Akshay Kumar-Twinkle Khanna Love Story: इस शर्त पर हुई ट्विंकल-अक्षय की शादी, मां डिंपल कपाड़िया ने जताई थी नाराजगी

Akshay Kumar-Twinkle Khanna Anniversary: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने 17 जनवरी 2001 को एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना संग शादी कर ली थी। ट्विंकल और अक्षय की शादी को अब 23 साल पूरे हो गए हैं। दोनों बी टाउन के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। फैंस को भी ट्विंकल और अक्षय की जोड़ी काफी पसंद आती है। दोनों की शादी की सालगिरह के मौके पर आइए उनकी इस प्यारी लवस्टोरी पर एक नजर डालते हैं।

अतरंगी है अक्षय-ट्विंकल की स्टोरी
01 / 10

'अतरंगी' है अक्षय-ट्विंकल की स्टोरी

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना आज अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं। 17 जनवरी 2001 को एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना संग अक्षय ने शादी कर ली थी। ट्विंकल और अक्षय की शादी को अब 23 साल पूरे हो गए हैं। दोनों बी टाउन के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। फैंस को भी ट्विंकल और अक्षय की जोड़ी काफी पसंद आती है। दोनों की शादी की सालगिरह के मौके पर आइए उनकी इस प्यारी लव स्टोरी पर एक नजर डालते हैं।और पढ़ें

ऐसे शुरू हुआ प्यार
02 / 10

ऐसे शुरू हुआ प्यार

अक्षय कुमार ने खुलासा किया था कि जब पहली बार उन्होंने टिंकल को देखा तो उन्हें वन साइडेड लव हो गया था।

अक्षय ने शुरू की बात
03 / 10

अक्षय ने शुरू की बात

ट्विंकल खन्ना से बातचीत अक्षय कुमार ने खुद शुरू की थी, क्योंकि वह उनके साथ रिश्ते में आना चाहते थे।

ट्विंकल खन्ना ने रखी ये शर्त
04 / 10

ट्विंकल खन्ना ने रखी ये शर्त

अक्षय कुमार से शादी के लिए ट्विंकल खन्ना ने एक शर्त रखी थी जिसका पूरा होना काफी जरूरी था।

फिल्म का फ्लॉप होना जरूरी
05 / 10

फिल्म का फ्लॉप होना जरूरी

ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार को बताया था कि अगर उनकी फिल्म मेला फ्लॉप हो जाएगी तब ही वह अक्षय कुमार से शादी करेंगी।

डिंपल कपाड़िया को हुआ शक
06 / 10

डिंपल कपाड़िया को हुआ शक

हालांकि यह सब इतना आसान नहीं था। शादी से पहले डिंपल कपाड़िया को अक्षय कुमार पर शक हो गया।

समझ लिया GAY
07 / 10

समझ लिया 'GAY'

अक्षय कुमार को डिंपल कपाड़िया ने GAY समझ लिया था, इसी वजह से उन्होंने भी एक शर्त रख दी थी।

पहले लिव-इन में रहो
08 / 10

पहले लिव-इन में रहो

डिंपल कपाड़िया और अक्षय कुमार शादी से पहले लिव इन में रहे थे। डिंपल कपाड़िया ने इसे एक शर्त के तौर पर रखा था।

बी टाउन के फेमस कपल
09 / 10

बी टाउन के फेमस कपल

अक्षय कुमार और डिंपल कपाड़िया बी टाउन की सबसे फेमल जोड़ियों में से एक है।

एक दूसरे पर लुटाते हैं जान
10 / 10

एक दूसरे पर लुटाते हैं जान

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना एक दूसरे से काफी प्यार करते हैं, जो उनकी फोटोज में भी साफ झलकता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited