Hardik-Natasha समेत इन सितारों ने तलाक के बाद नहीं किया हाई वोल्टेज ड्रामा, बच्चों के लिए बने दोस्त

आज हम आपको बॉलीवुड के उन कपल्स के बारे में बता रहे हैं जो तलाक के बाद भी एक-दूसरे को अच्छे दोस्त है। इन कपल्स ने बच्चों के लिए अपनी आपसी दुश्मनी को भूला दिया। इस लिस्ट में आमिर खान से लेकर हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है।

01 / 08
Share

तलाक के बाद इन सितारों ने बच्चों के लिए भुलाई अपनी आपसी दुश्मनी

बॉलीवुड स्टार्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बता रहे हैं जो अपने तलाक के बाद भी दोस्त है। इन सितारों ने अपने बच्चों को अच्छा माहौल देने के लिए अपनी आपसी मनमुटाव को भुलाकर एक नई शुरुआत की। इस लिस्ट में हार्दिक पांडये से लेकर आमिर खान तक का नाम शामिल है।

02 / 08
Share

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक

हार्दिक और नताशा का हाल ही में तलाक हुआ है। तलाक के बार में कपल ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। कपल ने कहा कि वो अपने बेटे की को पैरेंटिंग करेंगे।​

03 / 08
Share

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने शादी के 18 साल बाद तलाक लिया था। इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था। तलाक के बाद भी अरबाज और मलाइका के बीच अच्छी बॉन्डिंग है।

04 / 08
Share

​रणवीर शौरी-कोंकणा सेन

रणवीर और कोंकणा एक बेटे के पेरेंट्स है। बेटे के जन्म के कुछ समय बाद ही कपल अलग हो गया था। दोनों मिलकर बच्चे परवरिश कर रहे हैं।

05 / 08
Share

फरहान अख्तर- अधुना भबानी

फरहान और अधुना की पहली मुलाकात दिल से रे की सेट पर हुई थी। कपल ने शादी के 16 साल बाद एक-दूसरे से तलाक ले लिया।

06 / 08
Share

आमिर खान और किरण राव

आमिर खान और किरण राव ने शादी के 15 साल बाद एक-दूसरे से तलाक ले लिया। तलाक के बाद भी कपल अपने बेटे अजाद की साथ में परवरिश कर रहा है।

07 / 08
Share

ऋतिक रोशन और सुजैन खान

ऋतिक और सुजैन तलाक के बाद भी अच्छे दोस्त है। दोनों साथ में अक्सर पार्टी करते हुए नजर आते हैं। कपल अपने दोनों बेटो की साथ में मिलकर परवरिश करता है। सुजैन आज भी ऋतिक के परिवार के क्लोज है।

08 / 08
Share

सैफ अली खान और अमृता सिंह

शादी के 13 साल बाद सैफ और अमृता ने तलाक लिया था। तलाक के बाद भी दोनों ने बच्चों की को-पैरेंटिंग का फैसला लिया है।