​Govinda-Sunita Net Worth: गोविंदा की अमीरियत पर खूब इतराती है सुनीता, दोनों हाथों में तोलकर रख दिए सोने से बने गहने-जवाहरात​

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा बेशक से अब फिल्मों में नजर नहीं आते हों लेकिन उनकी कमाई पर इसका कोई असर नहीं पड़ता है। गोविंदा आज भी अपने दम पर करोड़ों कमाते हैं। उनके नेट वर्थ की बात करें तो वह अपनी पत्नी सुनीता से कहीं ज्यादा अमीर हैं। आइए बताते हैं गोविंदा और सुनीता की नेट वर्थ क्या है।

गोविंदा और सुनीता की कमाई
01 / 07

गोविंदा और सुनीता की कमाई

बॉलीवुड के क्यूट कपल कहे जाने वाले स्टार्स गोविंदा और सुनीता इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। गोविंदा और सुनीता के रिश्ते में अनबन चल रही है। हालांकि दोनों साथ में खुश हैं और उन्हें इन अफवाहों से कोई फर्क नहीं पड़ता। गोविंदा और सुनीता की कमाई के बारे में बात करें तो कपल आज भी सबसे अमीर कहा जाता है। फिल्मों से दूर रहकर भी गोविंदा ने अपने परिवार को हाथों पर रखा है। गोविंदा अपनी पत्नी के लिए हर वक्त खड़े रहते हैं। आइए बताते हैं क्या है गोविंदा की कमाई

करोड़ों में खेलते हैं गोविंदा
02 / 07

करोड़ों में खेलते हैं गोविंदा

बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास जमीन-जायदाद है जिससे उनकी कमाई में इजाफा होता रहता है। वह ब्रांड एंडोर्समेंट से भी लाखों कमाते हैं।

गोविंदा नेट वर्थ
03 / 07

गोविंदा नेट वर्थ

अभिनेता की नेट वर्थ की बात करें तो उनके पास करीब 150 से 170 करोड़ की कुल संपत्ति है। जिसमें शामिल है उनकी फिल्मों से हुई कमाई, ब्रांड एंडोर्समेंट से हुई कमाई, रियल एस्टेट में लगा पैसा और अन्य।

गोविंदा के पास हैं महंगी कारें
04 / 07

गोविंदा के पास हैं महंगी कारें

गोविंदा के पास कई आलीशान संपत्तियाँ हैं, जिनमें मुंबई में 16 करोड़ का बंगला भी शामिल है, और उनके पास मर्सिडीज-बेंज GLC, हुंडई क्रेटा, टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और मर्सिडीज C220D जैसी हाई-एंड जैसी गाड़ियां हैं।

सुनीता आहूजा की कमाई
05 / 07

सुनीता आहूजा की कमाई

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा भी किसी से कम नहीं है। वह ब्रांड एंडोर्समेंट से करोड़ों कमाती है। उसके अलावा सुनीता ने कई संपत्तियों में निवेश भी किया है। जिससे उनकी संपत्ति में इजाफा होता रहता है।

सुनीता की नेट वर्थ
06 / 07

सुनीता की नेट वर्थ

सुनीता की नेट वर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार वह 25 से 30 करोड़ है। वह अपने पति की कमाई में भी साझेदार है।

पति-पत्नी की कुल कमाई
07 / 07

पति-पत्नी की कुल कमाई

गोविंदा और सुनीता की कुल कमाई की बात करें तो वह गोविंदा और सुनीता आहूजा की कुल संपत्ति 175 करोड़ से लेकर 200 करोड़ करीब है। दोनों के दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी। बेटी बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited