Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की TRP दोगुनी करने एंट्री मारेंगे ये 7 सितारे, लीप के बाद 'अनुपमा' को दिखाएंगे ठेंगा
These 7 Stars To Enter In Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टीवी के चर्चित शो 'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही लीप आने वाला है, जिसके बाद शो में नए सितारों की एंट्री होगी। कुछ सितारों का नाम भी 'गुम है किसी के प्यार में' के लिए सामने आ चुका है, जिसमें ऋचा राठौड़ से लेकर हितेश भारद्वाज तक शामिल हैं।
'गुम है किसी के प्यार में' में लीप के बाद कदम रखेंगे ये सितारे
These 7 Stars To Enter In Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टीवी के चर्चित शो 'गुम है किसी के प्यार में' की टीआरपी को डबल करने के लिए मेकर्स ने लीप लाने का फैसला किया है। शो में लीप के साथ ही कहानी को नए सिरे से शुरू किया जाएगा। जहां पुराने सितारे शो को अलविदा कह देंगे तो वहीं नए सितारे 'गुम है किसी के प्यार में' में कदम रखेंगे। खास बात तो यह है कि सीरियल के लिए मेकर्स ने अभी तक कई सितारों को अप्रोच भी कर लिया है, जिसमें हितेश भारद्वाज से लेकर आस्था शर्मा तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-
आस्था शर्मा (Aastha Sharma)
एक्ट्रेस आस्था शर्मा को आखिरी बार सीरियल 'नीरजा' में देखा गया था। इस शो में उनके किरदार को खूब प्यार मिला था। बताया जा रहा है कि 'गुम है किसी के प्यार में' में लीड एक्ट्रेस के लिए आस्था शर्मा को अप्रोच किया गया है।
ऋचा राठौड़ (Richa Rathore)
'रब से है दुआ' एक्ट्रेस ऋचा राठौड़ को लेकर खबर है कि उन्हें भी 'गुम है किसी के प्यार में' के लीड रोल के लिए अप्रोच किया गया है। ैसे में माना जा रहा है कि 'गुम है किसी के प्यार में' में एक बार फिर से लव ट्रायएंगल देखने को मिलेगा।
हितेश भारद्वाज (Hitesh Bhardwaj)
टीवी एक्टर हितेश भारद्वाज को 'गुम है किसी के प्यार में' के लीड रोल के लिए अप्रोच किया गया है। हितेश भारद्वाज ने अक्सर अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीता है। शो से उनका नाम जुड़ते ही फैंस की खुशी भी सातवें आसमान पर पहुंच गई।
परम सिंह (Param Singh)
'गुम है किसी के प्यार में' के लीड एक्टर के लिए परम सिंह का नाम भी सामने आया है। हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से इस बात पर आधिकारिक मुहर नहीं लग पाई है कि शो में लीड एक्टर परम सिंह बनेंगे या फिर हितेश भारद्वाज।
पल्लवी प्रधान (Pallavi Pradhan)
एक्ट्रेस पल्लवी प्रधान ने कई टीवी शोज में सासू मां का रोल अदा किया है। 'गुम है किसी के प्यार में' में भी वह सासू मां का किरदार अदा कर सकती हैं। लेकिन अभी तक पल्लवी प्रधान की ओर से मामले पर कोई टिप्पणी नहीं आई है।
सागर सैनी (Sagar Saini)
टीवी एक्टर सागर सैनी कई टीवी शोज में अहम भूमिका अदा कर चुके हैं। सागर सैनी का नाम अब 'गुम है किसी के प्यार में' से भी जुड़ा है। देखना ये होगा कि एक्टर शो में क्या किरदार अदा करते हैं।
अंकिता खरे (Ankita Khare)
टीवी एक्ट्रेस अंकिता खरे अभी भी 'गुम है किसी के प्यार में' में अभी भी हरिणी का रोल अदा कर रही हैं। खबर के मुताबिक एक्ट्रेस आगे भी शो में बनी रहेंगी। लेकिन अभी तक अंकिता खरे का मामले पर आधिकारिक कमेंट आना बाकी है।
Top 7 TV Gossips: विवियन डीसेना की सक्सेस पार्टी पर करण ने मारा ताना, आग से खेलती नजर आईं निया शर्मा
बुढ़ापे में फैशन क्वीन बनने चली थीं मलाइका, संभालती रह गईं कंधे से गिरता पल्लू, झूमर लदे ब्लाउज ने यूं बचा ली इज्जत
गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस में क्या होता है अंतर, 90% लोगों को नहीं होगा पता
भारतीय टी20 टीम में किस IPL टीम के कितने खिलाड़ी, दो टीमों का एक भी नहीं
लिव-इन में रहकर इन स्टार्स ने खूब पकाए इश्क के पापड़, किसी का रिश्ता हुआ मुकम्मल तो किसी ने समेटा सामान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited