सई-पाखी की रियल लाइफ में भी नहीं बनती! Ghum Hain Kisikey Pyaar Meiin की पार्टी में रहीं दूर-दूर
अब हाल ही में गुम हैं किसी के प्यार में टीवी सीरियल ने अपने 800 एपिसोड पूरे होने का जश्न मनाया। जी हां, गुम हैं किसी के प्यार में के 800 एपिसोड पूरे हो चुके हैं और इस मौके पर पूरी स्टारकास्ट जमकर पार्टी करती दिखी। यहां देखें तस्वीरें-
सई-पाखी की रियल लाइफ में भी नहीं बनती! Ghum Hain Kisikey Pyaar Meiin की पार्टी में रहीं दूर-दूर
टीवी स्टार नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा देखते ही देखते छोटे परदे के चहेते स्टार्स बन चुके हैं। ये तिकड़ी टीवी सीरियल 'गुम हैं किसी के प्यार में' नजर आ रही हैं। शो में नील को डीसीपी विराट चव्हाण, आयशा को सई और ऐश्वर्या को पाखी की भूमिका में देखा जा रहा है। अब हाल ही में गुम हैं किसी के प्यार में टीवी सीरियल ने अपने 800 एपिसोड पूरे होने का जश्न मनाया। जी हां, गुम हैं किसी के प्यार में के 800 एपिसोड पूरे हो चुके हैं और इस मौके पर पूरी स्टारकास्ट जमकर पार्टी करती दिखी। यहां देखें तस्वीरें-
सेट पर हुई जमकर पार्टी
सई का रोल निभा रहीं आयशा सिंह भी इस मौके पर बेहद खुश नजर आईं। एक्ट्रेस ने बताया- 'गुम हैं किसी के प्यार में और सई हमेशा मेरे साथ रहेंगे, हमेशा मेरे दिल के करीब रहेंगे। मैं वास्तव में धन्य महसूस कर रही हूं और हां हमारे सभी प्रशंसकों को भी हार्दिक बधाई।'
सई-पाखी की दिखी दूरियां!
सेट से सेलिब्रेशन पार्टी की कई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें सई और पाखी की दूरियां सबका ध्यान खींच रही हैं। रील लाइफ की तरह रियल में भी आयशा और ऐश्वर्या एक दूसरे से दूर-दूर नजर आए। दोनों ने पास आकर एक भी फोटो साथ में क्लिक नहीं कराया।
TV शो के 800 एपिसोड हुए पूरे
अपनी जर्नी को याद करते हुए स्टारकास्ट ने इस काल्पनिक नाटक में काम करने के अपने अनुभव को भी शेयर किया। इस दौरान नील भट्ट ने बताया, 'मैं बहुत आभारी और विनम्र महसूस कर रहा हूं कि हमारा शो 800 एपिसोड की उपलब्धि तक पहुंच गया है। यह कड़ी मेहनत का उत्सव है। अभी बहुत लंबा रास्ता तय करना है और यह बहुत उत्साहजनक है।'
शो का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं ऐश्वर्या शर्मा
अपने उत्साह को शेयर करते हुए ऐश्वर्या शर्मा ने बताया- 'ऐसा लगता है कि हम अपने पहले एपिसोड की शूटिंग कर रहे हैं और अब यह 800 है, कभी भी कल्पना नहीं की थी कि मैं एक सफल शो का हिस्सा बन सकती हूं जिसने मुझे बहुत कुछ दिया है, चाहे वह रील में हो या वास्तविक जीवन में मेरे करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़। यह एक महान यात्रा रही है, मैंने एक अभिनेता के रूप में बहुत कुछ सीखा है और अभी भी सीख रहा हूं।'
Ghum hai... की कहानी में हुई नई एंट्री
गुम हैं किसी के प्यार में शो कई ट्विस्ट से गुजर रहा है। शो के तीन मुख्य किरदारों सई जोशी, पाखी और विराट की कहानी में अब तक कई मोड़ आ चुके। साथ ही में शो में हाल ही में हर्षद अरोड़ा की भी नई एंट्री हुई है।
सत्या-सई की नई कहानी
अब कहानी में सई के जीवन में सत्या की एंट्री कुछ नए मोड़ लेकर आ रही है। दर्शकों को पूरी कहानी में एक नया ट्रैक देखने को मिल रहा है।
संतरा नींबू नहीं ये 5 चीजें हैं विटामिन सी का असली सरताज, इम्यूनिटी बढ़ाने से तेजी से वेट लॉस करने वालों के लिए हैं वरदान
शाम होते ही मीलों दूर तक फैल जाता है सन्नाटा, भारत का सबसे खतरनाक किला, हिम्मत हो तो ही जाना घूमने
Darshan Raval ने सात जन्मों के लिए थामा हमसफ़र का हाथ, राम-सिया सी जोड़ी की नजर उतार रहे फैंस
बड़े-बड़े सूरमा हार मान गए मगर 0045 नहीं दिखा, क्या आपमें है खोजने का दम
ये हैं दुनिया की 5 सबसे कठिन भाषाएं, बोलने में लड़खड़ा जाती है जुबान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited