GHKKPM की खातिर मेकर्स की तिजोरी खाली कर रहे हैं ये सितारे, ईशान की सैलरी जान पैरों तले खिसकेगी जमीन
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Star cast Fees: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' को नंबर 1 बनाने के लिए शक्ति अरोड़ा से लेकर भाविका शर्मा तक कड़ी मेहनत कर रहे हैं। खास बात तो यह है कि इस शो के लिए सभी सितारे मोटी रकम भी वसूल रहे हैं।
'गुम है किसी के प्यार में' के लिए मोटी फीस वसूल रहे हैं ये सितारे
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Star cast Fees: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने टीआरपी लिस्ट में टॉप पर जगह बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा की जोड़ी को भी खूब पसंद किया जाता है। लेकिन इस शो को हिट बनाने के लिए 'गुम है किसी के प्यार में' के कलाकार अच्छी-खासी फीस भी वसूल रहे हैं, चाहे वह भाविका शर्मा हों या फिर सुमित सिंह। वहीं सबसे ज्यादा फीस तो 'गुम है किसी के प्यार में' के ईशान यानी शक्ति अरोड़ा के खाते में जा रही है। हालांकि फीस के ये आंकड़े आधिकारिक नहीं बल्कि एक अनुमान हैं। तो चलिए एक नजर डालें इ स्टार कास्ट की फीस पर-
वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar)
'गुम है किसी के प्यार में' में अक्कासाहेब का रोल अदा करने वाली वैशाली ठक्कर की फीस 30 से 35 हजार रुपये प्रति एपिसोड है। शो में वह विलेन के तौर पर नजर आ रही हैं।
नंदिनी तिवारी (Nandini Tiwari)
'गुम है किसी के प्यार में' में दुर्वा का रोल अदा करने वाली नंदिनी तिवारी के हाथ 25 से 30 हजार रुपये प्रति एपिसोड ही फीस आती है। शो में उनका रोल भी ग्रे शेड है।
मानसी साल्वी (Mansi Savli)
'गुम है किसी के प्यार में' में ईशा का रोल अदा करने वाली मानसी सालवी ने भले ही शो छोड़ दिया है। लेकिन उनकी फीस की बात करें तो ये 35 हजार रुपये प्रति एपिसोड थी।
निमई बाली (Nimai Bali)
'गुम है किसी के प्यार में' में निमई बाली यशवंत का रोल अदा कर रहे हैं। उनकी फीस 35 से 40 हजार रुपये के आसपास है।
सुमित सिंह (Sumit Singh)
'गुम है किसी के प्यार में' में सुमित सिंह रीवा का किरदार अदा कर रही हैं, जो कि ईशान की गर्लफ्रेंड रह चुकी है। उनकी फीस की बात करें तो ये 30 से 35 हजार रुपये प्रति एपिसोड है।
भाविका शर्मा (Bhavika Sharma)
भाविका शर्मा को लेकर खबर थी कि 'गुम है किसी के प्यार में' के लिए शुरुआत में इन्हें 25 से 30 हजार रुपये प्रति एपिसोड के मुताबिक ही फीस मिलती थी। लेकिन अब ये बढ़कर 40 हजार रुपये प्रति एपिसोड तक पहुंच गई है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती।
शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora)
'गुम है किसी के प्यार में' में ईशान का रोल अदा करने वाले शक्ति अरोड़ा सबसे ज्यादा फीस वसूल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'कुंडली भाग्य' में एक एपिसोड के लिए उन्हें एक लाख रुपये मिलते थे। लेकिन यहां वह इससे ज्यादा रकम वसूल रहे हैं।
लिवर में जमा टॉक्सिन को एक झटके में बाहर करेंगे ये घरेलू नुस्खे, फैटी लिवर का होगा काम तमाम
पिता हवलदार और बेटी बनी फाइटर पायलट, इंजीनियरिंग के बाद चुनी देश सेवा की राह
कभी स्कूल में नहीं बने 'मुर्गा' तो अब बन लीजिए, फायदे जान खुद लेंगे सजा का मजा, बस 2 मिनट करने से दिमाग बनेगा कंप्यूटर
गणतंत्र दिवस पर जानें तिरंगे के रंगों का क्या है ज्योतिष कनेक्शन, केसरिया रंग है सबसे खास
भारत के लिए लगातार 5 टी20 पारियों में यह कारनामा करने वाले बल्लेबाज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited