समंदर किनारे Vicky Kaushal ने कैटरीना संग बसाया खूबसूरत आशियाना, हर महीने देते हैं 8 लाख रुपये किराया

Vicky Kaushal Inside Home Photo: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर विक्की कौशल आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में आज हम अपनी इस रिपोर्ट में दिखेंगे उनके आलीशान घर की कुछ इन्साइड तस्वीरें जो बेहद ही खूबसूरत है।

01 / 08
Share

यहां देखें Vicky Kaushal-katrina Kaif के घर की Inside Pics

Vicky Kaushal House Inside Photos: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल आए दिन अपनी पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उनकी और कैटरीना से जुड़ी हर एक खबर पर फैंस आँखें गड़ाए बैठते हैं। ऐसे में आज एक्टर अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं, जिसके चलते आज इस रिपोर्ट में देखिए घर की अनदेखी तस्वीरें।

02 / 08
Share

विक्की कौशल रहते हैं पूरे परिवार समेत

विक्की कौशल अपने घर में माता-पिता भाई सनी और बीवी कैटरीना संग रहते हैं। यह फिल्मी परिवार एक साथ काफी खुशी से रहते हैं। एक इंटरव्यू में कैटरीना ने बताया था की उनकी सासू माँ उन्हे बहुत प्यार से खाना खिलाती हैं।

03 / 08
Share

कहाँ है विक्की कौशल का घर?

एक्टर विक्की कौशल का मुंबई के जुहू के राजमहल निवास की 8वीं मंजिल पर अपने पूरे परिवार समेत रहते हैं। उनके घर के नीचे अक्सर फैंस उनका इंतजार करते हुए नजर आते रहते हैं।

04 / 08
Share

घर से दिखता है शानदार नजारा

विक्की कौशल के जुहू वाले घर से समुन्द्र के साथ-साथ मुंबई की बड़ी इमारतों का नजारा भी नजर आता है। उन्हे कई बार अपनी और कैटरीना काफी संग खूबसूरत सूर्यअस्त देखते हुए देखा गया है।

05 / 08
Share

Katrina Kaif ने सजाय घर

विक्की कौशल की पत्नी कैटरीना कैफ ने शादी के बाद पूरे घर को अच्छे से सजाया। ऐसे में उन्होंने अपना फेवरेट स्पॉट बालकिनी को खूब सारे पौधे और बांस की लकड़ियों से बनी कुर्सी से सजाय है।

06 / 08
Share

विक्की कौशल के घर की कीमत

बात दें की विक्की कौशल हर महीने घर का 8 लाख रुपए किराया भरते हैं। सिर्फ यही नहीं उनका घर 7,000 वर्ग फुट में फैला 4-बीएचके अपार्टमेंट समुन्द्र से सटा हुआ है।

07 / 08
Share

लिविंग रूम

इस तस्वीर में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ साथ में अपने लिविंग रूम में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने घर को पेसटल रंग में रंगा है।

08 / 08
Share

Vicky Kaushal की अप्कमींग फिल्म

विक्की कौशल जल्द ही तृप्ति डिमरी और एमी विर्क संग फिल्म बैड न्यूज में नजर आने वाला है। साथ ही वह इन दिनों फिल्म इमॉर्टल अश्वत्थामा की शूटिंग कर रहे हैं।