Akshay Kumar-Twinkle Khanna Love Story: इस शर्त पर हुई ट्विंकल-अक्षय की शादी, मां डिंपल कपाड़िया ने जताई थी नाराजगी

Akshay Kumar-Twinkle Khanna Anniversary: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने 17 जनवरी 2001 को एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना संग शादी कर ली थी। ट्विंकल और अक्षय की शादी को अब 23 साल पूरे हो गए हैं। दोनों बी टाउन के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। फैंस को भी ट्विंकल और अक्षय की जोड़ी काफी पसंद आती है। दोनों की शादी की सालगिरह के मौके पर आइए उनकी इस प्यारी लवस्टोरी पर एक नजर डालते हैं।

01 / 10
Share

'अतरंगी' है अक्षय-ट्विंकल की स्टोरी

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना आज अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं। 17 जनवरी 2001 को एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना संग अक्षय ने शादी कर ली थी। ट्विंकल और अक्षय की शादी को अब 23 साल पूरे हो गए हैं। दोनों बी टाउन के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। फैंस को भी ट्विंकल और अक्षय की जोड़ी काफी पसंद आती है। दोनों की शादी की सालगिरह के मौके पर आइए उनकी इस प्यारी लव स्टोरी पर एक नजर डालते हैं।

02 / 10
Share

ऐसे शुरू हुआ प्यार

अक्षय कुमार ने खुलासा किया था कि जब पहली बार उन्होंने टिंकल को देखा तो उन्हें वन साइडेड लव हो गया था।

03 / 10
Share

अक्षय ने शुरू की बात

ट्विंकल खन्ना से बातचीत अक्षय कुमार ने खुद शुरू की थी, क्योंकि वह उनके साथ रिश्ते में आना चाहते थे।

04 / 10
Share

ट्विंकल खन्ना ने रखी ये शर्त

अक्षय कुमार से शादी के लिए ट्विंकल खन्ना ने एक शर्त रखी थी जिसका पूरा होना काफी जरूरी था।

05 / 10
Share

फिल्म का फ्लॉप होना जरूरी

ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार को बताया था कि अगर उनकी फिल्म मेला फ्लॉप हो जाएगी तब ही वह अक्षय कुमार से शादी करेंगी।

06 / 10
Share

डिंपल कपाड़िया को हुआ शक

हालांकि यह सब इतना आसान नहीं था। शादी से पहले डिंपल कपाड़िया को अक्षय कुमार पर शक हो गया।

07 / 10
Share

समझ लिया 'GAY'

अक्षय कुमार को डिंपल कपाड़िया ने GAY समझ लिया था, इसी वजह से उन्होंने भी एक शर्त रख दी थी।

08 / 10
Share

पहले लिव-इन में रहो

डिंपल कपाड़िया और अक्षय कुमार शादी से पहले लिव इन में रहे थे। डिंपल कपाड़िया ने इसे एक शर्त के तौर पर रखा था।

09 / 10
Share

बी टाउन के फेमस कपल

अक्षय कुमार और डिंपल कपाड़िया बी टाउन की सबसे फेमल जोड़ियों में से एक है।

10 / 10
Share

एक दूसरे पर लुटाते हैं जान

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना एक दूसरे से काफी प्यार करते हैं, जो उनकी फोटोज में भी साफ झलकता है।