TV के इन सीरियल में नई एंट्री कराकर TRP का राजा बनेंगे मेकर्स, 'अनुपमा' को बनाएंगे ठन-ठन गोपाल

TV Serials Having New Entries For TRP Boost: टीवी के कई शोज ऐसे हैं जो अपनी टीआरपी की दशा सुधारने के लिए उसमें नई एंट्री करा रहे हैं। जहां कुछ शोज में नए सितारे कदम रख चुके हैं तो वहीं कुछ में रखना बाकी हैं। इस लिस्ट में 'उडारियां' से लेकर 'गुम है किसी के प्यार में' तक शामिल है।

01 / 09
Share

टीआरपी की खातिर इन टीवी शोज में होगी नई एंट्री

TV Serials Having New Entries For TRP Boost: टीवी के कई शोज ऐसे हैं जिन्हें अपनी टीआरपी के लिए ढेरों मशक्कतें करनी पड़ रही हैं। यहां तक कि उस शो में आ रहे ट्विस्ट और टर्न्स भी टीआरपी पर ज्यादा असर नहीं कर पा रहे। ऐसे में मेकर्स ने अपने टीवी शोज में नए सितारों की एंट्री कराने का फैसला किया है, जिससे कहानी तो बदले ही, साथ ही टीआरपी को भी बूस्ट मिले। जहां 'गुम है किसी के प्यार में' में करणवीर बोहरा कदम रखने वाले हैं तो वहीं 'कुंडली भाग्य' में भी नई एंट्री होगी। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन टीवी शोज पर, जिसमें नए सितारे कदम रखने वाले हैं।

02 / 09
Share

रिंकू धवन- उडारियां

​'उडारियां' में जनरेशन लीप के साथ ही एक और नई एंट्री होने वाली है। दरअसल, एक्ट्रेस रिंकू धवन शो में कदम रखती नजर आएंगी। हालांकि उनका किरदार अभी तक साफ नहीं हो पाया है।​

03 / 09
Share

अभिषेक निगम - गुम है किसी के प्यार में

​'गुम है किसी के प्यार में' को ही लेकर ये भी खबर आई है कि इसमें अभिषेक निगम की भी एंट्री होगी, जो कि शक्ति अरोड़ा को रिप्लेस कर सकते हैं। हालांकि इसपर आधिकारिक रूप से मुहर नहीं लगाई जा सकती।​

04 / 09
Share

अविनेश रेखी-उडारियां

​'उडारियां' सीरियल में एक बार फिर से 15 साल का लीप आने वाला है। शो की चौथी जनरेशन शुरू हो जाएगी और इस बार अविनेश रेखी लीड एक्टर बनकर कदम रखेंगे।​

05 / 09
Share

सोनल वेंगुरलेकर- डोरी

​कलर्स के ही टीवी शो 'डोरी' में हाल ही में सोनल वेंगुरलेकर ने भी कदम रखा है। सोनल शो में गंगा प्रसाद की एक्स वाइफ का रोल निभाती नजर आ रही हैं।​

06 / 09
Share

श्रेया जैन- उडारियां

​अविनेश रेखी के अलावा एक्ट्रेस श्रेया जैन भी 'उडारियां' में कदम रखने के लिए तैयार हैं। श्रेया जैन अदिति भगत और अविनेश रेखी के साथ मुख्य भूमिका अदा करेंगी।​

07 / 09
Share

गौरव शर्मा- अनुपमा

​'अनुपमा' में हाल ही में गौरव शर्मा की एंट्री हुई है, जिन्होंने पारितोष बनकर आशीष मेहरोत्रा को रिप्लेस किया है। शो में गौरव शर्मा की एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है।​

08 / 09
Share

करणवीर बोहरा - गुम है किसी के प्यार में

​'गुम है किसी के प्यार में' में भी नई एंट्री कराकर मेकर्स इसकी टीआरपी रेटिंग सुधारने की फिराक में हैं। दरअसल, शो में नए ट्विस्ट और टर्न्स के साथ करणवीर बोहरा एंट्री मारेंगे।​

09 / 09
Share

अद्रिजा रॉय - कुंडली भाग्य

​'कुंडली भाग्य' में भी जल्द ही लीप आने वाला है, जिसके साथ ही शो में नए सितारों की भी एंट्री होगी। खबरों के मुताबिक, एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय 'कुंडली भाग्य' में पारस कलनावत संग इश्क लड़ाती दिखाई देंगी।​