शादी के चंद साल बाद टूटा इन स्टार्स का रिश्ता, हार्दिक पांड्या-नताशा के रिश्ते को भी लगी बुरी नजर!

Stars Part Ways After Few Year Of Marriage And Engagement: हार्दिक पांड्या और नताशा को लेकर कई दिनों से अलग होने की खबरें चल रही हैं। आज हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताने वाले हैं, जो शादी के कुछ साल बाद ही अलग हो गए थे। इस लिस्ट में बॉलीवुड और टीवी दोनों के स्टार्स के नाम शामिल हैं।

01 / 08
Share

शादी के कुछ साल बाद अलग हुए ये स्टार्स

बॉलीवुड और टीवी के स्टार्स अपनी फिल्मों-शो के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहता है। अभी हाल ही में भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) के तलाक की खबरें आ रही थीं। लेकिन इसको लेकर कुछ भी अधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया। आज हम आपनी इस खास रिपोर्ट में उन स्टार्स के बारे में बताने वाले हैं, जो शादी और सगाई के बाद अपने लव पार्टनर से अलग हो गए थे। इस लिस्ट में बॉलीवुड और टीवी के कई स्टार्स के नाम शामिल है।

02 / 08
Share

​सारा खान और अली मर्चेंट (Sara khan and Ali Merchant)

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस सारा खान ने अली मर्चेंट संग शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्तों के बीच में दरार आने लगी। सारा खान और अली मर्चेंट ने साल 2010 में शादी की थी, इसके दो महीने बाद ही दोनों अलग हो गए।

03 / 08
Share

मंदाना करीमी और गौरव गुप्ता (Mandana Karimi and Gaurav Gupta)

सलमान खान के शो बिग में नजर आने वाली एक्ट्रेस मंदाना करीमी की शादी गौरव गुप्ता के साथ हुई थी। मंदाना और गौरन गुप्ता शादी के 6 महीने बाद ही अलग हो गए थे। आपको बता दें मंदना करीमी और गौरव की शादी 25 जनवरी 2017 में हुई थी।

04 / 08
Share

​रश्मिका मंदाना-रक्षित शेट्टी (Rashmika Mandanna-Rakshit Shetty)

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में नजर आने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना शादी के बाद नहीं बल्कि सगाई के बाद ही अपने पार्टनर से अलग हो गई थी। रश्मिका मंदाना और रक्षित शेट्टी की सगाई 2017 में हुई थी और 2018 में एक्ट्रेस ने इसे तोड़ दिया।

05 / 08
Share

चाहत खन्ना और भारत (Chahat Khanna And Bharat)

एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने भारत संग शादी की थी। चाहत खन्ना की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही चाहत खन्ना भारत से अलग हो गई थी। शादी के 8 महीने बाद ही एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने तलाक की अर्जी डाल दी थी।

06 / 08
Share

​पुलकित सम्राट और श्वेता रोहिरा (Pulkit samrat and Shweta rohira)

बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट ने साल 2014 में श्वेता रोहिरा संग शादी की थी। लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया। श्वेता रोहिरा और पुलकित 2015 में अलग हो गए थे।

07 / 08
Share

​करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट (karan and jennifer)

करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट ने साल 2012 में शादी की थी। लेकिन करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट की रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया। दोनों साल 2014 में अलग हो गए थे।

08 / 08
Share

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic-Hardik Pandya)

अब इन सब के बाद हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के अलग होने की खबरें काफी चर्च में हैं। आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने साल 2020 में शादी की थी। अब देखना होगा कपल अपने रिश्ते को आगे ले जाता है, या लाइफ कुछ और मोड़ लेती है।