​गोविंदा को देखते ही मुंह बना लेते हैं ये स्टार्स, दुश्मनों की फौज पाले हुए हैं हीरो नंबर 1​

अपनी कॉमेडी से सबको लोट-पोट कर देने वाले स्टार गोविंदा इंडस्ट्री से अभी दूर हैं। एक समय था जब वह हीरो नंबर वन कहे जाते थे। क्या आप जानते हैं कि गोविंदा की इंडस्ट्री में कई दुश्मन है जिनसे उनकी बनती नहीं है। आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो स्टार्स

गोविंदा की आँख में खटकते हैं ये स्टार्स
01 / 08

गोविंदा की आँख में खटकते हैं ये स्टार्स

बॉलीवुड स्टार गोविंदा को आपने कॉमेडी करते हुए ही देखा होगा। उन्हें कभी गुस्से में स्पॉट नहीं किया गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं इंडस्ट्री में गोविंदा के कई ऐसे दुश्मन है जिससे वह मूंह फेर लेते हैं। इस लिस्ट में सलमान खान से लेकर संजय दत्त जैसे कई स्टार्स का नाम शामिल है। यहाँ देख सकते हैं पूरी लिस्ट और पढ़ें

गोविंदा के दुश्मन
02 / 08

गोविंदा के दुश्मन

बॉलीवुड के कॉमेडी किंग कहे जाने वाले गोविंदा अपनी फिल्मों से छाए रहते थे। गोविंदा ने 90 के दशक में एक से एक हिट फिल्म दी। उनके इंडस्ट्री में कई दोस्त हैं इसी के साथ उनके कई दुश्मन भी हैं।

सलमान खान  Salman Khan
03 / 08

सलमान खान ( Salman Khan )

सलमान खान और गोविंदा ने साथ में पार्टनर फिल्म में काम किया था। इनकी जोड़ी भी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। लेकिन किसी कारण से दोनों की बीच अनबन हो गई जो बहुत सुलझाने के बाद भी नहीं सुलझी।

संजय दत्त  Sanjay Dutt
04 / 08

संजय दत्त ( Sanjay Dutt)

संजय दत्त और गोविंदा की दोस्ती की मिशाल उनकी फिल्में हैं । दोनों अच्छे दोस्त थे लेकिन जब संजय दत्त के ऑडीयो टेप वायरल हुई जिसमें उन्होंने गोविंदा को अपशब्द कहे थे, उसके बाद इनकी दोस्ती टूट गई।

शाहरुख खान  Shahrukh Khan
05 / 08

शाहरुख खान ( Shahrukh Khan)

किंग खान ने कहा था कि गोविंदा उन जैसी एक्टिंग नहीं कर सकते। यह बात गोविंदा को चुभ गई और उन्होंने किंग खान से बात करना बंद कर दिया।

करण जौहर  Karan Johar
06 / 08

करण जौहर ( Karan Johar)

करण ने गोविंदा पर ऐसी टिप्पणी की थी जिसकी वजह से इंडस्ट्री में विवाद हो गया था। करण और गोविंदा ने एक-दूसरे से दूरी बना ली और कभी साथ नजर नहीं आए।

डेविड धवन  David Dhawan
07 / 08

डेविड धवन ( David Dhawan)

डेविड धवन और गोविंदा की जोड़ी बॉलीवुड की बेस्ट डायरेक्टर और एक्टर की जोड़ी कही जाती है। डेविड ने गोविंदा को एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी हैं। फिर दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। डेविड ने गोविंदा की जगह ऋषि कपूर को साइन कर लिया और इनके रिश्ते में खटास आ गई।

अमरीश पूरी
08 / 08

अमरीश पूरी

अमरीश पूरी इस दुनिया में नहीं हैं। यह एक पुराना किस्सा है जब शूटिंग पर लेट आने की वजह से अमरीश ने गोविंदा को डांट दिया था। अमरीश ने उन्हें नाली का कीड़ा तक कह दिया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited