बॉलीवुड फिल्मों से कहानी चुराकर TRP बटोर चुके हैं ये TV शो, मेकर्स ने दोनों हाथों से बटोरे थे रुपये

TV Shows Steals Story From Bollywood Movies: कुछ टीवी शोज ने टीआरपी की लालच में हिट बॉलीवुड मूवीज की कहानियां तक चुरा ली हैं। इस लिस्ट में 'गुम है किसी के प्यार में' से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई का 'दिल से दिल तक' भी शामिल है।

बॉलीवुड फिल्मों से कहानी चुराकर TRP बटोर चुके हैं ये TV शो रातों-रात छापे थे करोड़ों रुपये
01 / 08

बॉलीवुड फिल्मों से कहानी चुराकर TRP बटोर चुके हैं ये TV शो, रातों-रात छापे थे करोड़ों रुपये​

TV Shows Steals Story From Bollywood Movies: टीवी सीरियल टीआरपी बटोरने के लिए खूब जद्दोजहद करते हैं। कभी सीरियल में नई एंट्री करा दी जाती है तो कभी किसी को मौत के घाट ही उतार दिया जाता है। इतना ही नहीं, कुछ टीवी शोज ने तो टीआरपी की लालच में हिट बॉलीवुड मूवीज की कहानियां तक चुरा ली हैं। इस लिस्ट में 'गुम है किसी के प्यार में' से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई का 'दिल से दिल तक' भी शामिल है। इनमें से भी जहां कुछ शोज ने फिल्मों से थोड़ी बहुत कहानियां चुराई गईं तो वहीं कुछ शो पूरी तरह ही फिल्मों पर आधारित रहे। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन टीवी शोज पर-और पढ़ें

जमाई राजा
02 / 08

जमाई राजा

निया शर्मा और रवि दुबे का 'जमाई राजा' बॉलीवुड की ही फिल्म 'जमाई राजा' पर आधारित है, जिसमें अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने मुख्य भूमिका अदा की थी।

बढ़ो बहू
03 / 08

बढ़ो बहू

प्रिंस और रिताशा राठौड़ का 'बढ़ो बहू' सीरियल फिल्म 'दम लगाकर हाईशा' मूवी पर आधारित था। ये सीरिल लोगों के बीच खूब हिट भी रहा।

सिर्फ तुम
04 / 08

सिर्फ तुम

ईशा सिंह और विवियन डीसेना का 'सिर्फ तुम' सीरियल शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' से मिलता जुलता है। शो में दोनों की जोड़ी खूब हिट रही।

जाना न दिल से दूर
05 / 08

जाना न दिल से दूर

स्टार प्लस का चर्चित शो 'जाना न दिल से दूर' सीरियल सलमान खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' मूवी पर आधारित था।

दिल से दिल तक
06 / 08

दिल से दिल तक

सीरियल 'दिल से दिल तक' में सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई और जैस्मिन भसीन ने मुख्य भूमिका अदा की थी। ये शो सलमान खान की 'चोरी चोरी चुपके चुपके' पर आधारित था।

गुम है किसी के प्यार में
07 / 08

गुम है किसी के प्यार में

'गुम है किसी के प्यार में' के कई सीन बॉलीवुड फिल्मों से चुराए गए हैं। सीरियल में जहां पाखी की डिलीवरी का सीन '3 इडियट्स' से चुराया गया था तो वहीं विनायक के पैर ठीक होने का सीन 'लाल सिंह चड्ढा' से लिया गया था।

अनुपमा
08 / 08

अनुपमा

'अनुपमा' का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें अनुपमा अमेरिका में नजर आई। सीरियल में अनुपमा का लुक देख लोगों को श्रीदेवी की फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' की याद आ गई।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited