GHKPM में भाव न मिलने पर इन 7 स्टार्स ने दिखाया मेकर्स को ठेंगा, मुंह मोड़ते ही हाथ लगे नए प्रोजेक्ट
These Stas Leave Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin After Not Getting Screen Timing: 'गुम है किसी के प्यार में' के कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने मेकर्स द्वारा भाव न मिलने पर शो को रातों-रात छोड़ दिया था।
GHKPM में भाव न मिलने पर इन 7 स्टार्स ने दिखाया मेकर्स को ठेंगा, मुंह मोड़ते ही हाथ लगे नए प्रोजेक्ट
These Stas Leave Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin After Not Getting Screen Timing: 'गुम है किसी के प्यार में' ने इन दिनों टीआरपी में नंबर 1 पर जगह बना ली है। शो में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। सवि और ईशान की कहानी भी दर्शकों को पसंद आ रही है। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' की भवानी काकू यानी किशोरी शहाणे ने अब शो को अलविदा कहने का मन बना लिया है। दरअसल, उनके हाथ सृति झा का 'कैसे मुझे तुम मिल गए' लगा है, जिससे वह जल्द ही 'गुम है किसी के प्यार में' से किनारे हो सकती हैं। लेकिन बता दें कि किशोरी शहाणे से पहले भी कई सितारों ने मेकर्स द्वारा भाव न मिलने पर शो को रातों-रात छोड़ दिया था। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन स्टार्स पर-
किशोरी शहाणे
'गुम है किसी के प्यार में' में किशोरी शहाणे को अब ज्यादा नहीं दिखाया जा रहा है। वहीं अब उनके हाथ 'कैसे मुझे तुम मिल गए' भी लगा है। ऐसे में एक्ट्रेस जल्द ही शो से किनारा कर सकती हैं।
भारती एम पाटिल
भारती एम पाटिल ने भी शो में भाव न मिलने पर मेकर्स को ठेंगा दिखाया। 'गुम है किसी ेक प्यार में' को छोड़ते ही उनके हाथ 'दबंगी' लगा।
आदिश वैद्य
आदिश वैद्य को 'गुम है किसी के प्यार में' में साइड रोल मिला था। स्क्रीन टाइमिंग न मिलने के कारण एक्टर ने अचानक शो छोड़ दिया, जिसके बाद वह 'सावी की सवारी' में नजर आए।
सचिन श्रॉफ
सचिन श्रॉफ ने भी 'गुम है किसी के प्यार में' में मेकर्स द्वारा भाव न देने पर शो को छोड़ दिया था। इसके बाद उनके हाथ 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लगा।
मिताली नाग
मिताली नाग का कहना था कि उनके किरदार में ज्यादा कुछ बचा नहीं था। ऐसे में उन्होंने अचानक ही 'गुम है किसी के प्यार में' को छोड़ दिया, जिसके बाद वह 'आशिकाना' जैसी सीरीज में दिखीं।
सिद्धार्थ बोडके
सिद्धार्थ बोडके को भी मेकर्स ने ज्यादा भाव नहीं दिया था। इसपर एक्टर ने शो छोड़ दिया, जिसके बाद उनके हाथ 'दृश्यम 2' और मराठी शोज लगे।
यामिनी मल्होत्रा
'गुम है किसी के प्यार में' में यामिनी मल्होत्रा साइड कैरेक्टर बनकर रह गई थीं। ऐसे में एक्ट्रेस ने शो छोड़ने का फैसला किया। इसके बाद वह पंजाबी प्रोजेक्ट्स में नजर आईं।
संतरा नींबू नहीं ये 5 चीजें हैं विटामिन सी का असली सरताज, इम्यूनिटी बढ़ाने से तेजी से वेट लॉस करने वालों के लिए हैं वरदान
शाम होते ही मीलों दूर तक फैल जाता है सन्नाटा, भारत का सबसे खतरनाक किला, हिम्मत हो तो ही जाना घूमने
Darshan Raval ने सात जन्मों के लिए थामा हमसफ़र का हाथ, राम-सिया सी जोड़ी की नजर उतार रहे फैंस
बड़े-बड़े सूरमा हार मान गए मगर 0045 नहीं दिखा, क्या आपमें है खोजने का दम
ये हैं दुनिया की 5 सबसे कठिन भाषाएं, बोलने में लड़खड़ा जाती है जुबान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited