गोविंदा को गोली लगने की खबर सुनते ही दौड़ी-दौड़ी अस्पताल पहुंचीं कश्मीरा शाह, भूला दिए गिले-शिकवे

Kashmira Shah Meet Govinda After Gun Incident: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को अभी हाल ही में गन साफ करते हुए गोली लग गई। जिसके बाद एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब उनसे मिलने के लिए भांजे कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह मिलने पहुंची हैं।

दुश्मनी भूल गोविंदा का हालचाल लेने पहुंचीं कश्मीरा वायरल हुईं फोटोज
01 / 06

दुश्मनी भूल गोविंदा का हालचाल लेने पहुंचीं कश्मीरा, वायरल हुईं फोटोज

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के साथ आज एक बड़ा हादसा हो गया। गोविंदा ने गन साफ करते समय गलती से खुद को गोली मार ली। जिसके बाद से गोविंदा के फैंस काफी परेशान हैं। गोविंदा का अभी हाल ही में बयान सामने आया है जो गोली उन्हें लगी थी वो निकाल दी गई है। इसके बाद गोविंदा से मिलने कई लोग पहुंचे रहे हैं। इसी बीच गोविंदा से मिलने के लिए कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह भी पहुंचीं हैं। जिनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।और पढ़ें

अस्पताल पहुंचीं कश्मीरा शाह
02 / 06

अस्पताल पहुंचीं कश्मीरा शाह

एक्टर गोविंदा से मिलने के लिए कश्मीरा शाह अस्पताल पहुंचीं। इस दौरान की कश्मीरा की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

मीडिया से बचती दिखीं कश्मीरा शाह
03 / 06

मीडिया से बचती दिखीं कश्मीरा शाह

कश्मीरा शाह इस दौरान मीडिया से बचती हुई नजर आईं। कश्मीरा शाह बिना देरी किए सीधा अस्पताल के अंदर पहुंचीं।

कश्मीरा शाह के चेहरे पर दिखीं उदासी
04 / 06

कश्मीरा शाह के चेहरे पर दिखीं उदासी

जब कश्मीरा शाह एक्टर गोविंदा से मिलने पहुंचीं थीं। इस दौरान कश्मीरा शाह के चेहरे पर उदासी देखने को मिली। कश्मीरा शाह की इस तस्वीर ने फैंस को भावुक कर दिया।

कश्मीरा शाह भूली सारे गिले-शिकवे
05 / 06

कश्मीरा शाह भूली सारे गिले-शिकवे

गोविंदा से संग हुए पुराने विवाद को एक साइड में रखकर कश्मीरा शाह एक्टर से मिलने के लिए पहुंचीं। जिसकी सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है।

गन साफ करने के दौरान लगी गोली
06 / 06

गन साफ करने के दौरान लगी गोली

आपको बता दें बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने गन साफ करते समय गलती से खुद को गोली मार ली। जिसके कारण ये हादसा हुआ। अब गोविंदा की हालत ठीक बताई जा रही है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited