TV Iconic Mom : बेटे-बहू को लाड़ प्यार से रखती थी टीवी की ये माएं, किरदार देख छलक पड़ते थे सभी के आंसू
TV Iconic Mom : टीवी की वो आइकॉनिक माएं अपने किरदार से दर्शकों के दिल में बस जाती थी। इनके बिना शो की कहानी अधूरी लगती थी। आज मदर्स डे के मौके पर आपको मिलाते हैं टीवी की कुछ बेहतरीन माओं से।
याद रहेगी टीवी की ये मां
आज मदर्स डे के मौके पर आपको याद दिलाते हैं टीवी की वो मां जो हमेशा के लिए लोगों के दिलों में बसी हुई हैं । इस लिस्ट में ये रिश्ता क्या कहलाता है कि राजश्री से लेकर अनुपमा का नाम शामिल हैं। ये मां अपने किरदार से फैंस के लिए आइकानिक बन गई। इन्हें आज भी लोग उसी रूप में याद करते हैं। कोई मीठी तो कोई तीखी बनकर लोगों के घरों में बस गई।
माया मजूमदार
साराभाई v/s साराभाई में माया का किरदार करने वाली रत्ना पाठक को कौन नहीं जानता । वह चालू सास के साथ-साथ एक प्यारी मां भी बनी थी।
तुलसी
क्यूंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी का किरदार करने वाली स्मृति ईरानी ने एक अच्छी बहू के साथ-साथ बेहतरीन मां का किरदार भी किया था। उनके मासूम भरे रोल को सभी ने खूब पसंद किया था।
राजश्री
ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में अक्षरा की मां बनी राजश्री बहन ने सबके दिलों पर छा गई। लता सबरवाल के इस किरदार ने भारत की हर महिला का दिल जीत लिया।
भाभो सा
शो दिया और बाती हम में भाभो ने सूरज की मां और संध्या की सासु मां का किरदार किया था। वह एक सख्त मां बनी थी जो अपने उसूलों पर खड़ी रहती थी। भाभो के इस किरदार ने सभी का दिल जीत लिया था।
कोकिला मोदी
शो साथ निभाना साथिया में कोकिला मोदी एक कडक सास बनी थी। इसी के साथ वह बेहतरीन मां भी थी। कोकिला का किरदार रूपल पटेल ने निभाया था, उसके रोल को आज तक याद किया जाता है।
अनुपमा
मां का जिक्र हो और अनुपमा का नाम न आए ऐसा नहीं हो सकता। आजकल अनुपमा हर घर में छाई हुई है। मां हो बहू हो या सास हो वह हर भाव में दर्शकों की दिल पर राज कर रही है। अनुपमा के इस किरदार को हमेशा के लिए याद रखा जाएगा।
मंजरी मां
शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के तीसरे भाग में एमी त्रिवेदी ने अभिमन्यु की मां का किरदार किया था। एमी शो में मंजरी मां बनी थी, वह एक ऐसी मां थी जो अपने बेटे के लिए कुछ भी करने को तैयार थी।
Harshad Arora-Muskaan Rajput ने सात फेरे लेकर मुकम्मल की मोहब्बत, फैंस संग शेयर की शादी के खास पल
IND vs AUS: गाबा में इन 3 ऑस्ट्रेलियाई से रहना होगा टीम इंडिया को सावधान
IIT से पढ़कर भी रास नहीं आई इंजीनियरिंग, इन युवाओं ने IAS-IPS बनकर रचा इतिहास
नये साल से पहले घर से निकाल दे यें चीजें, नहीं तो झेलना पड़ सकता है भारी नुकसान
बिना ATM कार्ड भी निकाल लेंगे कैश, अगर जानते हैं ये तरीका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited