'अनुपमा' का राजपाठ छीनने TV पर धाकड़ एंट्री मारेंगे ये 7 नए शो, TRP की दुनिया में मचाएंगे कोहराम

TV Shows Going To Start Soon On Small Screen: टीवी की दुनिया में सीरियल्स का आना-जाना लगा ही रहता है। जल्द ही छोटे पर्दे पर कुछ नए टीवी शोज की एंट्री होने वाली है, जिसमें 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' से लेकर 'गणेश कार्तिकेय' तक शामिल हैं।

छोटे पर्दे पर जल्द दस्तक देंगे ये 7 नए टीवी शो
01 / 08

छोटे पर्दे पर जल्द दस्तक देंगे ये 7 नए टीवी शो

TV Shows Going To Start Soon On Small Screen: जहां कम टीआरपी के कारण शोज पर कैंची चला दी जाती है। तो वहीं उनकी जगह नए टीवी सीरियल्स ले लेते हैं। इस आर्टिकल के जरिए आज हम आपको उन टीवी शोज से रूबरू कराएंगे, जो जल्द ही छोटे पर्दे पर शुरू होने वाले हैं। इन्हें देखने के लिए फैंस की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर है। इस लिस्ट में 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' से लेकर 'गणेश कार्तिकेय' तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन टीवी शोज पर-

शिरडी वाले साईं बाबा Shirdi Wale Sai Baba
02 / 08

शिरडी वाले साईं बाबा (Shirdi Wale Sai Baba)

टीवी एक्टर विनीत रैना स्टारर 'शिरडी वाले साईं बाबा' जल्द ही सोनी टीवी पर दस्तक देने वाला है। इस शो को देखने के लिए फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है।

मेरी भव्य लाइफ Meri Bhavya Life
03 / 08

मेरी भव्य लाइफ (Meri Bhavya Life)

एक्ट्रेस प्रीषा धतवालिया स्टारर 'मेरी भव्य लाइफ' जल्द ही कलर्स टीवी पर शुरू होने वाला है। इस शो में दिखाया जाएगा कि कैसे मोटापे के बाद भी भव्या अपनी जिंदगी में हार नहीं मानती है।

सरू Saru
04 / 08

सरू (Saru)

जीटीवी पर जल्द ही 'सरू' सीरियल शुरू होने वाला है, जो कि राजस्थान की कहानी से जुड़ा होगा। इस सीरियल में एक्टर शगुन पांडे मुख्य भूमिका अदा करते नजर आएंगे।

गणेश कार्तिकेय Ganesh Kartikeya
05 / 08

गणेश कार्तिकेय (Ganesh Kartikeya)

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर ही 'गणेश कार्तिकेय' की भी शुरुआत होने वाली है, जिसे देखने के लिए फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। हालांकि इसकी रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है।

तुम से तुम तक Tum Se Tum Tak
06 / 08

तुम से तुम तक (Tum Se Tum Tak)

निहारिका चौकसे और शरद केल्कर स्टारर 'तुम से तुम तक' जीटीवी पर शुरू होगा। सीरियल अनु और आर्य की कहानी है, जिनकी उम्र में दोगुना फासला है। जहां अनु मिडल क्लास परिवार से है तो वहीं आर्य एक अमीर खानदान से नाता रखता है।

बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन Bade Ache Lagte Hain Naya Season
07 / 08

बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन (Bade Ache Lagte Hain Naya Season)

शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा स्टारर 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' को देखने के लिए फैंस काफी बेताब हैं। शो का बीते दिन प्रोमो वीडियो सामने आया, जिसने लोगों की एक्साइटमेंट ही बढ़ा दी। बताया जा रहा है कि सीरियल आईपीएल के बाद टीवी पर दस्तक देगा।

कभी नीम नीम कभी शहद शहद Kabhi Neem Neem Kabhi Shehad Shehad
08 / 08

कभी नीम नीम कभी शहद शहद (Kabhi Neem Neem Kabhi Shehad Shehad)

अबरार काजी स्टारर "कभी नीम नीम कभी शहद शहद' छोटे पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। अबरार का ये शो स्टार प्लस पर रिलीज होगा, जिसमें उनके साथ आफिया तायबाली मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited