Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin लीप आते ही आएंगे ये 7 ट्विस्ट, दर्शकों का दिमाग भी चलना हो जाएगा बंद

GHKKPM 7 Upcoming Twist Post Leap: स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में जल्द लीप आने वाला है। ऐसे में कहानी के अंदर क्या नए ट्विस्ट और टर्न्स आएंगे जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में।

GHKKPM में लीप के बाद आएंगे ये 7 धांसू ट्विस्ट
01 / 07

GHKKPM में लीप के बाद आएंगे ये 7 धांसू ट्विस्ट

GHKKPM 7 Upcoming Twist Post Leap: भाविका शर्मा स्टार सीरियल गुम है किसी के प्यार में इन दिनों काफी जायद सुर्खियों में बना हुआ है। सिर्फ यही नहीं कई दिनों से खबर आ रही है की कहानी में जल्द लीप आने वाला है। सिर्फ यही नहीं नए किरदारों की एंट्री के साथ पुराने कलाकारों की विदाई हो जाएगी। ऐसे में लीप के बाद कहानी में क्या नए ट्विस्ट और टर्न्स आएंगे जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में। और पढ़ें

कहानी में आएगा कितने साल का लीप
02 / 07

कहानी में आएगा कितने साल का लीप?

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मेकर्स ने सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में 10 से 12 साल का लीप लाने का फैसला किया है। इसका कारण है शो की घटती टीआरपी जिससे मेकर्स को काफी ज्यादा नुकसान उठाना पढ़ गया है।

कहानी में होगी करणवीर बोहरा की एंट्री
03 / 07

कहानी में होगी करणवीर बोहरा की एंट्री

कहानी में करणवीर बोहरा की एंट्री होगी जो भाविका शर्मा संग नजर आएंगे। मेकर्स ने उन्हे लीड एक्टर के तौर पर साइन कर लिया है जो काफी मजेदार होने वाला है। सीरियल में वह एक पुलिस अफसर का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं।

सवि के लिए पागल होगा ये शख्स
04 / 07

सवि के लिए पागल होगा ये शख्स

ऐसा कहा जा रहा है की करणवीर बोहरा हर बार की तरह इस सीरियल में एक सनकी शख्स का किरदार निभाएंगे। सीरियल की कहानी में यह नया शख्स सवि के प्यार में पागल होगा और मोहब्बत की सारी हदें पार करेगा।

ईशान की होगी मौत
05 / 07

ईशान की होगी मौत

खबरें है की कहानी में ईशान किरदार की मौत हो जाएगी क्यूंकी लीप के चलते शक्ति अरोड़ा को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कहा जा रहा है की वह कहानी में अब जंच नहीं रहे हैं और फीस भी उनकी काफी ज्यादा है।

नए परिवार का होगा परिचय
06 / 07

नए परिवार का होगा परिचय

रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरियल गुम है किसी के प्यार में लीप आने के बाद सवि की जिंदगी में एक नए परिवार दिखाया जाएगा। हालांकि यह कैसा परिवार होगा इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin से इन किरदारों की हो सकती है छुट्टी
07 / 07

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin से इन किरदारों की हो सकती है छुट्टी

कहा जा रहा है की शक्ति अरोड़ा समेत कई साइड एक्टर्स को शो से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं मेकर्स। हालांकि अभी तक इन सब खबरों पर मेकर्स या स्टारकास्ट द्वारा कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited