Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein: सई-सत्या की शादी के बीच शिवानी बुआ की हुई गोदभराई, देखें वायरल PICS

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein में एक्ट्रेस तन्वी ठक्कर के घर जल्द ही खुशखबरी आने वाली है। एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं, हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी बेबी शॉवर की फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं। फैंस एक्ट्रेस को जमकर बधाई दे रहे हैं। इस बीच कई फैंस का मानना है एक तरफ जहां सीरियल में विराट और सई की शादी हो सकती है, वहीं शिवांनी बुआ की गोदभराई हो रही है।

शिवानी बुआ की हुई गोदभराई
01 / 06

शिवानी बुआ की हुई गोदभराई

गुम हैं किसी के प्यार में शिवानी बुआ का किरदार निभाने वालीं तन्वी ठक्कर मां बनने वाली हैं, हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी बेबी शॉवर की फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं। फैंस एक्ट्रेस को जमकर बधाई दे रहे हैं। इस बीच कई फैंस का मानना है एक तरफ जहां सीरियल में विराट और सई की शादी हो सकती है, वहीं शिवांनी बुआ की गोदभराई हो रही है।और पढ़ें

खुश नजर आईं तन्वी
02 / 06

खुश नजर आईं तन्वी

एक्ट्रेस तन्वी ठक्कर अपनी गोदभराई पर काफी खुश नजर आ रही हैं, एक्ट्रेस की तस्वीरें देख उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो नजर आ रहा है।

दोस्तों ने दिया सरप्राइज
03 / 06

दोस्तों ने दिया सरप्राइज

तन्वी की गोदभराई के मौके पर उनकी दोस्तों ने उन्हें सरप्राइज किया है, उन्होंने एक डांस परफॉर्मेंस भी ऑर्गेनाइज की है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

घर में गूंजने वाली हैं किलकारियां
04 / 06

घर में गूंजने वाली हैं किलकारियां

'गुम हैं किसी के प्यार में' एक्ट्रेस तन्वी ठक्कर के घर में जल्द ही बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं, एक्ट्रेस की गोदभराई की फोटोज फैंस को काफी पसंद आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज
05 / 06

सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज

तन्वी ठक्कर ने अपने सोशल मीडिया डैंडल पर गोदभराई की फोटोज शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं।

पति संग नजर आईं तन्वी
06 / 06

पति संग नजर आईं तन्वी

तन्वी ठक्कर इस बीच अपने पति आदित्य कपाड़िया संग नजर आ रही हैं। दोनों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और प्रेग्नेंसी की बधाई दे रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited