पापा सैफ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चली सारा अली खान, सवा लाख का पोंचो पहन दिखाया गजब का स्टाइल
अभिनेत्री सारा अली खान हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर अपने पापा सैफ अली खान के साथ नजर आई। दोनों बाप बेटी साथ में कहीं से आते हुए नजर आए। इस मौके पर एक्ट्रेस के पोंचो ने अपना ध्यान खींच लिया। सारा का लुक इतना जबरदस्त लग रहा था कि हर कोई इसकी कीमत पूछ रहा है।
सारा-सैफ एक साथ आए नजर
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान और सैफ अली खान एयरपोर्ट पर साथ दिखाई दिए। बाप-बेटी स्टाइलिश अवतार में एयरपोर्ट पर आती दिखाई दी। दोनों को साथ में देखकर फैंस की भीड़ लग गई और लोगों ने सेल्फ़ी लेने के लिए रीक्वेस्ट भी की। लंबे समय बाद दोनों को साथ में देखकर फैंस का दिन बन गया। आइए आपको दिखाते हैं कुछ तस्वीरें
सारा अली खान का विंटर स्टाइल
सारा अली खान का एयरपोर्ट लुक कमाल का लग रहा है। उन्होंने जो डियोर का पोंचो पहना है वह कमाल की लुक दे रहा है। व्हाइट पेंट के साथ पेयर करते हुए उन्होंने बूटस से लुक को कम्प्लीट किया है।
स्टाइलिश बाप-बेटी की जोड़ी
सारा अली खान ने 1,15,000 करीब का यह पोंचो पहना हुआ था। वहीं व्हाइट कुर्ते-पजामे के साथ सैफ ने ग्रे नेहरू जैकेट पहनी। दोनों बाप-बेटी इस लुक में कमाल के लग रहे थे।
पापा के साथ सारा अली खान
सारा अली खान पापा के साथ एयरपोर्ट पर नजर आई। दोनों बाप बेटी ने ग्रे के साथ ट्विनिंग करते हुए सबका ध्यान खींच लिया। सारा-सैफ साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे थे।
लोगों ने कहा पापा की परी
सारा अली खान अपने पापा के साथ बेहद खुश दिखाई दी। लोगों ने उन्हें पापा की परी कहकर बुलाया। बेशक सारा अपने पापा से मिलकर खुश नजर आ रही है।
बेटी को लगाया गले
सैफ अली खान ने बाय बोलते हुए अपनी बेटी को गले लगाया और दोनों अपने-अपने रास्ते चल दिए। हालांकि स्टार कहा से आए हैं ये पता नहीं चला है।
फैंस ने कराई सेल्फ़ी
सैफ अली खान के साथ फैंस ने सेल्फ़ी खिंचवाने के लिए रीक्वेस्ट की, हालांकि एक्टर जल्दी में नजर आए और उन्होंने सेल्फ़ी लेने के लिए मना कर दिया।
अक्सर साथ देते हैं दिखाई
वैसे तो सारा और सैफ अलग-अलग रहते हैं लेकिन किसी त्योहार और काम के सिलसिले में इन्हें साथ ही देखा जाता है। सारा को जब भी समय मिलता है वह अपने पापा से मिलने चली जाती है।
Anupama BTS Photos: पैसों के घमंड में चूर होगा राही का ससुराल, अनुपमा की बेटी की जिंदगी में लगाएंगे ग्रहण
Anupama 7 MAHA Twist: कोठारी परिवार को सहूलियत का पाठ पढ़ाएगी अनुपमा, प्रेम की दादी की भी निकालेगी हेकड़ी
पत्थर के गोश्त का शौकीन था ये निज़ाम, पकाने में छूट जाते बावर्चियों के पसीने, यूं होता था तैयार
TMKOC की महिला मंडली की कमाई जान उड़ जाएंगे होश, बबीता जी और माधवी भाभी लाखों में शूट करती हैं एपिसोड
आंतों का रखवाला है ये हरा फल, डाइजेशन बना देता है मशीन, खराब पाचन और कब्ज का रामबाण इलाज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited