Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein में ये सितारे बन कर रह गए हैं शोपीस, स्क्रीन पर देखते ही दर्शक पकड़ लेते हैं माथा

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: स्टार प्लस का पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। शो की कहानी ईशान, सवि और रीवा के इर्दगिर्द घूमती हैं। शो में कुछ ऐसे किरदार भी है जिन्हें दर्शकों ने बोरिंग का टैग दिया है। आइए जानते हैं उन किरदारों के बारे में।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein में ये सितारे बन कर रह गए हैं शोपीस स्क्रीन पर देखते ही दर्शक पकड़ लेते हैं माथा
01 / 08

​Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein में ये सितारे बन कर रह गए हैं शोपीस, स्क्रीन पर देखते ही दर्शक पकड़ लेते हैं माथा

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Twist: टीवी शो गुम है किसी के प्यार में भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा और सुमति शर्मा लीड रोल में है। शो में ईशान, सवि और रीवा की जिंदगी एक-दूसरे के संग जुड़ी हुई है। मेकर्स शो को दिलचस्प बनाए रखने के लिए आए दिन नए ट्विस्ट लेकर आते हैं। लेकिन शो के कुछ किरदार दर्शकों को सिर्फ बोर करते हैं। फैंस इन्हें बोरिंग का टैग दे चुके हैं। आइए जानते हैं शो के वो कौन से किरदार है जिसे दर्शक नहीं देखना चाहते हैं।और पढ़ें

स्वाती आंनद
02 / 08

स्वाती आंनद

शो में एक्ट्रेस रीवा की मां का किरदार निभाती हैं। उनका रोल शो में बहुत ही छोटा है। वो कभी-कभी नजर आती हैं।

निशीकांत
03 / 08

निशीकांत

शो में एक्टर ईशान के चाचा निशीकांत बने हैं। इनके पास शो में ना ज्यादा डायलॉग्स होते हैं। ना ही इनका कोई खास रोल है।

अनवी
04 / 08

अनवी

एक्ट्रेस शो में ईशान की छोटी बहन बनी हैं। इनका शो में होना ना होना बराबर ही है।

अस्मिता
05 / 08

अस्मिता

अस्मिता शो में निशीकांत की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। एक्ट्रेस के शो में सिर्फ एक से दो डायलॉग्स होते हैं।

दूरवा
06 / 08

दूरवा

दूरवा शो में साइड कैरेक्टर बनकर रह गई है। एक्ट्रेस शो में लोगों को सिर्फ बोर करती हैं।

सवि लाएगी रीवा को घर
07 / 08

सवि लाएगी रीवा को घर

रीवा भोसले परिवार छोड़कर चली जाती हैं। सवि रीवा को मनाकर वापस घर ले आएगी। क्या रीवा कर पाएगी सवि को माफ?

ईशान भरेगा सवि की फीस
08 / 08

ईशान भरेगा सवि की फीस

वहीं, ईशान परिवार और सवि के बीच में पीसकर रह गया है। लेकिन वो इन सब चीजों के बीच सवि की फीस भरता है ताकि उसकी पढ़ाई ना रुके।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited