Hari Hara Veera Mallu Teaser: बॉबी देओल को देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, पवन कल्याण ने भी किया इम्प्रेस

Bobby Deol Looks From Hari Hara Veera Mallu: कृष जगरलामुडी के डायरेक्शन में बन रही पवन कल्याण और बॉबी देओल की फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू: स्वॉर्ड वर्सेज स्पिरिट' का टीजर निर्माताओं ने रिलीज कर दिया है। इन पिक्स में देखिए बॉबी पाजी का जबरदस्त लुक...

01 / 08
Share

बॉबी देओल को देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, पवन कल्याण ने भी किया इम्प्रेस

Bobby Deol Looks From Hari Hara Veera Mallu: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) ने नए-नए प्रोजेक्ट्स से फैन्स को लगातार सरप्राइज देने में लगे हुए हैं। हाल ही में मेकर्स ने बॉबी देओल और साउथ एक्टर पवन कल्याण की नई फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू: स्वॉर्ड वर्सेज स्पिरिट' का टीजर जारी कर दिया है। हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में फिल्म से लिए लीड एक्टर्स के स्टिल्स दिखाने जा रहे हैं। यकीन मानिए बॉबी देओल का धांसू अवतार देख खुशी से झूम उठेंगे आप। आइए इन पिक्स पर डालें एक नजर...

02 / 08
Share

मुगल सम्राट बने हुए बॉबी देओल

बॉबी देओल को पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू: स्वॉर्ड वर्सेज स्पिरिट' में मुगल सम्राट एक रूप में देखा जाएगा। यह लुक बॉबी देओल का काफी शानदार है।

03 / 08
Share

खलयानक की भूमिका में दिखेंगे बॉबी देओल

इस फिल्म में बॉबी देओल विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में उन्हें अपने राजवंश के लोगों का शोषण करते हुए देखा जाएगा। इस तरह का रोल बॉबी देओल ने पहले कभी नहीं अदा किया है।

04 / 08
Share

बॉबी देओल को देख झूम उठे हैं फैन्स

फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू: स्वॉर्ड वर्सेज स्पिरिट' के टीजर में बॉबी देओल की झलक को देख उनके फैन्स खुशी से झूम उठे हैं। टीजर खूब पसंद किया जा रहा है।

05 / 08
Share

इंटेंस लुक से बना रहे हैं अलग छवि

बॉबी देओल अपकमिंग फिल्मों में विलेन का रोल निभाकर अपने इंटेंस लुक से लोगों के बाद एक अलग ही इमेज क्रिएट करने में लगे हुए हैं। यह फोटो किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकती है।

06 / 08
Share

पवन कल्याण भी हैं दमदार

फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू: स्वॉर्ड वर्सेज स्पिरिट' में पवन कल्याण अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म में उन्हें लोगों का महीसा बनते हुए दिखाया जाएगा।

07 / 08
Share

धांसू होंगे एक्शन सीन्स

पवन कल्याण स्टारर में मेकर्स ने कभी ना देखे जाने वाले एक्शन सीन्स रखे हैं। यह फिल्म सच लोगों के बीच काफी लोक्रप्रिय होगी। फिल्म को 2 पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा।

08 / 08
Share

दिलीप ताहिल

दिलीप ताहिल को भी फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू: स्वॉर्ड वर्सेज स्पिरिट' में अहम भूमिका मिली है। टीजर के साथ मेकर्स ने इसी रिलीज डेट को अभी छुपाकर रखा है।