​तीसरे इंसान की काली नजर ने तोड़ दिया इन कपल्स का अटूट रिश्ता, हमदर्दी की जगह पैदा हुई नफरत

Bollywood Couples Divorced Due to Third Person: ऐसे रुमर्स उड़ते हैं कि बॉलीवुड के पावर कपल्स रह चुके सेलेब्स का रिश्ता खुद के मन मुटाव से नहीं बल्कि तीसरे शख्स की वजह से टूटा है। इन्ही तीसरे शख्स की काली नजर रिश्ते को झकझोर रख दिया था। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन्ही एक्स कपल का नाम।

तीसरे शख्स की वजह से टूटा इन बॉलीवुड कपल्स का रिश्ता
01 / 07

तीसरे शख्स की वजह से टूटा इन बॉलीवुड कपल्स का रिश्ता

Bollywood Couples Divorced Due to Third Person: बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन कपल की तलाक की खबरें उड़ती रहती हैं। इन दिनों सुनीता आहूजा और एक्टर गोविंदा की तलाक की खबरों ने जोर पकड़ा हुआ है। कहा जा रहा है कि तीसरे शख्स की वजह से दोनों अलग हो रहे हैं। हालांकि ये पहली बार नहीं हुआ ऐसे कई एक्स कपल ने अपनी रिश्ते को विराम तीसरे शख्स की काली नजर से दिया।

सामंथा रूथ प्रभु -नागा चैतन्य Samantha Ruth Prabhu-Naga Chaitanya
02 / 07

सामंथा रूथ प्रभु -नागा चैतन्य (Samantha Ruth Prabhu-Naga Chaitanya)

साल 2017 में नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने धूम धाम से शादी की थी। हालांकि इस कपल को नजर तब लगी जब नागा का दिल शोबिता धूलिपाला पर आया। ऐसे में इस एक्स कपल ने अपनी 3 साल की शादी को खत्म करने का फैसला लिया।

धर्मेन्द्र-प्रकाश कौर Dharmendra-Prakash Kaur
03 / 07

धर्मेन्द्र-प्रकाश कौर (Dharmendra-Prakash Kaur)

बॉलीवुड एक्टर धर्मेन्द्र और पत्नी प्रकाश कौर का नाम भी शामिल है। एक्ट्रेस हेमा मालिनी से शादी करने के लिए धर्मेन्द्र ने अपना धर्म बदल लिया था। ऐसे में प्रकाश इस बात से काफी खफा थीं।

गोविंदा-सुनीता आहूजा Govinda-Sunita Ahuja
04 / 07

गोविंदा-सुनीता आहूजा (Govinda-Sunita Ahuja)

रुमर्स उड़ रहे हैं कि गोविंदा और सुनीता आहूजा जल्द ही तलाक लेने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि एक मराठी एक्ट्रेस की वजह से दोनों के बीच रिश्ते खराब हुए।

मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान Malaika Arora-Arbaaz Khan
05 / 07

मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान (Malaika Arora-Arbaaz Khan)

इस लिस्ट में मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का नाम भी शामिल है। रुमर्स थे कि मलाइका का दिल अर्जुन कपूर पर आ गया था। ऐसे में एक्ट्रेस ने अरबाज संग शादी खत्म करने का फैसला लिया था।

अमृता सिंह-सैफ अली खान Amrita Singh-Saif Ali Khan
06 / 07

अमृता सिंह-सैफ अली खान (Amrita Singh-Saif Ali Khan)

बॉलीवुड एक्स कपल अमृता सिंह और सैफ अली खान ने साल 2004 में एक दूजे से तलाक ले लिया था। ऐसे में एक्टर ने बाद में करीना कपूर को अपनी दुल्हानिया बनाया।

ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan
07 / 07

ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन (Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan)

कई समय से रुमर्स उड़ रहे हैं कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। खबरें फैलने लगी थी कि अभिषेक का अफेयर एक्ट्रेस निम्रत कौर संग चल रहा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited