​ये है पाकिस्तान की 7 सबसे खूबसूरत हसीनाएं, तीसरे वाली को बुलाते हैं दूसरी ऐश्वर्या राय​

इंडिया में इन दिनों पाकिस्तानी ड्रामा का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। पाकिस्तानी ड्रामा में आने वाली हसीनाएं भी फैंस के दिलों पर छा जाती हैं। आज हम आपको पाकिस्तान की सबसे सुंदर हसीनाओं से मिलाने जा रहे हैं , इनमें से एक को पाकिस्तान की ऐश्वर्या राय कहा जाता है।

पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत हसीनाएं
01 / 07

पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत हसीनाएं

पाकिस्तान इंडस्ट्री की हसीनाओं का आजकल हर जगह बोल-बाला है अपने हिट शो से ये एक्ट्रेस लाखों फैंस की चहेती बन गई हैं । इंडिया में लोग हानिया आमिर-माहिरा खान को तो जानते ही हैं लेकिन आज हम आपको पाकिस्तान की उन हसीनाओं से मिलाने जा रहे हैं जिनकी ब्यूटी के आगे इंडियन भी फेल हैं। इनमें से एक को तो लोग पाकिस्तान की ऐश्वर्या राय कहते हैं। और पढ़ें

माहिरा खान  Mahira Khan
02 / 07

माहिरा खान ( Mahira Khan)

पाकिस्तान और इंडिया में पसंद के जाने वाली हसीना माहिरा खान पाकिस्तान की हिट एक्ट्रेस है। महिरा खान की खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं। उनके फेमस शो में शुमार है हमसफ़र।

सजल अली  Sajal Aly
03 / 07

सजल अली ( Sajal Aly)

अपनी बिलौरी आंखों से शो में चार-चांद लगाने वाली सजल अली ने बॉलीवुड में फिल्म मॉम से डेब्यू किया था। सजल अली को इंडिया में फैंस काफी पसंद करते हैं।

आयजा खान  Ayeza Khan
04 / 07

आयजा खान ( Ayeza Khan)

आयजा खान पाकिस्तानी इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस हैं उनके नैन-नक्श देखकर फैंस यही बोलते हैं कि वह इंडिया की ऐश्वर्या राय के जैसी दिखती है।

हानिया आमिर  Hania Aamir
05 / 07

हानिया आमिर ( Hania Aamir)

हानिया आमिर इन दिनों हर जगह छाई हुई है। हानिया आमिर को फैंस पाकिस्तान की आलिया भट्ट भी कहकर बुलाते हैं। उनकी खूबसूरती के लाखों लोग दीवाने हैं।

माया अली  Maya Ali
06 / 07

माया अली ( Maya Ali)

माया अली इन दिनों सुन मेरे दिल में नजर आ रहाई है। पाकिस्तान की क्यूट सी हसीना फैंस की फेवरेट लिस्ट में बनी रहती है।

इकरा अजीज  Iqra Aziz
07 / 07

इकरा अजीज ( Iqra Aziz)

इकरा अजीज को लोग सुनो चन्दा शो से ही बहुत पसंद करते हैं। इकरा अजीज के शो रिलीज होते ही हिट हो जाते हैं। हाल ही में वह खुदा और मोहब्बत शो में नजर आई थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited