Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की TRP दोगुनी करने एंट्री मारेंगे ये 7 सितारे, लीप के बाद 'अनुपमा' को दिखाएंगे ठेंगा
These 7 Stars To Enter In Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टीवी के चर्चित शो 'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही लीप आने वाला है, जिसके बाद शो में नए सितारों की एंट्री होगी। कुछ सितारों का नाम भी 'गुम है किसी के प्यार में' के लिए सामने आ चुका है, जिसमें ऋचा राठौड़ से लेकर हितेश भारद्वाज तक शामिल हैं।
'गुम है किसी के प्यार में' में लीप के बाद कदम रखेंगे ये सितारे
These 7 Stars To Enter In Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टीवी के चर्चित शो 'गुम है किसी के प्यार में' की टीआरपी को डबल करने के लिए मेकर्स ने लीप लाने का फैसला किया है। शो में लीप के साथ ही कहानी को नए सिरे से शुरू किया जाएगा। जहां पुराने सितारे शो को अलविदा कह देंगे तो वहीं नए सितारे 'गुम है किसी के प्यार में' में कदम रखेंगे। खास बात तो यह है कि सीरियल के लिए मेकर्स ने अभी तक कई सितारों को अप्रोच भी कर लिया है, जिसमें हितेश भारद्वाज से लेकर आस्था शर्मा तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-और पढ़ें
आस्था शर्मा (Aastha Sharma)
एक्ट्रेस आस्था शर्मा को आखिरी बार सीरियल 'नीरजा' में देखा गया था। इस शो में उनके किरदार को खूब प्यार मिला था। बताया जा रहा है कि 'गुम है किसी के प्यार में' में लीड एक्ट्रेस के लिए आस्था शर्मा को अप्रोच किया गया है।
ऋचा राठौड़ (Richa Rathore)
'रब से है दुआ' एक्ट्रेस ऋचा राठौड़ को लेकर खबर है कि उन्हें भी 'गुम है किसी के प्यार में' के लीड रोल के लिए अप्रोच किया गया है। ैसे में माना जा रहा है कि 'गुम है किसी के प्यार में' में एक बार फिर से लव ट्रायएंगल देखने को मिलेगा।
हितेश भारद्वाज (Hitesh Bhardwaj)
टीवी एक्टर हितेश भारद्वाज को 'गुम है किसी के प्यार में' के लीड रोल के लिए अप्रोच किया गया है। हितेश भारद्वाज ने अक्सर अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीता है। शो से उनका नाम जुड़ते ही फैंस की खुशी भी सातवें आसमान पर पहुंच गई।
परम सिंह (Param Singh)
'गुम है किसी के प्यार में' के लीड एक्टर के लिए परम सिंह का नाम भी सामने आया है। हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से इस बात पर आधिकारिक मुहर नहीं लग पाई है कि शो में लीड एक्टर परम सिंह बनेंगे या फिर हितेश भारद्वाज।
पल्लवी प्रधान (Pallavi Pradhan)
एक्ट्रेस पल्लवी प्रधान ने कई टीवी शोज में सासू मां का रोल अदा किया है। 'गुम है किसी के प्यार में' में भी वह सासू मां का किरदार अदा कर सकती हैं। लेकिन अभी तक पल्लवी प्रधान की ओर से मामले पर कोई टिप्पणी नहीं आई है।
सागर सैनी (Sagar Saini)
टीवी एक्टर सागर सैनी कई टीवी शोज में अहम भूमिका अदा कर चुके हैं। सागर सैनी का नाम अब 'गुम है किसी के प्यार में' से भी जुड़ा है। देखना ये होगा कि एक्टर शो में क्या किरदार अदा करते हैं।
अंकिता खरे (Ankita Khare)
टीवी एक्ट्रेस अंकिता खरे अभी भी 'गुम है किसी के प्यार में' में अभी भी हरिणी का रोल अदा कर रही हैं। खबर के मुताबिक एक्ट्रेस आगे भी शो में बनी रहेंगी। लेकिन अभी तक अंकिता खरे का मामले पर आधिकारिक कमेंट आना बाकी है।
हिल स्टेशन घूमने का है शौक तो जरूर घूम आओ हिमाचल प्रदेश की ये 5 जगहें, हमेशा याद रहेगी ये खूबसूरत ट्रिप
82 साल के अमिताभ बच्चन फिटनेस में देते हैं जवानों को भी मात, सुबह उठकर चबाते हैं इस पेड़केपत्ते, बुढ़ापे में भी हैं 40 जैसे यंग
लाखों के हेयर स्टाइलिस्ट रखे फिर भी हर वक्त बीच की मांग निकालकर आ जाती हैं ऐश्वर्या राय, क्या नकली बाल है बच्चन बहू के सेम लुक की वजह?
मोटी नाक वाले लोग होते हैं लोकप्रिय तो तोते जैसी नाक वालों में होती हैं ये खूबियां
किडनी को भीतर से गला रही हैं आपकी ये आदतें, अनजाने में अगर आप भी कर रहे हैं तो कर लें सुधार
'Azaad' Box office collections day 6: अजय देवगन स्टारर का हुआ बुरा हाल, राशा-अमन की जोड़ी नहीं कर पाई इम्प्रेस
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में जाकर क्या करें, कैसे इसके लिए खुद को तैयार करें, सद्गुरु ने बताई कुंभ से जुड़ी महत्वपूर्ण बात
GHKKPM से धीरज धूपर को किनारे कर TV के इस हैंडसम हंक ने छीना लीड रोल, रातों-रात हुई शो में एंट्री!
IND vs ENG: 'वो 22 साल के युवा की तरह..' अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर दिया बड़ा अपडेट
Kaise Mujhe Tum Mil Gaye: अर्जित तनेजा ने अचानक कहा शो को अलविदा, TRP गिरते ही किया किनारा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited