Flashback: गोविंदा की जान बचाने के लिए जब गुंडों से भिड़ गए धर्मेंद्र, खबर मिलते ही बोले 'पुत्तर, तैनू कोई परेशान...'
बॉलीवुड कलाकार गोविंदा ने 80 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखा था। गोविंदा इंडस्ट्री में आते ही सुपरस्टार बन गए थे और लोगों के बीच में उनको लेकर अलग तरह की दीवानगी थी। कुछ लोगों को ये बात हजम नहीं हो रही थी और वो गोविंदा को परेशान करने लगे थे। ऐसे वक्त में गोविंदा को बचाने के लिए धर्मेंद्र पाजी आगे और फिर सब भाग खड़े हुए।
गोविंदा को धमकियां देते थे मुंबई के गुंडे, धर्मेंद्र ने आगे आकर बचाया
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार गोविंदा ने 80 के दशक में तहलका मचा दिया था। जब गोविंदा ने बॉलीवुड में कदम रखा तब लोग उनके दीवाने हो गए थे। मिथुन के बाद अगर किसी एक्टर ने अपने डांस से लोगों को पागल किया था तो वो गोविंदा ही थे। गोविंदा की तरक्की कई लोगों के लिए हैरत में डाल रही थी, जिस कारण वो उनसे चिढ़ने लगे थे। लोगों की ये चिढ़न इस कदर बढ़ गई थी कि वो गोविंदा को धमकियां तक देने लगे थे। नए-नवेले गोविंदा को समझ नहीं आ रहा था कि वो ऐसे लोगों का सामना कैसे करें तब उनको बचाने के लिए धर्मेंद्र सामने आए। धरम पाजी ने न केवल गोविंदा को परेशान करने वाले लोगों को भगा दिया बल्कि एक्टर को न डरने की सलाह दी। आइए आपको पूरा किस्सा बताते हैं...
गोविंदा ने 80 के दशक में रखा था बॉलीवुड में कदम
गोविंदा बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने करियर की शुरुआत में मिथुन चक्रवर्ती जैसी आंधी का सामना किया था। जब गोविंदा ने बॉलीवुड में कदम रखा तब लोग मिथुन को बेशुमार प्यार करते थे। हालांकि गोविंदा ने जल्द ही अपनी जगह बना ली और लोगों ने उन पर दिल खोलकर प्यार बरसाना शुरू कर दिया।
गोविंदा रातों-रात बन गए सुपरस्टार
गोविंदा की शुरुआत भले ही थोड़ी धीमी रही हो लेकिन जब उन्होंने रफ्तार पकड़ी तो वो रुके नहीं। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ने लगीं और वो जल्द ही सुपरस्टार की कैटेगिरी में शामिल हो गए। गोविंदा की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने एक दिन में 49 फिल्में साइन की थीं।
जल्द ही गुंडों ने शुरू कर दिया गोविंदा को परेशान करना
गोविंदा की ये कामयाबी कुछ लोगों को हजम नहीं हुई। ये लोग गोविंदा को परेशान करने पर उतारू हो गए। उस वक्त के अखबारों की मानें तो गोविंदा को धमकियां मिला करती थीं, जिनसे वो काफी परेशान रहते थे। गोविंदा की परेशान देखकर धरम पाजी को रहा नहीं गया और वो उनके बचाव में उतर आए।
धरम पाजी जब उतरे गोविंदा के बचाव में
ऐसा सुनने में आता है कि गोविंदा जिन दिनों काफी परेशान रहते थे तब धरम पाजी ने उनकी मदद करने का फैसला लिया। धरम पाजी न केवल गोविंदा तक पहुंचे बल्कि उन्होंने उनकी मदद भी की। गोविंदा ने धमकियां देने वाले लोगों से लोहा लिया और गोविंदा को काम करने के लिए सही माहौल देने का जिम्मा उठाया।
धरम पाजी ने सभी गुंडों को भगाया
70, 80 और 90 के दशक में धरम पाजी का सिक्का चला करता था। वो जो बात कह देते थे, लोग उससे इंकार नहीं करते थे। ये सिलसिला आज भी जारी है। आज भी लोग उनकी काफी इज्जत करते हैं। धरम पाजी ने गोविंदा की मदद करने की ठानी तो वो काम उन्होंने पूरा किया। गोविंदा आज भी धरम पाजी को इस मदद के लिए शुक्रिया बोलते हैं।
देओल परिवार से गोविंदा के हैं अच्छे रिश्ते
80 के दशक से ही गोविंदा के देओल परिवार से काफी अच्छे रिश्ते हैं। धरम पाजी की वजह से गोविंदा देओल परिवार की काफी इज्जत करते हैं। कुछ वक्त वहले जब गोविंदा की बेटी को लॉन्च किया जाना था तब भी धरम पाजी मदद के लिए आगे आए और उन्होंने उस फिल्म में अहम रोल निभाया था।
मां लक्ष्मी को कौन सा फूल चढ़ाना चाहिए?
Nov 20, 2024
भारत में काली मिट्टी कहां पाई जाती है? टॉपर्स ही दे पाएंगे सही जवाब
गांव वालों ने पढ़ाई करने से रोका, फिर ऐसे बनी IAS अधिकारी, जानें कितनी आई रैंक
गब्बर सहित 2024 में रिटायर होने वाले 5 क्रिकेटर
किसी ने इस खिलाड़ी का सम्मान नहीं किया, अब IPL नीलामी में लगेगा जैकपॉट
पथरी को जिंदगी भर दूर रखती हैं ये देसी चीज, शरीर से टुकड़े-टुकड़े होकर बाहर होगी किडनी स्टोन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited