Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin लीप आते ही आएंगे ये 7 ट्विस्ट, दर्शकों का दिमाग भी चलना हो जाएगा बंद

GHKKPM 7 Upcoming Twist Post Leap: स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में जल्द लीप आने वाला है। ऐसे में कहानी के अंदर क्या नए ट्विस्ट और टर्न्स आएंगे जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में।

01 / 07
Share

GHKKPM में लीप के बाद आएंगे ये 7 धांसू ट्विस्ट

GHKKPM 7 Upcoming Twist Post Leap: भाविका शर्मा स्टार सीरियल गुम है किसी के प्यार में इन दिनों काफी जायद सुर्खियों में बना हुआ है। सिर्फ यही नहीं कई दिनों से खबर आ रही है की कहानी में जल्द लीप आने वाला है। सिर्फ यही नहीं नए किरदारों की एंट्री के साथ पुराने कलाकारों की विदाई हो जाएगी। ऐसे में लीप के बाद कहानी में क्या नए ट्विस्ट और टर्न्स आएंगे जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में।

02 / 07
Share

कहानी में आएगा कितने साल का लीप?

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मेकर्स ने सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में 10 से 12 साल का लीप लाने का फैसला किया है। इसका कारण है शो की घटती टीआरपी जिससे मेकर्स को काफी ज्यादा नुकसान उठाना पढ़ गया है।

03 / 07
Share

कहानी में होगी करणवीर बोहरा की एंट्री

कहानी में करणवीर बोहरा की एंट्री होगी जो भाविका शर्मा संग नजर आएंगे। मेकर्स ने उन्हे लीड एक्टर के तौर पर साइन कर लिया है जो काफी मजेदार होने वाला है। सीरियल में वह एक पुलिस अफसर का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं।

04 / 07
Share

सवि के लिए पागल होगा ये शख्स

ऐसा कहा जा रहा है की करणवीर बोहरा हर बार की तरह इस सीरियल में एक सनकी शख्स का किरदार निभाएंगे। सीरियल की कहानी में यह नया शख्स सवि के प्यार में पागल होगा और मोहब्बत की सारी हदें पार करेगा।

05 / 07
Share

ईशान की होगी मौत

खबरें है की कहानी में ईशान किरदार की मौत हो जाएगी क्यूंकी लीप के चलते शक्ति अरोड़ा को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कहा जा रहा है की वह कहानी में अब जंच नहीं रहे हैं और फीस भी उनकी काफी ज्यादा है।

06 / 07
Share

नए परिवार का होगा परिचय

रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरियल गुम है किसी के प्यार में लीप आने के बाद सवि की जिंदगी में एक नए परिवार दिखाया जाएगा। हालांकि यह कैसा परिवार होगा इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

07 / 07
Share

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin से इन किरदारों की हो सकती है छुट्टी

कहा जा रहा है की शक्ति अरोड़ा समेत कई साइड एक्टर्स को शो से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं मेकर्स। हालांकि अभी तक इन सब खबरों पर मेकर्स या स्टारकास्ट द्वारा कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है।