बॉलीवुड का सबसे अय्याश हीरो जिसने हर उम्र की एक्ट्रेस के दिल पर डाले इश्क के डोरे, आज लेकर घूमता है परफेक्ट पति का टैग
आज हम आपको बॉलीवुड के उस सुपर एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसका नाम हर उस एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है जिसने उसके साथ फिल्म की। इस हीरो को बॉलीवुड का सबसे अय्याश हीरो भी कहा जाता है। हालांकि पिछले कुछ समय से वह परफेक्ट पति कहा जा रहा है।

बॉलीवुड का आशिकाना मिजाज हीरो
बॉलीवुड इंडस्ट्री में वैसे तो आशिकी की बातें बहुत आम होती हैं आज किसी हीरो का नाम किसी एक्ट्रेस के साथ जुड़ जाता है तो कल किसी और के साथ। ये सभी बातें आम हैं लेकिन कुछ ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में खूब नाम कमाया, इन्हें हर उम्र की हसीना पसंद करती थी। इस एक्टर का नाम अपनी हर फिल्म की एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है। एक के साथ तो इन्होंने सगाई तक कर ली थी। आइए आपको बताते हैं कौन है बॉलीवुड का सबसे आशिकाना हीरो

पूजा बत्रा-अक्षय कुमार
अक्षय और पूजा फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले ही डेट कर चुके थे। चूंकि पूजा अपने शुरुआती दिनों में एक मशहूर मॉडल और मशहूर अभिनेत्री थीं, इसलिए उन्होंने अक्षय को फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने में मदद की। हालांकि, कुछ सालों तक साथ रहने के बाद, दोनों ने बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए अलग-अलग रास्ते अपना लिए।

अक्षय-शिल्पा शेट्टी
अक्षय और शिल्पा का अफेयर हमेशा मीडिया की सुर्खियों में रहा, लेकिन लगभग एक साल तक साथ रहने के बाद, अभिनेत्री ने अक्षय को छोड़ दिया क्योंकि कथित तौर पर वह अपनी सबसे अच्छी दोस्त ट्विंकल खन्ना के साथ रिश्ते में थे और टू टाइमिंग कर रहे थे।

अक्षय कुमार और रेखा
बहुत से लोगों को जानकर हैरानी होगी की एक समय था जब अक्षय कुमार का दिल रेखा पर आ गया था। दोनों ने फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी के इंटीमेट सीन दिए थे, रेखा का दिल भी अक्षय की तरफ आकर्षित हुआ था। हालांकि दोनों के रिश्ते की खबर ज्यादा दिन नहीं चली।

अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ
ऐसी भी अफवाहें थीं किअक्षय कुमार ने कैटरीना कैफ को भी डेट किया था। जो जाहिर तौर पर अलग-अलग फिल्मों जैसे ‘हमको दीवाना कर गए’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘वेलकम’ और ‘सिंह इज किंग’ में साथ काम करने के बाद हुआ था।

अक्षय-रवीना
अक्षय कुमार और रवीना टंडन का लव अफेयर बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे चर्चित लव अफेयर था। दोनों ने शादी तक करने का प्लान बना लिया था। हालांकि उस समय अक्षय का दिल ट्विंकल पर आ गया और रवीना ने अपना रास्ता अलग कर लिया था।

अक्षय-प्रियंका चोपड़ा
शादी के कुछ सालों बाद ही अक्षय के प्रियंका के साथ रिश्ते की खबरें सामने आने लगीं क्योंकि उन्होंने एक साथ चार फिल्में कीं। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ऑफ-स्क्रीन भी दिखने लगी थी। हालाँकि, किसी भी स्टार ने उनके कथित रिश्ते के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा और उनके वैवाहिक जीवन में सब कुछ ठीक लग रहा था, लेकिन जाहिर तौर पर अभिनेता को अब पत्नी ट्विंकल की बदौलत प्रियंका के साथ काम करने की अनुमति नहीं थी।

अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना
अक्षय कुमार ने साल 2001 में ट्विंकल खन्ना में शादी की थी। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया। आज कपल के दो बच्चें हैं एक बेटा और बेटी। अक्षय और ट्विंकल की जोड़ी को देखकर लोग यही बोलते हैं कि ये परफेक्ट कपल हैं।
बिहार शब्द का क्या है मतलब, किसने दिया था ये नाम
Mar 26, 2025

Mahabharat Ki kahaniyan: भगवान कृष्ण ने दानवीर कर्ण को कब और क्यों दिए थे 3 वरदान, जानिए महाभारत का ये अहम प्रसंग

'अनुपमा' का राजपाठ छीनने TV पर धाकड़ एंट्री मारेंगे ये 7 नए शो, TRP की दुनिया में मचाएंगे कोहराम

भारत का सबसे अय्याश राजा, रोज जलाता 365 पत्नियों के नाम की लालटेन, यूं चुनता था रात का साथी

दुनिया के 5 प्राचीन स्थल चिन्ह जो आज भी हैं खड़े, इतिहास को करीब से जानने का है मौका

पिता चलाते हैं ऑटो और बेटी बनी बिहार बोर्ड की टॉपर, पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम जॉब कर रचा इतिहास

बॉयफ्रेंड संग रहने का था प्लान, संपत्ति के लिए पति की 15वें दिन करा दी हत्या; औरेया हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे

NCC Share Price: BSNL से दो ऑर्डर मिलने की खबर से 4.6% उछला NCC का शेयर, 1 महीने में हुआ 20% मजबूत

बिना इस कार्ड के फ्री में बस सफर नहीं कर पाएंगी महिलाएं, गुलाबी टिकट अब फिनिश

मुस्लिम धर्मगुरु ने नवरात्रि पर मीट की दुकानें बंद रखने का किया समर्थन, 'सौगात-ए-मोदी' पहल की तारीफ की

बड़े इवेंट के साथ रिलीज होगा संजय दत्त स्टारर 'द भूतनी' का ट्रेलर, इस फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर मचाएगा धमाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited