TV Iconic Mom : बेटे-बहू को लाड़ प्यार से रखती थी टीवी की ये माएं, किरदार देख छलक पड़ते थे सभी के आंसू​

TV Iconic Mom : टीवी की वो आइकॉनिक माएं अपने किरदार से दर्शकों के दिल में बस जाती थी। इनके बिना शो की कहानी अधूरी लगती थी। आज मदर्स डे के मौके पर आपको मिलाते हैं टीवी की कुछ बेहतरीन माओं से।




01 / 08
Share

याद रहेगी टीवी की ये मां

आज मदर्स डे के मौके पर आपको याद दिलाते हैं टीवी की वो मां जो हमेशा के लिए लोगों के दिलों में बसी हुई हैं । इस लिस्ट में ये रिश्ता क्या कहलाता है कि राजश्री से लेकर अनुपमा का नाम शामिल हैं। ये मां अपने किरदार से फैंस के लिए आइकानिक बन गई। इन्हें आज भी लोग उसी रूप में याद करते हैं। कोई मीठी तो कोई तीखी बनकर लोगों के घरों में बस गई।

02 / 08
Share

माया मजूमदार

साराभाई v/s साराभाई में माया का किरदार करने वाली रत्ना पाठक को कौन नहीं जानता । वह चालू सास के साथ-साथ एक प्यारी मां भी बनी थी।

03 / 08
Share

तुलसी

क्यूंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी का किरदार करने वाली स्मृति ईरानी ने एक अच्छी बहू के साथ-साथ बेहतरीन मां का किरदार भी किया था। उनके मासूम भरे रोल को सभी ने खूब पसंद किया था।

04 / 08
Share

राजश्री

ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में अक्षरा की मां बनी राजश्री बहन ने सबके दिलों पर छा गई। लता सबरवाल के इस किरदार ने भारत की हर महिला का दिल जीत लिया।

05 / 08
Share

भाभो सा

शो दिया और बाती हम में भाभो ने सूरज की मां और संध्या की सासु मां का किरदार किया था। वह एक सख्त मां बनी थी जो अपने उसूलों पर खड़ी रहती थी। भाभो के इस किरदार ने सभी का दिल जीत लिया था।

06 / 08
Share

कोकिला मोदी

शो साथ निभाना साथिया में कोकिला मोदी एक कडक सास बनी थी। इसी के साथ वह बेहतरीन मां भी थी। कोकिला का किरदार रूपल पटेल ने निभाया था, उसके रोल को आज तक याद किया जाता है।

07 / 08
Share

अनुपमा

मां का जिक्र हो और अनुपमा का नाम न आए ऐसा नहीं हो सकता। आजकल अनुपमा हर घर में छाई हुई है। मां हो बहू हो या सास हो वह हर भाव में दर्शकों की दिल पर राज कर रही है। अनुपमा के इस किरदार को हमेशा के लिए याद रखा जाएगा।

08 / 08
Share

मंजरी मां

शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के तीसरे भाग में एमी त्रिवेदी ने अभिमन्यु की मां का किरदार किया था। एमी शो में मंजरी मां बनी थी, वह एक ऐसी मां थी जो अपने बेटे के लिए कुछ भी करने को तैयार थी।