Halloween Look: जब बॉलीवुड हसीनाओं पर चढ़ा हैलोवीन का खुमार, हॉरर मूवी की घोस्ट से कम नहीं लगी ये एक्ट्रेस

​हैलोवीन डे हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाता है। आम के साथ-साथ खास भी इस दिन को बड़े अच्छे से मनाते हैं। बॉलीवुड सितारे भी इस दिन खास हैलोवीन लुक पर पार्टी करते है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती है। आइए देखते हैं सितारों की पुरानी हैलोवीन डे वाली तस्वीरें।



01 / 08
Share

Halloween Look: जब बॉलीवुड हसीनाओं पर चढ़ा हैलोवीन का खुमार, हॉरर मूवी की घोस्ट से कम नहीं लगी ये एक्ट्रेस

हैलोवीन डे हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस दिन को लोग बहुत अच्छे से मनाते हैं। बता दें इस दिन बॉलीवुड सितारे भी खास अंदाज में पार्टी करते हैं और भूत वाले कपड़े पहनते हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती है। आइए देखते हैं फिल्मी सितारों का हैलोवीन लुक जिसकी काफी ज्यादा चर्चा हुई थी। एक्ट्रेस की ये फोटोज जमकर वायरल हुई थी, जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया था। चलिए देखते हैं सितारों का हैलोवीन अवतार।

02 / 08
Share

सोनम कपूर ( Sonam Kapoor)

सोनम कपूर इस तस्वीर में हैलोवीन लुक पर नजर आ रही है। बता दें एक्ट्रेस ने काली लिपस्टिक के साथ ब्लैक और वाइट आउटफिट कैरी किया है। एक्ट्रेस का ये लुक पुराना है, लेकिन ये फोटो जमकर वायरल हुई थीय़

03 / 08
Share

श्रद्धा कपूर ( shraddha kapoor)

श्रद्धा कपूर का हेलोवीन लुक भी काफी ज्यादा वायरल हुआ था। इस फोटो में एक्ट्रेस काले कपड़े और मोटी आईब्रो में नजर आई थी।

04 / 08
Share

इरा ( Ira Khan)

आमिर खान की बेटी इरा भी इस फोटो में काफी खतरनाक लग रही हैं। बतचा दें इरा ने ब्लैकऑउटफिट कैरी किया था। इस दिन के लिए इरा ने हाफ फेस पर डरावना मेकअप किया है।

05 / 08
Share

शिल्पा शेट्टी ( Shilpa Shetty )

हैलोवीन डे पर शिल्पा शेट्टी ने इतना खतरनाक लुत कैरी किया था, जिसकी काफी ज्यादा चर्चा हुई थी। आज तक एक्ट्रेस की ये फोटो हर साल हैलोवीन डे पर वायरल होती है। हैलोवीन के लिए शिल्पा का ये लुक बेस्ट है।

06 / 08
Share

कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif)

कैटरीना कैफ इस लुक में काफी क्यूट लग रही है। एक्ट्रेस के इस लुक को लोगों ने काफी पसंद किया था। कैटरीना कैफ का ये लुक तब वायरल हुआ था जब उनकी फिल्म फोन भूत रिलीज होने वाली थी।

07 / 08
Share

प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra )

प्रियंका भी हैलोवीन पार्टी में शामिल हुई थीं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। इस दिन के लिए एक्ट्रेस ने काफी डरावना मेकअप करवाया था।

08 / 08
Share

जान्हवी कपूर ( Janhvi Kapoor)

इस फोटो में जान्हवी कपूर एक डार्क कलर की लिपस्टिक के साथ काले रंग की ड्रेस कैरी किए हुए नजर आ रही थी। बता दें एक्ट्रेस ने द एंड से मोर्टिसिया एडम्स का लुक रिएक्ट किया था।