GHKPM में भाव न मिलने पर इन 7 स्टार्स ने दिखाया मेकर्स को ठेंगा, मुंह मोड़ते ही हाथ लगे नए प्रोजेक्ट
These Stas Leave Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin After Not Getting Screen Timing: 'गुम है किसी के प्यार में' के कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने मेकर्स द्वारा भाव न मिलने पर शो को रातों-रात छोड़ दिया था।

GHKPM में भाव न मिलने पर इन 7 स्टार्स ने दिखाया मेकर्स को ठेंगा, मुंह मोड़ते ही हाथ लगे नए प्रोजेक्ट
These Stas Leave Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin After Not Getting Screen Timing: 'गुम है किसी के प्यार में' ने इन दिनों टीआरपी में नंबर 1 पर जगह बना ली है। शो में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। सवि और ईशान की कहानी भी दर्शकों को पसंद आ रही है। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' की भवानी काकू यानी किशोरी शहाणे ने अब शो को अलविदा कहने का मन बना लिया है। दरअसल, उनके हाथ सृति झा का 'कैसे मुझे तुम मिल गए' लगा है, जिससे वह जल्द ही 'गुम है किसी के प्यार में' से किनारे हो सकती हैं। लेकिन बता दें कि किशोरी शहाणे से पहले भी कई सितारों ने मेकर्स द्वारा भाव न मिलने पर शो को रातों-रात छोड़ दिया था। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन स्टार्स पर-

किशोरी शहाणे
'गुम है किसी के प्यार में' में किशोरी शहाणे को अब ज्यादा नहीं दिखाया जा रहा है। वहीं अब उनके हाथ 'कैसे मुझे तुम मिल गए' भी लगा है। ऐसे में एक्ट्रेस जल्द ही शो से किनारा कर सकती हैं।

भारती एम पाटिल
भारती एम पाटिल ने भी शो में भाव न मिलने पर मेकर्स को ठेंगा दिखाया। 'गुम है किसी ेक प्यार में' को छोड़ते ही उनके हाथ 'दबंगी' लगा।

आदिश वैद्य
आदिश वैद्य को 'गुम है किसी के प्यार में' में साइड रोल मिला था। स्क्रीन टाइमिंग न मिलने के कारण एक्टर ने अचानक शो छोड़ दिया, जिसके बाद वह 'सावी की सवारी' में नजर आए।

सचिन श्रॉफ
सचिन श्रॉफ ने भी 'गुम है किसी के प्यार में' में मेकर्स द्वारा भाव न देने पर शो को छोड़ दिया था। इसके बाद उनके हाथ 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लगा।

मिताली नाग
मिताली नाग का कहना था कि उनके किरदार में ज्यादा कुछ बचा नहीं था। ऐसे में उन्होंने अचानक ही 'गुम है किसी के प्यार में' को छोड़ दिया, जिसके बाद वह 'आशिकाना' जैसी सीरीज में दिखीं।

सिद्धार्थ बोडके
सिद्धार्थ बोडके को भी मेकर्स ने ज्यादा भाव नहीं दिया था। इसपर एक्टर ने शो छोड़ दिया, जिसके बाद उनके हाथ 'दृश्यम 2' और मराठी शोज लगे।

यामिनी मल्होत्रा
'गुम है किसी के प्यार में' में यामिनी मल्होत्रा साइड कैरेक्टर बनकर रह गई थीं। ऐसे में एक्ट्रेस ने शो छोड़ने का फैसला किया। इसके बाद वह पंजाबी प्रोजेक्ट्स में नजर आईं।

Panchayat 4: टीम लौकी और टीम कुकर ने खेला पिकलबॉल, देसी पहनावा छोड़ मॉडर्न अवतार में आए फुलेरावासी

पापा-मम्मी के अलग होने पर फूट-फूटकर रोए थे ये स्टारकिड्स, कुछ को सौतेली मां से हो गई थी नफरत

सुनहरे इतिहास की दास्तान सुनाते हैं यूपी के ये शानदार और खूबसूरत किले, जानें इनकी खासियत

GHKKPM 7 Maha Twist: नील के होश आते ही शहर छोड़कर चले जाएगी सवि, रजत-तेजस्विनी की मौत का खुला राज

प्रकृति का सबसे खूबसूरत मोटिवेशन है मानसून, बरसात से सीखें जीवन के ये 7 सबक

सिर्फ 50 मिनट में लखनऊ से कानपुर; दिल्ली-मेरठ RRTS की तरह कॉरिडोर बनाने की तैयारी

5 July 2025 Rashifal: इन 4 राशियों पर शनि देव रहेंगे मेहरबान, बनेंगे हर काम

क्या है इनग्रोन हेयर? इससे छुटकारा पाने के लिए आज ही अपनाएं ये टिप्स

Dalai Lama Motivational Quotes: 'शत्रु सबसे अच्छा शिक्षक होता है..', हमेशा याद रखें दलाई लामा की ये 10 बातें

Hair Care Tips: हेयर प्रॉब्लम्स की होगी छुट्टी, बस बालों पर इस तरह करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited