐसे शुरू करें मशरूम की खेती, हर महीने होगा दोगुना मुनाफा
बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतकीय पंच जड़ने वाले भारतीय कप्तान
रेस्टोरेंट जाकर खाने का है मन, मगर कंट्रोल रखना है वजन तो आधे घंटे पहले पिएं ये देसी ड्रिंक, बाहर खाकर भी नहीं होंगे मोटे
दुनिया में यहां गोल्ड है सबसे सस्ता, भारत से इतनी कम है कीमत
Plane Crash: ब्राजील में प्लेन क्रैश, 10 की मौत; टेक ऑफ करने के कुछ देर बाद ही इमारत से जा टकराया
SA vs PAK 3rd ODI: पाकिस्तान ने तीसरे वनडे में भी दी दक्षिण अफ्रीका को मात, मेजबान का सीरीज में किया सूपड़ा साफ
Big Bash League: ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम से छुट्टी होने के बाद मैकस्वीनी ने चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब
शरद पवार के पास वापस चले जाएंगे छगन भुजबल? मंत्री पद नहीं मिलने से हैं नाराज; समझिए सियासत
हिमाचल प्रदेश में भयंकर शीतलहर, नदियों का पानी जमा; जम्मू कश्मीर में तापमान जीरो से नीचे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited