​पापा सैफ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चली सारा अली खान, सवा लाख का पोंचो पहन दिखाया गजब का स्टाइल​

अभिनेत्री सारा अली खान हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर अपने पापा सैफ अली खान के साथ नजर आई। दोनों बाप बेटी साथ में कहीं से आते हुए नजर आए। इस मौके पर एक्ट्रेस के पोंचो ने अपना ध्यान खींच लिया। सारा का लुक इतना जबरदस्त लग रहा था कि हर कोई इसकी कीमत पूछ रहा है।

01 / 08
Share

सारा-सैफ एक साथ आए नजर

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान और सैफ अली खान एयरपोर्ट पर साथ दिखाई दिए। बाप-बेटी स्टाइलिश अवतार में एयरपोर्ट पर आती दिखाई दी। दोनों को साथ में देखकर फैंस की भीड़ लग गई और लोगों ने सेल्फ़ी लेने के लिए रीक्वेस्ट भी की। लंबे समय बाद दोनों को साथ में देखकर फैंस का दिन बन गया। आइए आपको दिखाते हैं कुछ तस्वीरें

02 / 08
Share

सारा अली खान का विंटर स्टाइल

सारा अली खान का एयरपोर्ट लुक कमाल का लग रहा है। उन्होंने जो डियोर का पोंचो पहना है वह कमाल की लुक दे रहा है। व्हाइट पेंट के साथ पेयर करते हुए उन्होंने बूटस से लुक को कम्प्लीट किया है।

03 / 08
Share

स्टाइलिश बाप-बेटी की जोड़ी

सारा अली खान ने 1,15,000 करीब का यह पोंचो पहना हुआ था। वहीं व्हाइट कुर्ते-पजामे के साथ सैफ ने ग्रे नेहरू जैकेट पहनी। दोनों बाप-बेटी इस लुक में कमाल के लग रहे थे।

04 / 08
Share

पापा के साथ सारा अली खान

सारा अली खान पापा के साथ एयरपोर्ट पर नजर आई। दोनों बाप बेटी ने ग्रे के साथ ट्विनिंग करते हुए सबका ध्यान खींच लिया। सारा-सैफ साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे थे।

05 / 08
Share

लोगों ने कहा पापा की परी

सारा अली खान अपने पापा के साथ बेहद खुश दिखाई दी। लोगों ने उन्हें पापा की परी कहकर बुलाया। बेशक सारा अपने पापा से मिलकर खुश नजर आ रही है।

06 / 08
Share

बेटी को लगाया गले

सैफ अली खान ने बाय बोलते हुए अपनी बेटी को गले लगाया और दोनों अपने-अपने रास्ते चल दिए। हालांकि स्टार कहा से आए हैं ये पता नहीं चला है।

07 / 08
Share

फैंस ने कराई सेल्फ़ी

सैफ अली खान के साथ फैंस ने सेल्फ़ी खिंचवाने के लिए रीक्वेस्ट की, हालांकि एक्टर जल्दी में नजर आए और उन्होंने सेल्फ़ी लेने के लिए मना कर दिया।

08 / 08
Share

अक्सर साथ देते हैं दिखाई

वैसे तो सारा और सैफ अलग-अलग रहते हैं लेकिन किसी त्योहार और काम के सिलसिले में इन्हें साथ ही देखा जाता है। सारा को जब भी समय मिलता है वह अपने पापा से मिलने चली जाती है।