Heeramandi के ये 10 डायलॉग फूंक देंगे मुर्दे में भी जान, इंस्टाग्राम कैप्शन के लिए भी हैं परफेक्ट
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी की एक-एक चीज फैंस के दिल को भा रही है। इस सीरीज के डायलॉग भी अब फैंस की जुबान पर चढ़ गए हैं, आइए आपको बताते हैं हीरामंडी के 10 जबरदस्त डायलॉग जो आपका जोश जगा देंगे।
हीरामंडी के डायलॉग
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी का खुमार हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। फैंस इंस्टाग्राम पर जमकर रील बना रहे हैं। हीरामंडी के कुछ डायलॉग भी फैंस के बीच छाए हुए हैं ये फेमस डायलॉग फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं हीरामंडी के कुछ वायरल डायलॉग।
डायलॉग 1
यह ताजदार का डायलॉग है जब वह कहता है कि मोहब्बत और बगावत के बीच कोई लकीर नहीं होती और इश्क और इंकलाब के बीच कोई फर्क नहीं होता।
डायलॉग 2
मल्लिका जान जब फरदीन से कहती है कि ये शाही महल की पुरानी दिवारे हैं, इसे पार नहीं कर सकती। तब फरदीन कहती है कि पुरानी दीवारे पार नहीं की जाती, तोड़ दी जाती है।
डायलॉग 3
शराफत हमने छोड़ दी, मोहब्बत ने हमें छोड़ दिया। अब सिर्फ बगावत ही हमारी जिंदगी को मायने दिला सकती है। एक बार मुजरे वाली नहीं मुल्क वाली बनकर सोचिए।
डायलॉग 4
नवाब जोरावर अली खान जब जूता भी मारता है तो सोने का मारता है, मल्लिका जान।
डायलॉग 5
हम चाँद हैं जो दिखता तो है खिड़की से मगर किसी के बरामदे में नजर नहीं आता। यह मल्लिका जान का डायलॉग है।
डायलॉग 6
दर्द इतना है कमबख्त कि हकीम दवा की जगह मौत लिख दे। यह डायलॉग मल्लिका जान का है जब वह आलमेजब को जेल से रिहा कर के लाती है।
डायलॉग 7
ये मल्लिका जान का दामन है इतने से खून से इसकी प्यास नहीं बुझती।
डायलॉग 8
ये शाही महल है और यहाँ के खुदा हम है। यह मल्लिका जान का डायलॉग है वह अपनी बेटी से ये बात कहती है।
60 साल की नीता अंबानी का फैशन देख हाथ जोड़ लेती हैं बॉलीवुड हसीनाएं, गहने-कपड़ों की स्टाइल कीमत तो है दुनिया से परे.. दूसरे लुक ने हिला दिया 2024
मोम की तरह पिघल जाएगी कमर और जांघों पर जमा चर्बी, लोअर बॉडी शेप के लिए बेस्ट हैं ये 5 एक्सरसाइज
IQ Test: 648 की भीड़ में 678 ढूंढ़ने वाला कहलाएगा प्रकांड विद्वान, दम है तो खोजें
ऑस्ट्रेलिया दौरे को बीच में छोड़ स्वदेश लौटे ये तीन खिलाड़ी, जान लें कारण
विराट या सचिन महान कौन, शोएब अख्तर ने दिया जवाब
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited