ऑपरेशन के 12 घंटे बाद गोविंदा से मिलने अस्पताल पहुंचा बेटा यशवर्धन आहूजा, बाप का कंधा बन रखेगा ख्याल
Govinda Son Yashvardhan Ahuja Arrived Hospital: पैर में गोली लगने के बाद गोविंदा से मिलने अब उनका बेटा यशवर्धन आहूजा अस्पताल पहुँच गए हैं। ऐसे में पेपस ने एक्टर के बेटे को स्पॉट किया जिसकी तस्वीरें सामने आई है, जिसे आप देखें इस रिपोर्ट में।
गोविंदा को गोली लगने के बाद बेटा यशवर्धन आहूजा पहुंचे अस्पताल, अब पिता का बनेंगे सहारा
Govinda Son Yashvardhan Ahuja Arrived Hospital: गोविंदा के साथ कल यानी 1 अक्टूबर मंगलवार को एक बड़ी घटना घटी। गलती से एक्टर को अपनी रिवाल्वेर से पैर में गोली लग गई। ऐसे में उन्हे जल्द से जल्द अस्पताल ले जाएगा जाना उनका इलजा कर जान बचाई गई। कल से ही बॉलीवुड और परिवार वाले एक्टर से मिलने अस्पताल पहुँच रहे हैं और इस बीच पिता से मिलने यशवर्धन आहूजा आ गए हैं।
गोविंदा का हाल जानना पहुंचे बेटे यशवर्धन आहूजा
हाल ही में जिस अस्पताल में गोविंदा भर्ती है उसके बाहर एक्टर के बेटे यशवर्धन आहूजा को स्पॉट किया गया। वह अपने पिता का हाल जानना पहुंचे हैं।
भागे-भागे अंदर गए यशवर्धन
तस्वीरों में देखा जा सकता है यशवर्धन अपने पिता से मिलने के लिए कैसे भागे भागे अस्पताल के अंदर जा रहे हैं।
पिता गोविंदा का ख्याल रखेंगे हर्षवर्धन
पिता गोविंदा का अब लाडले बेटे यशवर्धन ही ख्याल रखेंगे। एक्टर के बेटे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं।
अब तक कहाँ थे यशवर्धन?
गोविंदा को 1 अक्टूबर को पैर में गोली लगी थी उस समय बस उनकी बेटी घर में साथ थी। ऑपरेशन के 12 घंटे बाद अब बेटे यशवर्धन अस्पताल पहुंचे हैं।
गोविंदा को कब मिलेगी अस्पताल से छुट्टी?
ऐसा कहा जा रहा है की गोविंदा को जल्द ही डॉक्टर अस्पताल से छुट्टी दे सकते हैं। एक्टर के पैर से सफलतापूर्वक गोली निकाल ली गई है और खतरे की कोई बात नहीं है।
कैसी है गोविंदा की तबीयत
सुबह ही गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने बताया था की एक्टर बिल्कुल ठीक है और कुछ महीने बाद वह अच्छी तरह चल फिर सकते हैं।
इस मिसाइल की जद में है दुनिया का हर एक हिस्सा
Nov 22, 2024
चलती कार में क्यों लग जाती है आग, स्टेप बाय स्टेप जानें इससे बचाव के उपाय
Google और Microsoft से प्लेसमेंट देकर छा गया UP का ये कॉलेज, 71 लाख की जॉब
जसप्रीत बुमराह ने की डेल स्टेन के साथ स्पेशल क्लब में एंट्री
इन पांच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं चलता है विराट कोहली का बल्ला
ये है भारत की सबसे ठंडी जगह, -45 डिग्री रहता है तापमान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited