Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin से नहीं मिटना चाहिए इन किरदारों का वजूद, लीप के बाद मेकर्स को भुगतना होगा अंजाम

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Actors Should Nor Removed From Show: स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में जल्द ही लीप आने वाला है। ऐसे में इस खबर से फैंस काफी निराश है और मेकर्स से सीरियल के इन किरदारों को निकालने से मना कर रहे हैं, जानिए नाम इस खास रिपोर्ट में...

GHKKPM में से नहीं खत्म होने चाहिए ये किरदार मेकर्स आज ही वापिस ले लें फैसला
01 / 07

GHKKPM में से नहीं खत्म होने चाहिए ये किरदार, मेकर्स आज ही वापिस ले लें फैसला

​Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Actors Should Nor Removed From Show: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल गुम है किसी के प्यार में इन दिनों अपने अप्कमींग लीप के चलते काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं। कई फैंस मेकर्स के इस फैसले से नाराज है और शो को बॉयकॉट करने की गुहार लगा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग हैं जो मेकर्स से लीप के बाद इन किरदारों को निकालने से मना कर रहे हैं। ​और पढ़ें

शक्ति अरोड़ा Shakti Arora
02 / 07

शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora)

सीरियल गुम है किसी के प्यार में टीवी एक्टर शक्ति अरोड़ा ईशान का किरदार निभा रहे हैं। ऐसे में एक्टर ने खुद इस खबर को कन्फर्म किया की वह शो छोड़ रहे हैं लीप के चलते। रिपोर्ट्स थी की शक्ति की फीस काफी ज्यादा थी और मेकर्स का बजट काफी कम हो गया है।

आयुष आनंद Ayush Aanand
03 / 07

आयुष आनंद (Ayush Aanand)

कुछ समय पहले ही आयुष आनंद की सीरियल गुम है किसी के प्यार में चिन्मय के किरदार में एंट्री हुई थी। शो में लीप के कारण उनका किरदार खत्म कर दिया जा रहा है, लेकिन इस फैसले से जनता काफी नाराज है।

करणवीर बोहरा Karanvir Bohra
04 / 07

​करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra)

सीरियल गुम है किसी के प्यार में मसाला लाने के लिए मेकर्स ने करणवीर बोहरा की एंट्री कराई थी। कहानी में एक्टर इंस्पेक्टर भंवर पाटिल का रोल निभा रहे हैं जो असल में एक पागल है सवि के प्यार में। एक्टर ने खुद इंटरव्यू के दौरान बताया की वह शो छोड़ रहे हैं।

सुमित सिंह Sumit Singh
05 / 07

सुमित सिंह (Sumit Singh)

टीवी एक्ट्रेस सुमित सिंह ने कहानी में रीवा का किरदार निभाया था जो ईशान का पहला प्यार है। ऐसे में बेशक उन्हे अपने किरदार के लिए काफी नफरत मिली लेकिन एक्टिंग से सभी का दिल छू लिया था।

मानसी साल्वी Manasi Salvi
06 / 07

मानसी साल्वी (Manasi Salvi)

गुम है किसी के प्यार में ईशान की माँ का किरदार निभा चुकीं मानसी साल्वी को भी फैंस शो से बाहर नहीं देखना चाहते हैं। दर्शकों का मानना है लीप के बाद वह एक अच्छा किरदार हैं जिससे कहानी में रोमांच आएगा।

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin होगी इन स्टार्स की एंट्री
07 / 07

​Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin होगी इन स्टार्स की एंट्री

लीप के बाद लीड रोल में भाविक शर्मा संग हितेश भारद्वाज, कावेरी प्रियम और वरुण जैन जैसे अन्य टीवी स्टार्स नजर आने वाले हैं। इसी के साथ मेकर्स नई कहानी के साथ टीआरपी में राज करने को तैयार हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited