​GHKKPM में सवि के रोल से बंपर TRP बटोर राज करेंगी ये TV हसीनाएं, भाविक शर्मा का मिटा देंगी वजूद

GHKKPM Bhavika Sharma Replaced by TV Actresses: स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में जल्द ही लीप आने वाला है, ऐसे में भाविका शर्मा की विदाई होने जा रही है कहानी से। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में आज हम उन टीवी हसीनाओं के नाम बताएंगे जो सवि के रोल में परफेक्ट लगेंगी।

GHKKPM में सवि के रोल के लिए परफेक्ट हैं ये TV हसीनाएं
01 / 07

GHKKPM में सवि के रोल के लिए परफेक्ट हैं ये TV हसीनाएं

GHKKPM Bhavika Sharma Replaced by TV Actresses: स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। सिर्फ यही नहीं कहानी में जल्द ही लीप आने वाला है, जिसके चलते पूरी कास्ट नई दिखाई जाएगी। ऐसे में भाविका शर्मा का भी कहानी से पत्ता कट गया है। जिसके चलते आज इस रिपोर्ट में उन टीवी हसीनाओं के नाम हैं जो सवि के रोल में काफी अच्छी लगेंगी और बंपर टीआरपी देंगी। ​और पढ़ें

मल्लिका सिंह Mallika Singh
02 / 07

​मल्लिका सिंह (Mallika Singh)

शो राधा कृष्ण में मल्लिका सिंह ने राधा के किरदार सभी का मन मोह लिया था। ऐसे में दर्शकों का मानना है की एक्ट्रेस सवि के रोल में गुम है किसी के प्यार में काफी सुंदर लगेंगी। हालांकि इन दिनों एक्ट्रेस ने टीवी की दुनिया से दूरी बनाई हुई है।

रीम शेख Reem Shaikh
03 / 07

रीम शेख (Reem Shaikh)

सीरियल तेरे इश्क में घायल और तुझसे है राबता जैसी सीरियल में नजर आ चुकी रीम शेख का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। एक्ट्रेस सवि के रोल के लिए काफी परफेक्ट हैं, हालांकि एक्ट्रेस इन वेब सीरीज रायसिंघानिया वर्सेस रायसिंघानिया के बारे में।

महिमा मकवाना Mahima Makvana
04 / 07

महिमा मकवाना (Mahima Makvana)

एक्ट्रेस महिमा मकवाना काफी समय से टीवी की दुनिया से गायब है। इन दिनों वो वेब सीरीज और बॉलीवुड फिल्मों में हाथ आजमा रही हैं। ऐसे में सीरियल गुम है किसी के प्यार में एक्ट्रेस भाविका शर्मा को रिपलेस कर सकती हैं।

श्रेनु पारिख Shrenu Parikh
05 / 07

श्रेनु पारिख (Shrenu Parikh)

एक्ट्रेस श्रेनु पारिख भी सवि के किरदार में भाविका शर्मा को कड़ी टक्कर दे सकती हैं। सिर्फ यही नहीं उनका किरदार इश्कबाज में लोगों को आज भी काफी पसंद है। ​

प्रियल महाजन Priyal Mahajan
06 / 07

प्रियल महाजन (Priyal Mahajan)

कलर्स टीवी के सीरियल मोलकी में नजर आ चुकी प्रियल महाजन भी सवि के रोल के लिए परफेक्ट हैं। दर्शकों का मानना है की प्रियल सवि के किरदार में उम्दा एक्टिंग कर सकती हैं।

प्रणाली राठोड़ Pranali Rathod
07 / 07

​प्रणाली राठोड़ (Pranali Rathod)

टीवी एक्ट्रेस प्रणाली राठोड़ का नाम भी सवि के किरदार के लिए सामने आया यही दर्शकों के मुताबिक। इससे पहले एक्ट्रेस ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा का किरदार निभाया था जो काफी हिट रहा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited