होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

गोविंदा को अस्पताल से डिस्चार्ज मिलते ही भागे-भागे घर पहुंचेंगे ये 7 स्टार्स, गोली का निशान देख नहीं रुकेंगे आंसू

Bollywood Actors Will Arrive Govinda House: पैर में गोली लगने के चार दिन बाद गोविंदा अपने घर लौट आएं हैं। ऐसे में अब एक्टर के कई जिगरी यार और दोस्त जल्द ही उनसे मिलने घर पहुँच सकते हैं जानिए नाम इस टाइम्स नाउ नवभारत की रिपोर्ट में।

गोविंदा को अस्पताल से छुट्टी मिलते ही घर जाएंगे ये 7 स्टार्स पूछेंगे तबीयत का हाल-चाल गोविंदा को अस्पताल से छुट्टी मिलते ही घर जाएंगे ये 7 स्टार्स पूछेंगे तबीयत का हाल-चाल
01 / 07
Share

गोविंदा को अस्पताल से छुट्टी मिलते ही घर जाएंगे ये 7 स्टार्स, पूछेंगे तबीयत का हाल-चाल

Bollywood Actors Will Arrive Govinda House: 1 अक्टूबर को गोविंदा को पैर में गोली लगने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दरअसल एक्टर से अपनी बंदूक से मिस फायर हो गया था और गोली पैर में जा लगी। तुरंत एक्टर को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया और ऑपरेशन कर गोली निकाली। अब एक्टर हादसे के 4 दिन बाद अस्पताल से घर जा रहे हैं, ऐसे में उनको मिलने ये 7 बॉलीवुड एक्टर्स जरूर मिलने आ सकते हैं।

अक्षय कुमार Akshay Kumar अक्षय कुमार Akshay Kumar
02 / 07
Share

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ गोविंदा ने फिल्म की है और दोनों की जोड़ी आज तक सभी को काफी पसंद है। ऐसे में गोली लगने के बाद गोविंदा से मिलने अक्षय जरूर जाएंगे।

03 / 07
Share

सलमान खान (Salman Khan)

सलमान खान और गोविंदा एक दूजे के जिगरी यार हैं। ऐसे में भाईजान अपने दोस्त के इस मुश्किल घड़ी साथ देने घर जरूर जा सकते हैं।

04 / 07
Share

करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor)

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भी गोविंदा का हाल जानने के लिए घर भागते-भागते जरूर जाएंगी। सिर्फ इतना ही नहीं एक्ट्रेस और गोविंदा की जोड़ी आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई हैं।

05 / 07
Share

डेविड धवन (David Dhawan)

प्रोड्यूसर डेविड धवन और गोविंदा के रिश्ते कई साल से खराब चल रहे थे। हालांकि प्रोड्यूसर एक्टर से मिलने अस्पताल पहुंचे और सारे गिले शिकवे मिटाए।

06 / 07
Share

रानी मुखर्जी (Rani Mukherji)

रिपोर्ट्स की मानें तो रानी मुखर्जी और गोविंदा का अफेयर रह चुका है। हालांकि क्या पता एक्ट्रेस अपने दोस्त से मिलने उनके घर जरूर पहुंचे।

07 / 07
Share

कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek)

गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक उनसे मिलने जरूर घर पहुंचेंगे। जब गोविंदा के साथ हादसा हुआ था तब एक्टर ऑस्ट्रेलिया मे ठे जिसके चलते वह नहीं मिल पाए थे।