होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

गोविंदा को गोली लगते ही दौड़े-दौड़े अस्पताल पहुंचेंगे ये 7 सितारे, मांग रहे हैं सलामती की दुआ

Bollywood Actors Will Arrive Hospital After Govinda Gun Shot: हाल ही में खबर मिली है की गोविंदा को गलती से अपनी ही बंदूक से गोली लग गई है और उन्हे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। ऐसे में अब बॉलीवुडके ये 7 स्टार्स जल्द ही एक्टर को देखने अस्पताल पहुँच सकते हैं।

गोविंदा को गोली लगने की खबर सुन जल्द अस्पताल पहुंचेंगे ये 7 स्टार्स गोविंदा को गोली लगने की खबर सुन जल्द अस्पताल पहुंचेंगे ये 7 स्टार्स
01 / 07
Share

गोविंदा को गोली लगने की खबर सुन जल्द अस्पताल पहुंचेंगे ये 7 स्टार्स

Bollywood Actors Will Arrive Hospital After Govinda Gun Shot: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई। आज सुबह गोविंदा को गलती से अपनी ही बंदूक से गोली लग गई। दरअसल यह हादसा टब हुआ जब एक्टर बंदूक को अपनी अलमिरा में रख रहे थे लेकिन तभी वह जमीन पर गिर गई और गोविंदा के पैरों पर जा लगी। ऐसे में आनन-फानन उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह खबर मिलते ही गोविंदा के 7 करीबी लोग अस्पतल पहुँचने वाले हैं। ​

सलमान खान Salman Khan सलमान खान Salman Khan
02 / 07
Share

सलमान खान (Salman Khan)

इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का नाम सबसे उपर है। गोविंदा और भाईजान एक दूजे के जिगरी यार है ऐसे में सलमान इस हादसे के बाद अस्पताल जरूर पहुंचेंगे।

03 / 07
Share

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor)

एक्टर करिश्मा कपूर और गोविंदा ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी है। ऐसे में अच्छे दोस्त होने के नाते करिश्मा कपूर गोविंदा का हाल पूछने अस्पताल पहुचने में देर नहीं लगाएंगी।

04 / 07
Share

आरती सिंह (Arti Singh)

गोविंदा की भांजी आरती सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। टीवी एक्ट्रेस मामा को गोली लगने की खबर सुन दौड़ी-दौड़ी अस्पताल पहुँच सकती है।

05 / 07
Share

रवीना टंडन (Raveena Tandon)

रवीना टंडन और गोविंदा की जोड़ी के आज भी लोग काफी ज्यादा दीवाने हैं। अपने दोस्त संग हुए हादसे से रवीना भी खुद को अस्पताल जाने से नहीं रोक पाएंगी।

06 / 07
Share

कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek)

एक्टर कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच रिश्ते में खटास आ गई है। हालांकि इस खबर को सुनने के बाद सभी गिले-शिकवे दूर कर मामा से मिलने अस्पताल जरूर पहुंचेंगे।

07 / 07
Share

रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee)

रानी मुखर्जी एक समय पर गोविंदा की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं, दोनों को होटल के कमरें में भी पकड़ा गया था। ऐसे में रानी का नाम भी अस्पताल में पहुँचने वाले लोगों की लिस्ट में शामिल है।