रुपाली और श्रद्धा जैसे सितारों की छुट्टी करने TV पर लौट रहे हैं ये 9 धुरंधर, पलटकर रख देंगे TRP का गणित

TV Stars Ready To Make Comeback On Small Screen: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो छोटे पर्दे पर धाक जमाने के लिए वापिस लौट रहे हैं। इस लिस्ट में हर्षद चोपड़ा से लेकर अंकित गुप्ता तक का नाम शामिल है।

टीवी पर वापसी के लिए तैयार हैं ये 9 सितारे
01 / 10

टीवी पर वापसी के लिए तैयार हैं ये 9 सितारे

TV Stars Ready To Make Comeback On Small Screen: टीवी पर एक्टर्स का आना-जाना लगा ही रहता है। कभी शो खत्म होने या कहानी में बदलाव के कारण किसी सितारे को अपना शो छोड़ना पड़ता है तो वहीं नए शो के साथ स्टार्स धमाकेदार वापसी भी करते हैं। इसी तरह हर्षद चोपड़ा सहित टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो वापसी के लिए तैयार हैं। इस लिस्ट में अंकित गुप्ता तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर, जिनकी वापसी टीआरपी का खेल भी बदल सकती है।और पढ़ें

हर्षद चोपड़ा Harshad Chopda
02 / 10

हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' स्टार हर्षद चोपड़ा को लेकर कहा जा रहा है कि वह छोटे पर्दे पर वापसी कर सकते हैं। हालांकि वह डेली सोप में नहीं बल्कि 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आ सकते हैं।

दीपिका सिंह Deepika Singh
03 / 10

दीपिका सिंह (Deepika Singh)

दीपिका सिंह 'मंगल लक्ष्मी' में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह मंगल का किरदार अदा करेंगी। उनका ये शो आज ही शुरू होने वाला है।

अंकित गुप्ता Ankit Gupta
04 / 10

अंकित गुप्ता (Ankit Gupta)

अंकित गुप्ता को लेकर कहा जा रहा है कि वह टीवी पर जल्द ही वापसी कर सकते हैं। हालांकि उनका नया शो स्टार प्लस पर आएगा।

सीरत कपूर Seerat Kapoor
05 / 10

सीरत कपूर (Seerat Kapoor)

सीरत कपूर आखिरी बार 'इमली' में दिखाई दी थीं। वहीं अब उन्होंने 'रब से है दुआ' के जरिए धमाकेदार वापसी की है।

नमन शॉ Naman Shaw
06 / 10

नमन शॉ (Naman Shaw)

नमन शॉ ने कई टीवी शोज में हाथ आजमाया है। वहीं 'मंगल लक्ष्मी' के जरिए वह एक बार फिर से टीवी पर वापसी के लिए तैयार हैं। उनका शो 27 फरवरी को रिलीज होगा।

मदिराक्षी मुंडले Madirakshi Mundle
07 / 10

मदिराक्षी मुंडले (Madirakshi Mundle)

मदिराक्षी मुंडले ने 'सिया के राम' से लोगों का खूब दिल जीता था। एक्ट्रेस टीवी पर वापसी के लिए तैयार हैं और वह 'कयामत से कयामत तक' में नजर आएंगी।

धीरज धूपर Dheeraj Dhoopar
08 / 10

धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar)

'सौभाग्यवति भव: 2' के बाद धीरज धूपर ने एक बार फिर से छोटे पर्दे पर तूफानी वापसी की है। वह 'रब से है दुआ' में दिखाई देंगे।

येशा रुघानी Yesha Rughani
09 / 10

येशा रुघानी (Yesha Rughani)

येशा रुघनानी को आखिरी बार 'कभी कभी इत्तेफाक से' में देखा गया था। लेकिन उन्होंने भी सीरत और धीरज धूपर के साथ 'रब से है दुआ' से टीवी पर वापसी की है।

कंवर ढिल्लों Kanwar Dhillon
10 / 10

कंवर ढिल्लों (Kanwar Dhillon)

'पंड्या स्टोर' एक्टर कंवर ढिल्लों को शिवा के रूप में खूब पसंद किया गया था। एक्टर छोटे पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं और वह 'उड़ने की आशा' में नजर आएंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited