GHKKPM: रॉकेट बनकर उड़ेगी TRP अगर लीड एक्टर बन गए ये 7 हैंडसम हंक, मुंह ताकती रह जाएगी 'अनुपमा'

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin TRP Will Double If These 7 Handsome Hunks Become Lead Actor: 'गुम है किसी के प्यार में' में इन दिनों लीड एक्टर की तलाश चल रही है। वहीं टीवी के सात कलाकार ऐसे हैं जो अगर लीड एक्टर बनकर शो में आते हैं तो इसकी टीआरपी डबल हो जाएगी।

GHKKPM रॉकेट बनकर उड़ेगी TRP अगर लीड एक्टर बन गए ये 7 हैंडसम हंक
01 / 08

GHKKPM: रॉकेट बनकर उड़ेगी TRP अगर लीड एक्टर बन गए ये 7 हैंडसम हंक

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin TRP Will Double If These 7 Handsome Hunks Become Lead Actor: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही लीप आने वाला है। 'गुम है किसी के प्यार में' के लिए पहले धीरज धूपर का नाम सामने आया था, जिन्हें लेकर कहा जा रहा था कि वह लीड एक्टर बनेंगे। यहां तक कि सेट से उनकी फोटो भी वायरल हुई थी। लेकिन अब उन्हें रिप्लेस कर दिया गया है। वहीं इस तस्वीर में हम आपको टीवी के उन हैंडसम हंक्स से रूबरू कराएंगे, जो अगर 'गुम है किसी के प्यार में' का हिस्सा बनते हैं तो इसकी टीआरपी सातवें आसमान पर होगी। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन स्टार्स पर-और पढ़ें

हर्षद चोपड़ा Harshad Chopda
02 / 08

हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda)

टीवी के मशहूर एक्टर हर्षद चोपड़ा को लेकर खबर तो है कि वह जल्द ही टीवी पर वापसी कर सकते हैं। लेकिन अगर वह 'गुम है किसी के प्यार में' में लीड एक्टर बनकर कदम रखते हैं तो इसकी टीआरपी उठाने से कोई नहीं रोक सकता।

मोहसिन खान Mohsin Khan
03 / 08

मोहसिन खान (Mohsin Khan)

मोहसिन खान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को अलविदा कहने के बाद से अभी तक टीवी पर वापसी नहीं की है। अगर वह 'गुम है किसी के प्यार में' का हिस्सा बनते हैं तो इसकी टीआरपी आसमान छुएगी।

शिविन नारंग Shivin Narang
04 / 08

शिविन नारंग (Shivin Narang)

शिविन नारंग ने अपनी एक्टिंग से कई टीवी शोज में धूम मचाई है। उनके डैशिंग लुक ने हमेशा ही लोगों को इंप्रेस किया है। अगर वह बतौर लीड एक्टर 'गुम है किसी के प्यार में' का हिस्सा बनते हैं तो फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर होगी।

अर्जित तनेजा Arjit Taneja
05 / 08

अर्जित तनेजा (Arjit Taneja)

अर्जित तनेजा ने हाल ही में 'कैसे मुझे तुम मिल गए' को अलविदा कहा है। उनकी इस बात से फैंस में भी दुख की लहर है। लेकिन अगर वह 'गुम है किसी के प्यार में' का हिस्सा बनकर लौटते हैं तो फैंस की खुशी सातवें आसमान पर होगी।

अविनाश मिश्रा Avinash Mishra
06 / 08

अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra)

अविनाश मिश्रा ने 'बिग बॉस 18' से खूब वाहवाही बटोरी है। अगर वह लीड एक्टर बनकर 'गुम है किसी के प्यार में' में कदम रखते हैं तो इससे शो की टीआरपी बढ़ने में काफी मदद मिल सकती है।

परम सिंह Param Singh
07 / 08

परम सिंह (Param Singh)

टीवी एक्टर परम सिंह का नाम 'गुम है किसी के प्यार में' के लिए सामने आ रहा है। जहां पहले धीरज धूपर का नाम शो के लिए सामने आया तो वहीं अब बताया जा रहा है कि परम सिंह उनकी जगह ले सकते हैं।

पारस कलनावत Paras Kalnawat
08 / 08

पारस कलनावत (Paras Kalnawat)

'अनुपमा' में पारस कलनावत ने समर शाह बनकर लाखों लोगों का दिल जीता। पारस कलनावत अगर 'गुम है किसी के प्यार में' में लीड एक्टर बनकर कदम रखते हैं तो इससे शो की तो टीआरपी बढ़ेगी ही। साथ ही वैभवी हंकारे संग उनकी जोड़ी भी कमाल की लगेगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited